बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें अपना नाम

By: arcarrierpoint

On: Friday, July 26, 2024 7:43 PM

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें अपना नाम
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें अपना नाम:-राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी होगी। मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन 30 जुलाई तक होगा। वहीं 30 जुलाई तक ही छात्र छात्राएं अपना विकल्प भी बदल सकते हैं। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) के माध्यम से https://www. ofssbihar.org पोर्टल के जरिए नामांकन ले सकते हैं। 11 बजे दिन में मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा।

छात्र-छात्राओं को अपने यूजर आईडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा। सेकेंड लिस्ट के अनुसार 30 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नामांकन लेना होगा। राज्य के 9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन होना है। बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिनका नाम द्वितीय मेधा सची में नहीं है, वे 26 से 30 दूसरी लिस्ट में प्लस टू स्कूलों के आवंटन से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। अगर कोई छात्र-छात्राएं उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूलों से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरे स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे छात्र-छात्राएं स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में नामांकन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है। अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।

इस संस्थान में नामांकन कराने के बाद ही वे तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन ले सकेंगे।जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें छात्र-छात्राएं नये प्लस टू या संकाय का चुनाव कर सकते हैं। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी लिस्ट में जगह मिलेगी।

  • (1) द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि- 26.07.2024
  • (ii) द्वितीय चयन सूची के अनुसार नामांकन की तिथि- दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक
  • (iii) संस्थान द्वारा OFSS Website www.ofssbihar.org में Login कर सीट अद्यतन (Update) किये जाने की अधिकतम तिथि दिनांक 31.07.2024 तक
  • (iv) विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात् Slide Up की प्रक्रिया के लिये ऑनलाईन आवेदन की तिथि दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक –
  • (v) जिस विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थानों में – नहीं होता है, उसके लिये नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की विस्तारित अवधि दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक
  • (vi) तृतीय सूची के प्रकाशन की सूचना बाद में दी जायेगी।
दूसरा मेरिट लिस्टCLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

ऑनलाइन पढाई ऐसे करें तभी ऑनलाइन पढाई से बन पाएंगे टॉपर

ADMISSION

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment