SSC CGL Vacancy 2025 | सीजीएल परीक्षा की पूरी जानकारी – यहाँ से देखें:-कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार जुलाई है। फीस पेमेंट पांच जुलाई तक कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग : सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
आवेदन फॉर्म में नौ से 11 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं। टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। टियर-1 में सफल परीक्षार्थी टियर-2 में शामिल होंगे। टियर टू का आयोजन दिसंबर में होगा। कुल 14,582 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूट आधारित परीक्षा (सीबीई) के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा। रिजल्ट के बाद उपयोगकर्ता विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
14,582 पदों के लिए आवेदन 4 जुलाई तक, फीस पेमेंट 5 जुलाई तक, आवेदन फॉर्म में नौ से 11 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं
पंजीकृत उम्मीदवारों को टियर-1 और टियर-2 परीक्षा पास करना होगा। संभावित रूप से टियर-1 परीक्षा अगस्त में और टियर-2 परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। पद के आधार पर आयु सीमा 18-30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष, 18-32 वर्ष या 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि एक अगस्त 2025 होगी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसी तरह, शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकताएं भी पद के अनुसार अलग-अलग हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इन्फोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट, एनआईए सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टेटिस्टिकल अफसर पर भर्ती होगी। ग्रुप सी के पदों आडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पर भर्ती होगी।
100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे, निगेटिव मार्किंग भी
इस परीक्षा में चार विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। एक घंटा (1 घंटा 20 मिनट स्क्राइब वाले उम्मीदवारों के लिए) होती है। परीक्षा में 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी रहेगा। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न होंगे। हर सेक्शन से 25 प्रश्न होंगे जो अधिकतम 50 अंकों के होंगे। टियर-1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होता है, जोकि संभावित रूप से दिसंबर में आयोजित की जाएगी।
टियर-2 परीक्षा में दो पेपर होंगे। जो कि अलग-अलग शिफ्ट व दिन में होंगे। पेपर-1 सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य होता है और पेपर-2 सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कनिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी के पद पर चुनते हैं। टियर-2 परीक्षा में दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) होते हैं। पेपर- एक ही दिन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा। इसमें चार खंड होंगे। खंड एक से गणितीय क्षमताएं, तर्क और सामान्य बुद्धि, खंड टू से अंग्रेजी भाषा और समझ, सामान्य जागरूकता, खंड थी से कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण वहीं, चौथे खंड से डेटा एंट्री परीक्षण से पूछे जाएंगे।
Important Link-
SSC CGL Vacancy 2025 | Apply Now |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
सरकारी नौकरी का खुला पिटारा | अब सबको मिलेगा सरकारी नौकरी – मैट्रिक से ग्रेजुएट सबके लिए
Latest Jobs
- SSC CGL 2025 Online Form | एसएससी सीजिएल 2025 का फॉर्म- यहाँ से भरें
- SSC Stenographer C, D 2025 Online Form | एसएससी में स्टोनोग्राफर के पद पर बम्पर बहाली
- SSC Selection Post Phase 13 | एसएससी में निकली है बम्पर भर्ती जल्दी करें आवेदन
- भारतीय सेना में बनना चाहते हैं ऑफिसर तो जल्दी करें आवेदन
- BPSC Assistant Section Officer ASO | एएसओ पद पर बहाली – जल्दी करें आवेदन
- BPSC 71th Vacancy | 71वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए यहाँ से करें आवेदन
- बिहार प्रवर्तन दारोगा के पद पर निकली बहाली | Bihar Enforcement Sub-Inspector Online Form 2025
- UPSC CDS 2025 Online Form | सेना में बनना है अफसर तो जल्दी करें आवेदन
- UPSC NDA 2025 Online Form | NDA में निकली है बम्पर भर्ती | जल्दी करें आवेदन
- BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025 | प्रयोगशाला सहायक पद पर बम्पर बहाली