24 लाख बच्चों का नाम कटा | लाखों बच्चे मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 से बाहर
BSEB UPDATE

24 लाख बच्चों का नाम कटा | लाखों बच्चे मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 से बाहर

24 लाख बच्चों का नाम कटा :-राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के वैसे विद्यार्थी जो दो सप्ताह से अधिक की छुट्टी पर हैं, उनका स्कूलों से नाम काटने का सिलसिला जारी है.

पिछले पांच माह में राज्यभर में कक्षा एक से 12वीं के कुल 23 लाख 89 हजार 673 बच्चों का नामांकन रद्द किया गया है. राज्य भर में करीब दो करोड़ विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. इसमें कक्षा एक से आठवीं तक के कुल 88,083 और 9वीं से 12वीं के 14,471 विद्यार्थियों का नाम काटा गया है. हालांकि इनमें से वैसे बच्चे जिनके अभिभावकों ने बांड भर कर स्कूल में जमा किया है उनका वापस से स्कूल में नाम जोड़ा गया है. नाम जुड़वाने वालों की संख्या कुल नामांकन रद्द किये गये बच्चों का 10 प्रतिशत से भी कम है. शिक्षकों को कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.

शिक्षा विभाग ने पटना जिले के 209 प्रधानाध्यापकों को स्कूल में किये गये खर्च का ब्योरा नहीं देने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रधानाध्यापकों से स्कूल में बनाये गये स्मार्ट क्लास के निर्माण और उसकी सुरक्षा पर किये गये खर्च की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही प्रधानाध्यापकों से पोशाक योजना वर्ष 2017-18 पर हुए खर्च की जानकारी भी मांगी गयी है.

जिला शिक्षा कार्यालय में प्रधानाध्यापकों को खर्च का हिसाब देने के लिए अलग से कोषांग गठित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि स्कूल में किये गये खर्च से संबंधित जमा करने वाले डॉक्यूमेंट पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर, मुहर, भुगतान से संबंधित बैंक खाते की छाया प्रति स्वयं सत्यापित होनी चाहिए. पत्र में कहा गया है खर्च की राशि का ब्योरा नहीं देने और सटीक डाटा नहीं शेयर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले बच्चों के लिए पिछले दिनों हुई सेंट अप परीक्षा का रिकॉर्ड जमा करने के बजाय स्कूलों ने ब्लैंक सीडी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दी। इससे जिले के सैकड़ों स्टूडेंट्स पर मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे। बोर्ड की ओर से जिले को इसकी जानकारी देने पर आनन फानन में स्कूलों से जवाब मांगा गया है। स्कूलों की ओर से सेंट अप परीक्षा में शामिल बच्चों से जुड़ी जानकारी सीडी के रूप में भेजी गई थी। सीडी में कोई भी जानकारी नहीं मिलने से विभाग की परेशानी बढ़ गई है। वहीं कई स्कूलों की ओर से भेजे गए सीडी में एरर दिखा रहा है।

इस कारण स्कूल से संबंधित छात्र छात्राओं की – जानकारी, उनके विषयवार अंक, उपस्थिति अनुपस्थिति का – ब्यौरा नहीं मिल सका है। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर इसमें सुधार कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश जारी किया गया है। सभी स्कूलों के एचएम को बोर्ड कार्यालय में सीडी और रिकॉर्ड के साथ पहुंचना है। इसके लिए डीईओ कार्यालय में उपस्थित नहीं होना है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगर संस्थान से फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थी शून्य हो तो भी सीडी के फॉर्मेट में शून्य अंकित करवा कर ही जमा करें। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा। साथ ही वे इस वर्ष होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

लगातार अनुपस्थित होने के कारण विद्यालय पंजी से हटाए गए छात्र – छात्राएं किसी भी परिस्थिति में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। ऐसे बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके इसके लिए सभी जिलों से 10 वीं और 12 वीं में नाम काटे गए बच्चों की संख्या और जानकारी मांगी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिलों से इसका आंकड़ा मांगा है। निदेशक ने कहा है कि ऐसे बच्चों की सूची विभाग के साथ साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी उपलब्ध कराई जाए।

कोडविद्यालय
51030हाई स्कूल जनाढ़
51083हाई स्कूल मोनैन
51059ओबीसी रेसीडेंशियल
कोडविद्यालय
51051हाई स्कूल छपरा मेघमठ
51416हाई स्कूल बरहद
51485हाई स्कूल अहियापुर
51498हाई स्कूल गिरिजास
51807उमवि लक्ष्मणा नगर
51822उमवि पानापुर
51830हाई स्कूल आदि
कोडविद्यालय
51899उमवि कल्याणपुर हरौना
51904उमवि नरियार
51903उमावि बांसघाट मोतीपुर
51906उमवि बरूराज पश्चिमी
51445उमावि धरहरवा
51451हाई स्कूल रघवा छपरा
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – परीक्षा केंद्र तैयार – एप से होगी जांच

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *