कार पर मिल रहा है भारी छुट | 10 लाख की कार मात्र 4 लाख में | यहाँ देखें सभी कारों का प्राइस

By: arcarrierpoint

On: Tuesday, October 8, 2024 7:36 PM

कार पर मिल रहा है भारी छुट | 10 लाख की कार मात्र 4 लाख में | यहाँ देखें सभी कारों का प्राइस
Google News
Follow Us

कार पर मिल रहा है भारी छुट | 10 लाख की कार मात्र 4 लाख में | यहाँ देखें सभी कारों का प्राइस:-त्योहारों के मौजूदा सीजन में कार कंपनियां अलग-अलग मॉडलों पर 10 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक डिस्काउंट और बेनिफिट दे रही हैं। कुछ मामलों में यह डिस्काउंट बीते माह से 680 फीसदी ज्यादा यानी 7.5 गुना है। इससे बिक्री तेजी से बढ़ने की संभावना है। पिछले साल त्योहारों में करीब साढ़े पांच लाख कारों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। इस साल ये रिकॉर्ड टूटने के आसार नजर आ रहे हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने डिस्काउंट आक्रामक बढ़ोतरी की है। कंपनी ने थार पर कुल बेनिफिट्स बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए तक कर दिया है। पिछले माह कंपनी इस मॉडल पर सिर्फ 20,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही थी। इसी तरह होंडा कार्स इंडिया ने अमेज पर बेनिफिट्स 96,000 रुपए से बढ़ाकर 1.12 लाख रुपए तक कर दिए हैं। सिटी पर भी कंपनी अब ग्राहकों को 1.14 लाख रुपए तक के फायदे दे रही है। पहले इस मॉडल पर 88,000 रुपए तक के ही बेनिफिट्स मिल रहे थे।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, सितंबर में कुल 2.75 लाख कारें बिकीं। यह पिछले साल सितंबर में बिकी 3.39 लाख कारों से 19% कम है। इसके चलते कार डीलरों के पास इन्वेंट्री 80-85 दिन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। करीब 79 हजार करोड़ रुपए की 7.9 लाख गाड़ियां डीलरों के पास पड़ी हैं। इन्हें बेचने के लिए आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। फाडा के प्रेसिडेंट मनीष सीएस विग्नेश्वर ने कहा, ‘सितंबर में कारों की बिक्री पर श्राद्ध, पितृपक्ष और भारी बारिश का असर देखा गया। अब ट्रेंड पलटेगा। बिक्री तेजी से बढ़ेगी।’

मॉडलडिस्काउंट
ऑल्टो के 10, एस-प्रेसो40,000
वैगन आर15,000-30,000
जिम्नी2.5 लाख रुपए तक
ग्रैंड आई 10 नियोज35,000
वेन्यू45,000
ट्यूसॉन, कोना ईवी2 लाख रुपए तक
स्कॉर्पियो1 लाख रुपए तक
थार1.5 लाख रुपए तक
एक्सयूवी 4003 लाख रुपए तक
अमेज1.12 लाख रुपए तक
सिटी1.14 लाख रुपए तक
ईवी-टियागो, नेक्सॉन, पंच3 लाख रुपए तक
सफारी, हैरियर, नेक्सॉन1.80 लाख रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव (मार्केटिंग एवं सेल्स) पार्थ बनर्जी ने कहा, ‘अगर हम अगस्त और सितंबर के आंकड़े देखें तो ग्रोथ साफ नजर आएगी। इन दो महीनों में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले ग्राहकों की पूछताछ 14% और बुकिंग 11% बढ़ी है।

वाहनों की रिटेल बिक्री में अब तक कुल मिलाकर 5 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी है।’ फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल नवरात्र शुरू होने से लेकर दिवाली तक सिर्फ 24 दिन में रिकॉर्ड 5,47,247 कारें बिकी थीं। कार डीलरों और ऑटोमोबाइल कंपनियों का कहना है कि इस साल त्योहारी सीजन में पिछले साल से भी ज्यादा गाड़ियां बिक सकती हैं। उनका कहना है कि नवरात्र के पहले दिन से ही पूछताछ और बुकिंग में उछाल साफ संकेत हैं।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

बिहार में भयंकर बाढ़ | बिहार कि शोक कोसी नदी इस साल भयानक प्रलय ला रही है

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment