मानचित्र अध्ययन | समाजिक विज्ञान से गेस प्रश्न | कक्षा 10वीं भूगोल
[ 1 ] पर्वतीय छायाकरणा विधि में भू -आकतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) पूर्व-दक्षिण
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
Answer ⇒ C |
[ 2 ] उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यर विधि का विकास किसने किया था।
(A) गुटेनबर्ग
(B) लेहमान
(C) गिगर
(D) रिटर
Answer ⇒ B |
[ 3 ] तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन
Answer ⇒ A |
[ 4 ] स्तर रजन विधि के अंतर्गत मानिचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल
Answer ⇒ D |
[ 5 ] जब समोच्च रेखाएँ संकेंद्रीय वृत्ताकार हों जिनके बीच की समोच्च रेखा अधिक ऊँचाई प्रदर्शित करती हो तब इससे किस प्रकार की भू-आकृति का अनुमान लगाया जाता है ?
(A) पहाड़
(B) पठार
(C) मैदान
(D) झील
Answer ⇒ A |
[ 6 ] प्राकृतिक मानचित्र में मरुभूमि को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा
Answer ⇒ B |
[ 7 ] किस स्थलाकृति को प्रदर्शित करने के लिए कंटूर रेखाओं द्वारा गोल या चौकोर आकृति बनाई जाती है तथा उनके बीच में दूर तक खाली जगह छोड़ी जाती है ?
(A) पहाड़
(B) पठार
(C) जल-प्रपात
(D) नदीघाटी
Answer ⇒ B |
[ 8 ] उच्चावच प्रदर्शित करने के लिए हैश्यूर विधि का विकास किस विद्वान ने किया ?
(A) लेहमान
(B) गुटेन्वर्ग
(C) गिगनर
(D) हम्बोल्ट
Answer ⇒ A |
[ 9 ] स्तर-रंजन विधि के अंतर्गत नीले रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया –
(A) पहाड़
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जलीय भाग
Answer ⇒ D |
[ 10 ] पृथ्वी पर पाई जानेवाली भू-आकृतियों में इनमें से क्या नहीं होता है ?
(A) लम्बाई
(B) चौड़ाई
(C) मुटाई
(D) गहराई
Answer ⇒ D |
[ 11 ] हैश्यूर विधि में अधिक ढालुओं भाग कैसा दिखता है ?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) पीला
Answer ⇒ B |
[ 12 ] स्तर-रंजन विधि के अंतर्गत हल्के कत्थई रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है ?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) गुफा
Answer ⇒ A |
[ 13 ] स्तर-रंजन विधि के द्वारा बर्फीले क्षेत्र को किस रंग से दिखाया जाता।
(A) पीला
(B) सफेद
(C) नीला
(D) हरा
Answer ⇒ B |
[ 14 ] समुद्र की जल सतह सभी जगह कैसी होती है ?
(A) बराबर
(B) ऊपर-नीची
(C) कहीं ऊपर, कहीं नीची
(D) सभी गलत
Answer ⇒ A |
[ 15 ] BM किसे प्रदर्शित करता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) तल-चिह्न
(C) स्पॉट हाइट
(D) समोच्च रेखा
Answer ⇒ B |
[ 16 ] समोच्च रेखा द्वारा क्या प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) आकृति रेखाएँ
(B) उच्चावच प्रदर्शन
(C) जल चिह्न
(D) स्थानिक ऊँचाई
Answer ⇒ B |
[ 17 ] इनमें उच्चावच प्रदर्शन की सर्वोत्तम विधि कौन मानी जाती है ?
(A) पर्वतीय छाया
(B) हैश्यूर
(C) कंटूर या समोच्च रेखा
(D) स्तर रंजन
Answer ⇒ C |
[ 18 ] खड़ी ढाल को दिखाने समोच्च रेखाएँ में कहाँ बनायी जाती है ?
(A) पास-पास
(B) दूर-दूर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
[ 19 ] ऊपर-नीचे यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर बनाई जाती है तब इससे किस भू-आकृति का प्रदर्शन होता है ?
(A) तीव्र ढाल
(B) मंद ढाल
(C) सीढ़ीनुमा ढाल
(D) अवतल ढाल
Answer ⇒ B |
[ 20 ] पर्वतीय छायाकरण द्वारा उच्चावच प्रदर्शित करने के लिए भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
Answer ⇒ A |
[ 21 ] पर्वतीय देशों के उच्चावच को किस विधि द्वारा प्रभावशाली ढंग से दिखाया जाना अच्छा होता है ?
(A) तल-चिह्न
(B) स्थानिक ऊँचाई
(C) पर्वतीय छायाकरण
(D) हैश्यूर
Answer ⇒ C |
[ 22 ] जब भूमि की ढाल को छोटी-छोटी और सटी हुई रेखाओं से दिखाया जाता है तब उसे क्या कहा जाता है ?
(A) स्तर रंजन
(B) छाया लेखन
(C) हैश्यूर
(D) समोच्च रेखाएँ
Answer ⇒ C |
[ 23 ] आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती है ?
(A) पठार
(B) बाहुकूट
(C) ज्वालामुखी
(D) झील
Answer ⇒ B |
[ 24 ] छोटी, महीन एवं खडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ?
(A) स्तर रंजन
(B) पर्वतीय छायाकरण
(C) हैश्यूर
(D) तल चिह्न
Answer ⇒ C |
[ 25 ] छोटी मापनी के मानचित्रों में उच्चावच प्रदर्शन के लिए किस विधि का सहारा लेना उपयुक्त होता है ?
(A) स्तर रंजन
(B) हैश्यूर
(C) तल-चिह्न
(D) पर्वतीय छायाकरण
Answer ⇒ D |
[ 26 ] कौन विधि उच्चावच प्रदर्शन की विधि नहीं है ?
(A) हैश्यूर
(B) समोच्च रेखा
(C) अंक विधि
(D) रंग विधि
Answer ⇒ C |
[ 27 ] तल-चिह्न के संदर्भ में किसी स्थान की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) पहाड़
(C) बैच मार्क
(D) पठार
Answer⇒ A |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
भारत में राष्ट्रवाद | कक्षा 10वीं इतिहास | कक्षा 10वीं समाजिक विज्ञान गेस ऑब्जेक्टिव प्रश्न