मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024-एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा के कारण शहर के ट्रैफिक पर करीब 1 लाख आबादी का बोझ बढ़ेगा। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन के पास कोई ट्रैफिक प्लान नहीं है। ऐसे में व्यस्त चौक चौराहों से लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास जाम लगने की पूरी संभावना है। ऐसे में परीक्षा के दिनों में अभ्यर्थी, अभिभावक से लेकर आम शहरी एकबार फिर जाम में फंसेंगे।
अभ्यर्थियों को जूता-मोजा पहनकर केंद्र के भीतर नहीं मिलेगा प्रवेश
एसडीओ पूर्वी ने केंद्रों पर विधि – व्यवस्था नियंत्रित रखने के लिए जारी अपने आदेश में इस बात को माना है कि केंद्रों के आसपास भीड़ एकत्रित होने से लेकर यातायात प्रभावित होने की पूरी संभावना है। बावजूद इसके जिले में परीक्षा के लिए कोई विशेष ट्रैफिक प्लान नहीं है। मामले को लेकर ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर ट्रैफिक प्लान के लिए नया कोई भी आदेश नहीं जारी हुआ है। पूर्व में निर्धारित हुए ट्रैफिक प्लान का पालन कराया जाएगा।
चौराहों पर लग गए ट्रैफिक लाइट, बावजूद लग रहा जाम
शहर के प्रमुख चौक – चौराहों पर ट्रैफिक लाइट चालू किया गया है। यहां 11 बजे से लेकर शाम तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगती है। अपना रूट छोड़कर दाहिनी ओर ओवरटेकिंग करते हुए पहले निकलने की होड़ में अक्सर चौराहों पर जाम लगता है। इस कारण गाड़ियां रेंगती हुई आगे बढ़ती है। परीक्षा के दिनों में कलमबाग चौक, हरिसभा चौक, टावर चौक, माड़ीपुर चौराहा, स्टेशन रोड, जूरन छपरा, गोबरसही एनएच, अखाड़ाघाट पूल समेत अन्य इलाकों में ट्रैफिक पर अधिक लोड होगा। ऐसे में परीक्षा के दिनों में इन रास्तों से होकर गुजरना राहगीरों से लेकर परीक्षार्थियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
सहूलियत: एडमिट कार्ड गुम हो गया या भूल से घर में छूट गया तो भी परीक्षा दे सकेंगे स्टूडेंट
इंटर परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा पहनकर केंद्र के भीतर एंट्री नहीं दी जाएगी। कड़ाके की ठंड में भी उन्हें चप्पल पहनकर ही आना होगा। लेकिन, बड़ी सहूलियत यह रहेगी कि यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र गुम हो जाएगा या भूल से घर पर छूट जाएगा तो भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाएगी। इसके लिए उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से पहचान कर रॉलशीट से सत्यापित किया जाएगा। साथ ही इसकी लिखित सूचना समिति को अनिवार्य रूप से देनी होगी।
दूसरी सहूलियत यह दी गई है
दूसरी सहूलियत यह दी गई है कि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में अगर त्रुटि है या गलत फोटो मुद्रित हो गया है तो भी उन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश मिल जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी का फिजिकल वेरीफिकेशन कराया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थी को अपने 6 प्रकार के डॉक्युमेंट्स में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। इसी से अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान होगा। इन दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित होनी जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और फोटोयुक्त बैंक पासबुक शामिल हैं। केंद्राधीक्षक अभ्यर्थी के फिजिकल वेरीफिकेशन कर संतुष्ट होने के बाद इसकी रिपोर्ट मोबाइल एप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी भेजेंगे।
10 सेट में पूछे जाएंगे सवाल, ओएमआर शीट जांचेंगे वीक्षक
सभी पालियों में कुल 10 सेट में प्रश्नपत्र होंगे। इसी अनुसार स्टूडेंट्स के बीच प्रश्नपत्र बंटेगा। यह कोड ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच और आई होगा। वीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र सेट कोड अनिवार्य रूप से लिखा है। वहीं, वीक्षक इसकी जांच भी करेंगे। केंद्रों पर प्रश्न पत्र खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगे रहेंगे। बाहर फ्लैक्स-पोस्टर भी चस्पा रहेगा। 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति है। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष भी रहेगा। इसके लिए डीपीओ स्थापना डॉ प्रफुल्ल मिश्र को वरीय प्रभारी बनाया गया है।
इंटर परीक्षा-2024
कुल परीक्षा केंद्र – | 66 |
कुल परीक्षार्थी- | 57972 |
आर्ट्स- | 35071 |
साइंस- | 19019 |
कॉमर्स – | 3767 |
जिले में चार केंद्र होंगे आदर्श, यहां परीक्षार्थी समेत वीक्षक भी महिलाएं
जिले में इंटर परीक्षा के लिए चार केंद्रों एमडीडीएम कॉलेज, राधाकृष्ण केडिया स्कूल, प्रभात तारा स्कूल और चिल्ड्रन पाराडाइज स्कूल अहियापुर को आदर्श केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक तक सभी महिलाएं होंगी। इन केंद्रों को फूलों से लेकर गुब्बारों से सजाया जाएगा, ताकि छात्राएं बेहतर माहौल में परीक्षा दे सकें। छात्राओं का स्वागत टॉफी या गुलाब के फूल से केंद्राधीक्षक करेंगी।
पहली पाली की समाप्ति व दूसरी की शुरुआत से पहले लोड ज्यादा, ट्रैफिक संभालना चुनौती
परीक्षार्थियों को जाम से बचने के लिए हर रोज परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा। ऐसे में उन्हें घर से और भी पहले निकलना होगा। परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद और दूसरी पाली की शुरुआत से पहले ही ट्रैफिक पर अधिक लोड होगा। ऐसे में करीब 12 से 2 बजे के बीच ट्रैफिक नियंत्रण करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले कुछ वर्षों की परीक्षा में जाम के कारण कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने वाली गाड़ी भी जाम में फंस गई। परीक्षार्थियों की तबियत बिगड़ने पर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाता है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक – मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
BSEB UPDATE
- जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा
- मैट्रिक इंटर 75% से कम उपस्थिति वालो को एडमिट कार्ड नही मिलेगा
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024- एडमिट कार्ड में गडबडी का होगा सुधार
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर लिस्ट जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 9 से 12वीं तक के मासिक परीक्षा का रिजल्ट करेगा जारी
- इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के लिए अब 13 जनवरी तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा एप से होगी सेंटर पर चेकिंग
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 – आधा घंटा पहले हो जाएगा प्रवेश बंद
- मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थीयों का डमि OMR Sheet जारी
- dmit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
- Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
- Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
- BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024