मैट्रिक इंटर परीक्षा के 7 दिन में आयेगा रिजल्ट:-बिहारहारीफ, का. सं। कई साल से मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट प्रकाशन में बिहार विद्यालय परीक्षा सनिति देशभर में रिकॉर्ड बना रहा है। इसे कायम रखने के उद्देश्य से अभी से ही बीएसईबी ने काम शुरू कर दिया है। मैट्रिक के लिए नालंदा में 10 समेत सूबे में 265 तो इंटर के लिए नालंदा में सात समेत राज्यभर में 198 मूल्यांकन केन्द्र बनाये जाएंगे।
26 फरवरी से इंटर तो एक मार्च से मैट्रिक को कॉपी जांच शुरू
26 फरवरी से इंटर तो एक मार्च से मैट्रिक को कॉपी जांच शुरू होगी। डीएम की देख-रेख में कई अहम शतों के साथ केन्द्र निर्धारण के लिए सभी डीईओ को पत्र भेजा गया है। मुख्य भाषा विषयों को छोड़ शेष सब्जेक्ट्स की कॉपियों का मूल्यांकन 15 दिन में पूरा करने का आदेश दिया गया है। लेकिन, इंटर में मुख्य भाषा अंग्रेजी व हिन्दी की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगभग पांच दिनों का अतिरिक्त समय लग सकता है।
जबकि, मैट्रिक की भाषा विषयों का मूल्यांकन 15 दिन के अलावा तीन दिन अतिरिक्त समय लगने की संभावना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा खान ने बताया कि परीक्षा व कॉपी मूल्यांकन पूरी तरह पारदशा मझोल में होगा। किसी भी सूरत में इन कार्यों में शिशिलता व अनियमितता चर्दाश्त नहीं की जाएगी
केन्द्र चयन की शर्तें
वैसे शैक्षणिक संस्थानों को कॉपी जांच के लिए चयन किया जाना है जहा पहले से छह कम्प्यूटर स्थारित हो। ऐसे में शीघ्र रिजल्ट देने में आसानी होगी। जिला कम्प्यूटर सेंटर सोसाइटी के तहत हर जिले के एक स्कूल को कम से कम 50 कम्प्यूटर दिया जा चुका है। माध्यामिक स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना करने के लिए भी 10-10 कम्प्यूटर दिये गये है। इसके अलावा बीएसईबी ने भी हर जिले के स्कूल को एक-एक कम्प्यूटर उपलब्ध कराया है। दूसरे स्कूलों से कम्प्यूटर मंगाये जाने की स्थिति में दुलाई खर्च का वहन बीएसईबी करेगी।
किस जिले में कितने मूल्यांकन केन्द्र बनेंगे (इंटर- मैट्रिक)
पूर्णिया-46. अररिया-34. किशनगंज-2 व 3. कटिहार-4 व 5. मुंगेर-406, जमूई-305, लखीसराय-3 व 4, लेखपुरा-3 ব 3. खगड्या-24 5. बेगूसराय-6 8. भागलपुर-6 व 10, बांका-३ व 5. सहरसा-345. सुपौल-40 5, मधेपुरा-6 व 5, मुजफ्फरपुर-8 8. सीतामढ़ी-5 व 5, वेशणाली-8 10, वेस्ट चपार-56 ईस्ट च्यारुण-747, शिवहर-24 2, दरभंगा-8 12, मधुबनी-7 व 8. समस्तीपुर-8 व 10, घटना-11 व 16. 8. नालंदा-7 व 10, भोजपुर-5 व रोहतास-8 व 12, बक्सर-3 व 5, कैमूर-3 व 5, गया 10 व 12, नवादा-5 व 6. औरंगाबाद-648, जहानाबाद-3 व 4. अस्वल-33, सवरण-9 व 12, सीवान 6 व 10, गोपालगंज-547
किन्हें दें प्राथमिकता
वैसे राजकीय अथवा राजकीयकृत प्लस टू अथवा माध्यमिक स्कूलों को प्राथमिकता देने को कहा गया है, जहा में हैं। 100 से 200 परोक्षकों के बैठने कम और आवश्यक आधारभूत संस्चनाओं का होना बहुत जरूरी है। सुलभ रूप से पेन्जल की उपलब्धता के साथ ही पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय होने चाहिए। पिछले साल जिन स्कूली मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांब की गयी थी, सबसे पहले उन्ही केन्द्रों को अवसर देना होगा। शर्त यह कि वहां किसी प्रकार की गड़बड़ी अच्वा संरचनाओं का अभाव न हो।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- मॉडल पेपर स्कूल कॉलेज में ही मिलेगा
BSEB UPDATE
- जुता मोजा पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा – मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 12वीं तक का परीक्षा कैलेंडर जारी
- Bihar Board Matric Exam Routine 2024
- Bihar Board Inter Exam Routine 2024
- Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update
- बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- जल्दी देखें
- बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर तैयार
- स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी