बिहार बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 जारी – यहाँ से देखें आगामी परीक्षाओं की तिथि:-बिहार बोर्ड ने शनिवार को वर्ष 2025 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके तहत इंटर की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी. वर्ष 2025 में इंटर की वार्षिक परीक्षा में 12,89,601 और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होंगे.
मैट्रिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल
17 फरवरी
मातृभाषा (हिंदी, बंगाली, उर्दू, मैथिली)
18 फरवरी
गणित
19 फरवरी
द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, भोजपुरी,अरबी आदि)
20 फरवरी
सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी
विज्ञान
22 फरवरी
अंग्रेजी
24 फरवरी
वैकल्पिक विषय (उच्चगणित, अर्थशास्त्र आदि)
25 फरवरी
व्यावसायिक विषय
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का विषयवार शेड्यूल
तिथि
प्रथम पाली
द्वितीय पाली
1 फरवरी
जीव विज्ञान
इकोनॉमिक्स
4 फरवरी
गणित
पॉलिटिकल-फाउंडेशनल
5 फरवरी
भौतिकी
जियोग्रॉफी-बिजनेस
6फरवरी
अंग्रेजी
हिंदी
7फरवरी
रसायन विज्ञान
इंग्लिश
8 फरवरी
हिंदी हिस्ट्री
एग्रीकल्चर-वोकेशनल-1
10 फरवरी
भाषा विषय
साइकोलॉजी
11 फरवरी
म्यूजिक
होमसाइंस वोकेशनल-2
13 फरवरी
साइकोलॉजी-एकाउंटेंसी
वोकेशनल कोर्स
15 फरवरी
भाषा
कंप्यूटर साइंस
इंटर परीक्षा 2026 के लिए विशेष तिथियां
21 से 23 मार्च 2025: इंटर परीक्षा 2026 के लिए (11 वीं कक्षा) की विद्यालय स्तर पर आंतरिक परीक्षा.
1 से 15 जुलाई 2025 : इंटर परीक्षा 2027 के लिए ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरा जायेगा.
अगस्त-सितंबर 2025: इंटर परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा.
30 अक्तूबर से छह नवंबर 2025: इंटर परीक्षा 2026 की सेंटअप परीक्षा
10 दिसंबर 2025: इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए कार्यक्रम का प्रकाशन
मैट्रिक परीक्षा 2026 व 2027 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
मार्च 2025 के तृतीय सप्ताह: मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए विद्यालय स्तर आंतरिक परीक्षा.
1 से 14 मार्च 2025 : मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए कक्षा 9वीं में पंजीयन का आवेदन.
28 से 11 अगस्त 2025 : विद्यार्थियों को डमी त्रुटि सुधार का मौका
अगस्त-सितंबर 2025: मैट्रिक परीक्षा 2026 का मूल पंजीयन जारी किया जायेगा
पुराना 4 वर्षीय बीएड बंद होगा- नया बीएड का पुरी जानकारी -:-सत्र 2025-26 से पुराना चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम बंद हो जाएगा और संस्थानों में नया कार्यक्रम (आईटीईपी) ही चलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के द्वारा चार वर्षीय बीएड एकीकृत (इंटीग्रेटेड) बीए-बीएड व बीएससी- बीएड कार्यक्रम के 2014 रेगुलेशन में संशोधन किया गया […]