बिहार में बिजली फ्री | अब नहीं देना होगा बिजली बिल | बस ये काम करें:-खुशखबरी नीतीश ने कहा-3 वर्ष में घरेलू उपभोक्ताओं की छत पर सहमति से सोलर लगेगा|
जुलाई से 125 यूनिट बिजली फ्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसी जुलाई महीने से ही इसका पैसा नहीं देना होगा। इससे 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। अगले 3 वर्ष में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छत पर सोलर प्लेट लगेगा। अत्यंत गरीब परिवारों के लिए इस काम का खर्च सरकार उठाएगी।
उन्होंने कहा कि
हम लोग शुरू से ही सस्ती दर पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय किया कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से ही बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
हमने यह भी तय किया कि
अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सोलर प्लांट लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च बिहार सरकार करेगी। बाकी लोगों को भी सरकार उचित सहयोग करेगी।
इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा। राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सोलर एनर्जी उपलब्ध हो जाएगी।” ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद सर्कुलर जारी किया जाएगा।
जानिए… उन सवालों के जवाब जो आप जानना चाहते हैं?
सिर्फ प्री-पेड को मिलेगा या पोस्ट पेड को भी?
दोनों घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा|
जो सब्सिडी मिल रही है, वह जारी रहेगी या इसका क्या होगा?
हां जारी रहेगी। पहले से मिलने वाली सब्सिडी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा या व्यावसायिक को भी?
इसका लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।
किसान फीडर पर लागू होगा?
नहीं, इसका लाभ सिर्फ घरेलु उपभोक्ताओं को मिलेगा। किसी भी अन्य श्रेणी के उपभोक्ता को अभी इसमें शामिल नहीं किया गया है। 125 यूनिट का पैसा छोड़ कर बाकी पैसा लिया जाएगा क्या? -125 यूनिट फ्री है। इसके बाद होने वाली खपत का पैसा भुगतान करना होगा।
ऐसे समझें मुफ्त बिजली का गणित…
- राज्य सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री देगी।
- इसका मतलब करीब 4 यूनिट प्रतिदिन मुफ्त बिजली मिलेगी। एक व्यक्ति 60 वाट का 4 पंखा घर में 10 घंटे उपयोग करता है तो एक दिन में 2.4 यूनिट बिजली खपत होगी।
- इसी तरह 9 वाट का 4 बल्ब 10 घंटे उपयोग करने पर एक दिन में 0.4 यूनिट बिजली खपत होगी।
- इस हिसाब से कुल बिजली खपत 2.8 यूनिट होगी। इसके बाद 1.2 यूनिट बचने वाली बिजली घर में मोटर चलाने, टीवी व आयरन करने में प्रयोग कर सकता है।
एक नाम से एक से ज्यादा कनेक्शन तब…
- बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक एक परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी है। यदि एक ही व्यक्ति नाम पर दो बिजली कनेक्शन होगा तो बिजली कंपनी के द्वारा एक ही परिवार माना जाएगा। ऐसे में एक ही मीटर पर 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
- पटना शहर में रहने वाले परिवार का औसत बिजली खपत 468 यूनिट है। इसको मुफ्त कराने के लिए लोग एडिशनल कनेक्शन लेना शुरू करेंगे। इसको रोकने के लिए बिजली कंपनी के द्वारा रेगुलेशन बनाया जा रहा है।
पूरे राज्य में बढ़ेगा नया कनेक्शन का दबाव…
सरकार से मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए नया कनेक्शन अधिक संख्या में आने की संभावना है। लोगों के द्वारा अलग-अलग नाम से नया कनेक्शन के लिए आवेदन दिए जाने के बाद अचानक दबाव बढ़ेगा। इसको लेकर भी बिजली कंपनी तैयारी में जुटी है।”
राज्य के 1.82 करोड़ लोगों को फायदा : सम्राट
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा राज्य के 1.82 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इनमें जो 1.67 करोड़ परिवार 125 यूनिट से भी कम बिजली yt खर्च करते हैं। इस पहल से 3375 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा। पहले से सरकार बिजली दर को कम करने के लिए 15995 करोड़ रुपये अनुदान दे रही है। अब इस वित्तीय वर्ष में लगभग 19370 करोड़ रुपये अनुदान पर खर्च होंगे।
पीएम सूर्य घर योजना पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रहा केंद्र
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पीएम सूर्य घर योजना चलाई जा रही है। भारत सरकार द्वारा 50% का अनुदान दिया जा रहा है। 3 साल में सभी हाउसहोल्ड को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। जो इसका लाभ लेंगे, उनको अलग से अनुदान भी बिहार सरकार देगी। योजना के जरिए अगले 3 वर्षों में 10,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है।
कैबिनेट की मंजूरी • उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री
1.68 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा
बिहार सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है। शुक्रवार को कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल गई। यह लाभ राज्य के 90% यानी करीब 1.68 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। इनसे फिक्स चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। ये ऐसे उपभोक्ता हैं जो हर महीने 125 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। राज्य में कुल 1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं।
बाकि 18.66 लाख उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज और खपत के हिसाब से बिल देना होगा। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने इसकी जानकारी दी।
ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि
जुलाई में खर्च की गई बिजली का बिल अगस्त में नहीं देना होगा। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज किया है। उनको भी अगस्त में 125 यूनिट का पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा। मौके पर विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार क पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी राहुल कुमार उपस्थित थे।
अपार्टमेंट में अलग-अलग फ्लैट के हिसाब से कनेक्शन होते हैं। मकान में ज्यादातर लोगों का एक ही कनेक्शन है। मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद मकान वाले लोग भी फ्लैट के हिसाब से अलग-अलग कनेक्शन लेंगे।
प्रत्यय अमृत बोले-सोलर सिस्टम मुफ्त मिलेगा
विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहा कि
राज्य के 58.79 लाख कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं के घर की छतों पर 1.1 किलोवाट का सोलर सिस्टम सरकार लगाएगी। यह ग्रिड कनेक्टेड होगा। इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। बाकी घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लेट लगाने में छूट देने के लिए अलग से निर्देश जारी होगा। सोलर सिस्टम लगाने में तीन साल लगेंगे।
1 किलोवाट का सोलर लगाने पर 60 हजार रुपए खर्च होते हैं। केंद्र 30 हजार की सब्सिडी दे रही है। अब राज्य सरकार भी सब्सिडी देगी।
राज्य सरकार पर 19370 करोड़ रुपए का पड़ेगा सालाना भार : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने में सरकार पर इस साल लगभग 19370 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। पिछले दिनों लगभग 16000 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में दिए जा रहे थे। पीएम सूर्य घर योजना में 50% का अनुदान दिया जा रहा है।
एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग फ्लैट… तो क्या होगा
सवाल: एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग फ्लैट हैं। छूट मिलेगी?
एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग फ्लैट हैं तो भी छूट मिलेगी। मकान मालिक और किराएदार कनेक्शन ले सकता है। किरा, दार को किरायानामा के आधार पर कनेक्शन मिलता है।
सवाल: एक ही फ्लैट में दो कनेक्शन लिया जा सकता है क्या ?
एक फ्लैट में दो कनेक्शन नहीं हो सकता है। कारण, फ्लैट की वायरिंग एक है। ऐसे में दो कनेक्शन लेना अवैध होगा। बिजली कंपनी के द्वारा जारी नहीं किया जाता है।
आपका बिल कैसे बनेगा… समझिए इस उदाहरण से
सवाल : मैं पटना शहर में रहता हूं। 2 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। एक महीने में बिजली की खपत 325 यूनिट हुई है। कितना बिल आएगा|
जवाब : आपको प्रति किलोवाट 80 रुपए के हिसाब से 160 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य होगा। शेष 200 यूनिट का बिल देना होगा। इसमें पहली 100 यूनिट बिजली की राशि 4.12 रुपए के हिसाब से 412 रुपए होगी। शेष 100 यूनिट बिजली की राशि 5.52 रुपए के हिसाब से 552 रुपए होगी।
यानी आपको कुल 1124 रुपए का बिल भुगतान करना पड़ेगा।
सवाल : मैं ग्रामीण क्षेत्र में रहता हूं। 2 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। एक महीने में बिजली की खपत 325 यूनिट हुई। कितना बिल देना होगा।
खपत 325 यूनिट हुई। कितना बिल देना होगा। जवाब: आपको प्रति किलोवाट 40 रुपए के हिसाब से 80 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य होगा। शेष 200 यूनिट का बिल 2.45 रुपए की दर से 490 रुपए होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रेट का स्लैब शहरी क्षेत्रों के रेट का स्लैब अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 200 यूनिट एक ही स्लैब में आता है।
यानी आपको कुल 570 रुपए का बिल भुगतान करना पड़ेगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
किस्तों में आसान जिंदगी: जब छोटे-छोटे भुगतान बनाएं बड़े सपनों की सीढ़ी
BSEB Update
बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- 18-28 वर्ष के युवाओं को सरकार दे रही ₹4 हजार से ₹6 हजार की महिना
- कक्षा 01 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री बुक पेन कॉपी – जल्दी देखें
- बिहार के सरकारी स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव- जल्दी देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा शुरू | स्कूल के टाइम में हुआ बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का ऑनर हाजरी बनाने के लिए | स्कूल में आया टैबलेट
- बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन शुरू | एडमिशन फी और ये ये डॉक्यूमेंटस लेकर जाएं
- बिहार बोर्ड इंटर नामांकन प्रथम मेरिट लिस्ट 2025 – इस दिन होगा जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी – यहाँ से देखें अपना नाम
Latest Jobs
- बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन
- Bihar police CSBC driver constable form 2025 | बिहार पुलिस में ड्राइवर की बम्पर बहाली
- Railway SWR Apprentice 2025 Form | रेलवे में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और एयरपोर्ट लोडर पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास जल्दी करें आवेदन
- Railway ICF Apprentice 2026 Form | रेलवे में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Railway में मैट्रिक पास के लिए नौकरी | 15 से 24 साल के लिए सरकारी नौकरी | Railway BLW Apprentice 2025
- बिहार में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर स्नातक पास सबके लिए सरकारी नौकरी
- भारतीय रेलवे में बंपर भर्ती- 6008 टेक्निशियन पदों के लिए जल्द करें आवेदन
- IBPS PO MT XV 2025 | बैंक में बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
Scholarship
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | इस दिन से शुरू होगा आवेदन | आ गया नोटिफिकेशन
- इंटर और स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा ₹25000 और ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि
- बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स करने के फायदे | बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स कैसे करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | 75% हाजरी की अनिवार्यता खत्म | सबका पैसा आया
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹10 हजार के आवेदन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹25000 के लिए आवेदन शुरू
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | सबका पैसा आया | जल्दी देखें नया लिस्ट
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | कक्षा 1 से 12वीं का पैसा | यहाँ से देखें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | मिल रहा है ₹36 हजार की छात्रवृत्ति
Important
- वोटर कार्ड बनवाने के लिए अब ये ये डॉक्यूमेंटस लगेगा | आधार मान्य नहीं
- Pan card kaise banaye | घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाये?
- मैट्रिक इंटर के बाद विदेश में जाकर करें पढाई | यहाँ से भी कम फी में
- ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी | देखिए कौन कौन हथियारो ने मचाया तबाही
- 300 रूपया करें इनवेस्टमेंट और लाखों का फायदा | जल्दी करें
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन आज समाप्त – आवेदन प्रक्रिया में हुए प्रमुख बदलावों की जाँच करें
- घर बैठे बनवाये वोटर आइडी कार्ड | कुछ भी गलती हो सुधार कराये घर बैठे
- वार्षिक राशिफल | पूरे 2025 का राशिफल पढें | देखें 2025 में आपके साथ क्या होगा
- इस पुरे साल कब है शादी, गृहप्रवेश और जनेऊ का लगन – पूरा लिस्ट देखें