बिहार में बिजली फ्री | अब नहीं देना होगा बिजली बिल | बस ये काम करें
DAILY NEWS

बिहार में बिजली फ्री | अब नहीं देना होगा बिजली बिल | बस ये काम करें

बिहार में बिजली फ्री | अब नहीं देना होगा बिजली बिल | बस ये काम करें:-खुशखबरी नीतीश ने कहा-3 वर्ष में घरेलू उपभोक्ताओं की छत पर सहमति से सोलर लगेगा|

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसी जुलाई महीने से ही इसका पैसा नहीं देना होगा। इससे 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। अगले 3 वर्ष में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छत पर सोलर प्लेट लगेगा। अत्यंत गरीब परिवारों के लिए इस काम का खर्च सरकार उठाएगी।

हम लोग शुरू से ही सस्ती दर पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय किया कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से ही बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सोलर प्लांट लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च बिहार सरकार करेगी। बाकी लोगों को भी सरकार उचित सहयोग करेगी।

इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा। राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सोलर एनर्जी उपलब्ध हो जाएगी।” ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद सर्कुलर जारी किया जाएगा।

दोनों घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा|

हां जारी रहेगी। पहले से मिलने वाली सब्सिडी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसका लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।

नहीं, इसका लाभ सिर्फ घरेलु उपभोक्ताओं को मिलेगा। किसी भी अन्य श्रेणी के उपभोक्ता को अभी इसमें शामिल नहीं किया गया है। 125 यूनिट का पैसा छोड़ कर बाकी पैसा लिया जाएगा क्या? -125 यूनिट फ्री है। इसके बाद होने वाली खपत का पैसा भुगतान करना होगा।

  • राज्य सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री देगी।
  • इसका मतलब करीब 4 यूनिट प्रतिदिन मुफ्त बिजली मिलेगी। एक व्यक्ति 60 वाट का 4 पंखा घर में 10 घंटे उपयोग करता है तो एक दिन में 2.4 यूनिट बिजली खपत होगी।
  • इसी तरह 9 वाट का 4 बल्ब 10 घंटे उपयोग करने पर एक दिन में 0.4 यूनिट बिजली खपत होगी।
  • इस हिसाब से कुल बिजली खपत 2.8 यूनिट होगी। इसके बाद 1.2 यूनिट बचने वाली बिजली घर में मोटर चलाने, टीवी व आयरन करने में प्रयोग कर सकता है।
  • बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक एक परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी है। यदि एक ही व्यक्ति नाम पर दो बिजली कनेक्शन होगा तो बिजली कंपनी के द्वारा एक ही परिवार माना जाएगा। ऐसे में एक ही मीटर पर 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
  • पटना शहर में रहने वाले परिवार का औसत बिजली खपत 468 यूनिट है। इसको मुफ्त कराने के लिए लोग एडिशनल कनेक्शन लेना शुरू करेंगे। इसको रोकने के लिए बिजली कंपनी के द्वारा रेगुलेशन बनाया जा रहा है।

सरकार से मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए नया कनेक्शन अधिक संख्या में आने की संभावना है। लोगों के द्वारा अलग-अलग नाम से नया कनेक्शन के लिए आवेदन दिए जाने के बाद अचानक दबाव बढ़ेगा। इसको लेकर भी बिजली कंपनी तैयारी में जुटी है।”

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा राज्य के 1.82 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इनमें जो 1.67 करोड़ परिवार 125 यूनिट से भी कम बिजली yt खर्च करते हैं। इस पहल से 3375 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा। पहले से सरकार बिजली दर को कम करने के लिए 15995 करोड़ रुपये अनुदान दे रही है। अब इस वित्तीय वर्ष में लगभग 19370 करोड़ रुपये अनुदान पर खर्च होंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पीएम सूर्य घर योजना चलाई जा रही है। भारत सरकार द्वारा 50% का अनुदान दिया जा रहा है। 3 साल में सभी हाउसहोल्ड को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। जो इसका लाभ लेंगे, उनको अलग से अनुदान भी बिहार सरकार देगी। योजना के जरिए अगले 3 वर्षों में 10,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है।

बिहार सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है। शुक्रवार को कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल गई। यह लाभ राज्य के 90% यानी करीब 1.68 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। इनसे फिक्स चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। ये ऐसे उपभोक्ता हैं जो हर महीने 125 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। राज्य में कुल 1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं।

बाकि 18.66 लाख उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज और खपत के हिसाब से बिल देना होगा। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने इसकी जानकारी दी।

जुलाई में खर्च की गई बिजली का बिल अगस्त में नहीं देना होगा। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज किया है। उनको भी अगस्त में 125 यूनिट का पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा। मौके पर विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार क पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी राहुल कुमार उपस्थित थे।

अपार्टमेंट में अलग-अलग फ्लैट के हिसाब से कनेक्शन होते हैं। मकान में ज्यादातर लोगों का एक ही कनेक्शन है। मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद मकान वाले लोग भी फ्लैट के हिसाब से अलग-अलग कनेक्शन लेंगे।

राज्य के 58.79 लाख कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं के घर की छतों पर 1.1 किलोवाट का सोलर सिस्टम सरकार लगाएगी। यह ग्रिड कनेक्टेड होगा। इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। बाकी घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लेट लगाने में छूट देने के लिए अलग से निर्देश जारी होगा। सोलर सिस्टम लगाने में तीन साल लगेंगे।

1 किलोवाट का सोलर लगाने पर 60 हजार रुपए खर्च होते हैं। केंद्र 30 हजार की सब्सिडी दे रही है। अब राज्य सरकार भी सब्सिडी देगी।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने में सरकार पर इस साल लगभग 19370 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। पिछले दिनों लगभग 16000 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में दिए जा रहे थे। पीएम सूर्य घर योजना में 50% का अनुदान दिया जा रहा है।

एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग फ्लैट हैं तो भी छूट मिलेगी। मकान मालिक और किराएदार कनेक्शन ले सकता है। किरा, दार को किरायानामा के आधार पर कनेक्शन मिलता है।

एक फ्लैट में दो कनेक्शन नहीं हो सकता है। कारण, फ्लैट की वायरिंग एक है। ऐसे में दो कनेक्शन लेना अवैध होगा। बिजली कंपनी के द्वारा जारी नहीं किया जाता है।

सवाल : मैं पटना शहर में रहता हूं। 2 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। एक महीने में बिजली की खपत 325 यूनिट हुई है। कितना बिल आएगा|

जवाब : आपको प्रति किलोवाट 80 रुपए के हिसाब से 160 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य होगा। शेष 200 यूनिट का बिल देना होगा। इसमें पहली 100 यूनिट बिजली की राशि 4.12 रुपए के हिसाब से 412 रुपए होगी। शेष 100 यूनिट बिजली की राशि 5.52 रुपए के हिसाब से 552 रुपए होगी।

यानी आपको कुल 1124 रुपए का बिल भुगतान करना पड़ेगा।

सवाल : मैं ग्रामीण क्षेत्र में रहता हूं। 2 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। एक महीने में बिजली की खपत 325 यूनिट हुई। कितना बिल देना होगा।

खपत 325 यूनिट हुई। कितना बिल देना होगा। जवाब: आपको प्रति किलोवाट 40 रुपए के हिसाब से 80 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य होगा। शेष 200 यूनिट का बिल 2.45 रुपए की दर से 490 रुपए होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रेट का स्लैब शहरी क्षेत्रों के रेट का स्लैब अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 200 यूनिट एक ही स्लैब में आता है।

यानी आपको कुल 570 रुपए का बिल भुगतान करना पड़ेगा।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

किस्तों में आसान जिंदगी: जब छोटे-छोटे भुगतान बनाएं बड़े सपनों की सीढ़ी

BSEB Update

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी

Latest Jobs

Scholarship

Important

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *