बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र:-माह मार्च, 2024 में 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचन|
09वीं ए एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाने
एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, अध्ययनरत् विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के अधिसूचना संख्या 09/विविध-62/2023-889, पटना, दिनांक 05.12.2023 द्वारा राज्य के माध्यमिक/उच्च विद्यालयों के 09वीं ए एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। मासिक / त्रैमासिक/वार्षिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। माह मार्च, 2024 के 09वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत् हैः-
9वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन
परीक्षा की तिथि/दिन | प्रथम पाली (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) | द्वितीय पाली अप० 02:00 बजे से अप० 04:45 बजे तक) |
16.03.2024 (शनिवार) | मातृभाषा | 111 – सामाजिक विज्ञान |
18.03.2024 (सोमवार) | 110-गणित | 113- अंग्रेजी (सामान्य) |
19.03.2024 (मंगलवार) | द्वितीय भारतीय भाषा | 112 – विज्ञान |
20.03.2024 (बुधवार) | ऐच्छिक विषय | ऐच्छिक विषय |
प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी।
दिनांक 15.03.2024 (शुक्रवार) को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय यथा-117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत (दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के द्वारा 125-संगीत विषय सहित) एवं द्वितीय पाली में व्यावसायिक ट्रेड 127-सुरक्षा (Security), 128-व्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), 131-ऑटोमोबाईल (Automobile), 132- इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई०टी० /आई0टीज० (IT/ITes) की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी।
नोटः- दोनों पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक (Spastic), दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा।
09वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना
09वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना
विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 09वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 09वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह मार्च, 2024 की वार्षिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।
वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों
सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने विद्यालय से वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 26.03.2024 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा परिणाम दिनांक 26.03.2024 तक तैयार करने के संबंध में
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि वे अपने जिला अवस्थित विद्यालय के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें वार्षिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 26.03.2024 तक तैयार करने के संबंध में निदेशित करेंगे। वार्षिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी विद्यालय की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से निलम्बित / रद्द वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक 9वीं वार्षिक परीक्षा 2024
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
इंटर में सबको मिल रहा है 10 अंक ग्रेस- कॉपी मूल्यांकन लगभग
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
- चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल भी- बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- इंटर परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों को जरूर पढ़ें
- जुता मोजा पहनकर जा सकेंगे मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थी
- ये नियम नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
BSEB UPDATE
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
Question kab aayega sir
Sir isbar 30 minutes pahle questions bhej dijiye ga piz 🙏