पुराना 4 वर्षीय बीएड बंद होगा- नया बीएड का पुरी जानकारी -यहाँ से पढ़े

By: arcarrierpoint

On: Tuesday, February 6, 2024 5:42 PM

पुराना 4 वर्षीय बीएड बंद होगा- नया बीएड का पुरी जानकारी -यहाँ से पढ़े
Google News
Follow Us

पुराना 4 वर्षीय बीएड बंद होगा- नया बीएड का पुरी जानकारी -:-सत्र 2025-26 से पुराना चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम बंद हो जाएगा और संस्थानों में नया कार्यक्रम (आईटीईपी) ही चलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के द्वारा चार वर्षीय बीएड एकीकृत (इंटीग्रेटेड) बीए-बीएड व बीएससी- बीएड कार्यक्रम के 2014 रेगुलेशन में संशोधन किया गया है। नया संशोधित 2024 रेगुलेशन तैयार कर लिया गया है। उक्त कार्यक्रम को सत्र 2025-26 से देश के सभी चार वर्षीय बीएड कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों-संस्थानों में लागू कर दिया जाएगा। एनसीटीई ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

जो संस्थान पहले से चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड और बीए बीएड कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, उनकी मान्यता अभी जारी रहेगी। फिलहाल 2025 से पहले तक उन्हें इस शर्त के अधीन छात्रों का नामांकन लेने की अनुमति दी जाएगी कि वे शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले संशोधित रेगुलेशन के अनुसार नए एकीकृत बीएड कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएंगे। पूर्व से चल रहा यानी पुराना चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम 2025-26 सत्र से पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा। पुराने चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम संचालित करने वाले किसी भी संस्थान (बीएड कॉलेज या संस्थान) को 2025-26 सत्र से नये दाखिले की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एनसीटीई ने इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) यानी नए चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम को लॉन्च किया है। फिलहाल इसे कुछ आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाया जा रहा है। 26 अक्टूबर 2021 को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। इस कोर्स को स्कूलों में नए कॅरिकुलम को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसके अंतर्गत शिक्षक जो आगे इस कोर्स को करके स्कूलों में पढ़ाने जाएंगे }

उन्हें फाउंडेशन, प्रीपरेटरी, मिडल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के अंतर्गत पढ़ाने की पूरी ही जानकारी रहेगी। शिक्षकों को उसके अनुसार ही पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बारहवीं के बाद जो भी शिक्षण में जाना चाहते हैं, वैसे छात्रों के लिए इसे विशेषकर तैयार किया गया है। इस कोर्स को करने पर उनका स्नातक के साथ ही बीएड कोर्स हो जाएगा और एक वर्ष की बचत भी होगी। 2030 के बाद यही कोसं सभी बीएड कोर्स चलाने वाले संस्थानों में भी चलेंगे, क्योंकि 2030 के बाद वही शिक्षक बहाल न होंगे जिन्होंने आईटीईपी (नया चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स) किया हुआ होगा। दो वर्षीय बीएड कोर्स भी चलेंगे लेकिन उनका उपयोग स्कूल शिक्षक बनने के लिए नहीं रह जाएगा। आगे की उच्च शिक्षा में उसका प्रयोग हो सकेगा।

स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 2030 से सिर्फ नया अपडेटेड चार वर्षीय एकीकृत (इंटीग्रेटेड) बीएड कार्यक्रम जैसे बीए-बीएड व बीएससी बीएड या बीकॉम-बीएड ही मान्य होगा। पूर्व से चल रहे चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम 2025-26 सत्र से पूरे देश में मान्य नहीं रहेंगे।

-नए 4 वर्षीय बीएड कार्यक्रम में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए स्कूली कॅरिकुलम के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया गया|

एनसीटीई के नयी अधिसूचना के अनुसार इसे शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी चार वर्षीय बीएड कोर्स चलाने वाले संस्थानों को लागू करना होगा। इस सत्र से अन्य कॉलेज भी जो चार वर्षीय बीएड कोर्स चलाना चाहते हैं, उन्हें भी इसी अपडेटेड कार्यक्रम की मान्यता है। लेनी होगी।

नहीं अभी दो वर्षीय

बीएड कोर्स को बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं है। दो वर्षीय बीएड कोर्स भी चलेंगे लेकिन स्कूली शिक्षक बनने के लिए चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम करना ही अनिवार्य होगा। ऐसा नई शिक्षा नीति में स्पष्ट प्रावधान किया गया है। दो वर्षीय बीएड कोर्स सिर्फ आगे उच्च शिक्षा (एकेडमिक जरूरत) जैसे एमए इन एजुकेशन और एमएड, फिर पीएचडी आदि करने में काम आएंगे।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE
, , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment