एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 13 का परीक्षा पैटर्न और कट ऑफ लिस्ट जारी- बस इतना जाएगा कट ऑफ:-स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से सिलेक्शन पोस्ट-13 के लिए के लिए फॉर्म फिलिंग शुरू कर दी गई है। इस साल 365 कैटेगरी के लिए 2423 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि पिछले बार 450 कैटेगरी के लिए फॉर्म फिलिंग आयोजित की गई थी। सिलेक्शन पोस्ट में करीब 15 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
एसएससी : 365 पदों के लिए निकाली 2423 वैकेंसीज, 24 जुलाई से परीक्षा
यह भी एसएससी की बड़ी परीक्षाओं में से एक है। परीक्षा के लिए दसवी, 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन करना होगा। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप-बी नॉन गेजेटेड ऑफिसर्स और ग्रुप-सी के नॉन टेक्निकल पदों के लिए एसएससी की यह रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है।
एसएससी ने पहली बार जारी किए टोल फ्री नंबर
इस परीक्षा के लिए पहली बार एसएससी ने टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। फॉर्म फिलिंग के समय उम्मीदवार किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर 1800 309 3063 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। फॉर्म फिलिंग 23 जून तक चलेगी। 28 से 30 जून तक उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन का अवसर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपए होगा।
सिलेक्शन पोस्ट
10वीं, 12वीं व यूजी कर चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
करीब 15 लाख उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल
एसएससी परीक्षा | सिलेक्शन पोस्ट |
आवेदन | 28 जून तक |
परीक्षा | 124 जुलाई से 4 अगस्त |
कुल पद | 2423 |
आवेदन शुल्क | 100 |
संभावित उम्मीदवार | 15 लाख |
पिछले साल इतने अभ्यर्थी किए गए थे शार्ट लिस्टेड
स्तर | कैंडिडेट्स |
10वीं | 15895 |
12वीं | 16162 |
यूजी | 29561 |
कुल | 61618 |
ये रही थी कट ऑफ
- 30% सामान्य
- 25% ओबीसी
- 20%आरक्षित
24 जुलाई से शुरू होकर चार अगस्त तक चलेगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन अलग-अलग दिनों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर चार अगस्त तक चलेगी। परीक्षा से कुछ पहले छात्रों के एडमिशन कार्ड उनकी शिफ्ट के अनुसार जारी कर दिए जाएंगे। यानी जिनकी परीक्षा शुरुआत में होगी, उनके एडमिट कार्ड पहले जारी किए जा सकते हैं।
सिलेबस अलग-अलग, मार्किंग सिस्टम एक जैसा
10वीं, 12वीं व ग्रेजुएशन स्तर का सिलेबस अलग-अलग होगा, लेकिन मार्किंग पैटर्न एक जैसा होगा। चार भागों से सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य अंग्रेजी, जागरुकता, गणित और जीके से संबंधित 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। जो कि कुल 200 नंबर के होंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी।
Important Link-
Apply Now | CLICK HERE |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी | जल्दी भरें फॉर्म फिर नहीं मिलेगा सरकारी नौकरी
बिहार में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास सबके लिए सरकारी नौकरी – यहाँ से करें आवेदन