मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | विधार्थियो में हलचल | 1 घंटा पहले होगा सेंटर का गेट बंद

By: arcarrierpoint

On: Saturday, January 25, 2025 7:09 PM

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | विधार्थियो में हलचल | 1 घंटा पहले होगा सेंटर का गेट बंद
Google News
Follow Us

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | विधार्थियो में हलचल | 1 घंटा पहले होगा सेंटर का गेट बंद:-इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में नौ बजे तक ही केन्द्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इन दोनों परीक्षाओं में जूता- मोजा पहनकर आने पर पाबंदी रहेगी।

एक फरवरी से शुरू इंटर परीक्षा को लेकर शुक्रवार को वीसी के जरिए अधिकारियों को ये निर्देश दिये गये। मुख्य सचिव और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि परीक्षा से आधे घंटे पहले केन्द्राधीक्षक वीक्षकों की ड्यूटी लगा देंगे।

चहारदीवारी से कूदने और जबर्दस्ती प्रवेश पर परीक्षार्थियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अगर किसी परीक्षार्थी की कॉपी पर नाखून का इस्तेमाल हुआ तो उनकी वह परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

विभाग ने निर्देश दिया है कि एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की ड्यूटी लगाई जानी है। अपर सचिव ने निर्देश दिया है कि पहली पाली के लिए नौ बजे तक और दूसरी पाली के लिए 1.30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया तो केन्द्राधीक्षक व अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वीसी में अधिकारियों का निर्देश दिया गया कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा के सभी केन्द्राधीक्षक 24 घंटे के भीतर चहारदीवारी से संबंधित प्रमाणपत्र सौंप दें। परीक्षा केन्द्र भवन के चारों ओर दीवार के अतिरिक्त चहारदीवारी होने अथवा नहीं होने का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना है।

सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की जांच दो स्तर पर की जाएगी। पहले स्तर पर मुख्य गेट पर तलाशी ली जाएगी। इसके बाद परीक्ष हॉल में प्रवेश से पहले सघन जांच की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला केन्द्राधीक्षक एवं महिला वीक्षकों को लगाया जाना है। पुरुष वीक्षक सुरक्षित के तौर पर ड्यूटी में रहेंगे। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से करनी है।

  • कुल परीक्षार्थी: 57,613
  • कुल छात्रः 27,016
  • कुल छात्रा: 30,597
  • कुल केन्द्रः 74
  • छात्रों के केन्द्र : 26
  • छात्राओं के केन्द्र : 48
  • 101 फरवरी से 74 केंद्रों पर शुरू होगी इंटर की परीक्षा
  • आधा घंटा पहले वीक्षक ड्यूटी पर हो जाएंगे तैनात
  • कॉपी पर नाखून के इस्तेमाल पर परीक्षा हो जाएगी रद्द

2025 के संचालन के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुँचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने तथा ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई एवं कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने तथा परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने का आदेश राज्य के सभी जिलों को दिया गया है।

यदि कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से विलंब से पहुँचने के कारण चहारदीवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन तथा Criminal Trespass की श्रेणी में माना जायेगा। साथ ही यह कदाचाररहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा।

इस परिदृश्य में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद होने के बाद विलंब से आनेवाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदीवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो ऐसे मामले को Criminal Trespass मानते हुए संबंधित परीक्षार्थी को 02 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। साथ ही, उस परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश का समय परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व निर्धारित करने, तथा 2. परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने के संबंध में आवश्यक सूचना

2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 क्रमशः 01.02.2025 से 15.02.2025 तक एवं 17.02.2025 से 25.02.2025 तक राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी।

परीक्षार्थियों के लिए समिति द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका में स्पष्ट निदेश है कि “प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।”

सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए तथा ससमय अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के लिए निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर लें। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा।

अर्थात् इस परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के लिए प्रथम पाली में निर्धारित समय 09:30 बजे पूर्वाह से 01 घंटा पूर्व 08:30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 09:30 बजे पूर्वाह से आधा घंटा पूर्व 09:00 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।

इसी प्रकार द्वितीय पाली में निर्धारित समय 02:00 बजे अपराह्न से 01 घंटा पूर्व 01:00 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 02:00 बजे अपराह्न से आधा घंटा पूर्व 01:30 बजे अपराह्न में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।

परीक्षार्थी उपर्युक्त निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा विलम्ब से पहुँचने की स्थिति में उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी।

उनके अभिभावक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी / कर्मी से अनुरोध है कि उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना/कराना सुनिश्चित करेंगे|

WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आपके खाते में भेजा गया। एक क्लिक में देखें

BSEB Update

Scholarship

Result

, , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment