मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है, वे 9 अगस्त तक सुधार करवा सकते हैं। बोर्ड ने यह अंतिम अवसर दिया है, जिसमें अब केवल तीन दिन शेष हैं।
डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार का अंतिम मौका नौ तक
नाम, जन्म तिथि, फोटो सहित अन्य विवरणों में की जा सकती है त्रुटि सुधार, छात्र तय समय में करे आवेदन
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग तथा विषय से संबंधित कोई त्रुटि है, तो छात्र-छात्राएं अपने संबंधित स्कूल याशिक्षण संस्थान में आवेदन देकर सुधार करा सकते हैं। सुधार की प्रक्रिया संस्थान स्तर पर ही पूरी की जाएगी।
बिहार बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध है डमी कार्ड
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मामूली वर्तनी त्रुटियों से लेकर विषय चयन तक की गलतियों को सुधारा जा सकता है। डमी पंजीयन कार्ड बिहार बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। छात्र अपने संस्थान से संपर्क कर कार्ड प्राप्त करें और उसमें दर्ज सभी जानकारियों की जांच करें।
इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन जारी
बोर्ड ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते ही आवश्यक सुधार कर लें। विलंब करने की स्थिति में परीक्षा फॉर्म भरते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले सभी दस्तावेज सही स्थिति में रहें, जिससे परीक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
स्पॉट नामांकनः सीट फुल बता नहीं लिया आवेदन
स्पॉट नामांकन के तहत ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए बीएसईबी ने पांच अगस्त तक शिक्षण संस्थानों में आवेदन जमा करने का मौका दिया था। लेकिन टिकारी के प्लस टू बालिका विद्यालय, टिकारी में मंगलवार को आवेदन जमा नहीं लिया गया। अभ्यर्थी को सीट फुल होने की बात कह कर लौटा दिया गया। नामांकन पोर्टल पर प्लस टू बालिका विद्यालय, टिकारी में सात सीट खाली दिख रहा था। इस बारे में प्राचार्य सुरेश यादव ने कहा कि खाली बची हुई सीटों पर चार अगस्त को नामांकन ले लिया गया है।
बीएसईबी के संयुक्त सचिव (ओएफएसएस) के पत्र के अनुसार, चार और पांच अगस्त को प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन सूची छह अगस्त को प्रकाशित करना है। चयन सूची को स्कूल के सूचना पट पर कम से कम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करना है। हालांकि प्लस टू बालिका विद्यालय, टिकारी में आवेदन ही जमा नहीं लिया गया। आवेदक सुप्रिया कुमारी को निराश होकर लौटना पड़ा। इस मामले मे बीईओ डॉ. अभय कुमार रमन ने कहा कि नियम के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया का संचालन किया जाना है। मामले की जांच की जाएगी।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड क्या होता है?
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड की ओर से जारी किया जाने वाला एक अस्थायी (Temporary) रजिस्ट्रेशन कार्ड है, जिसमें छात्र का पूरा विवरण दर्ज होता है, जैसे-
- नाम (Name)
- माता-पिता का नाम (Parents Name)
- जन्म तिथि (Date of Birth)
- फोटो और हस्ताक्षर (Photo & Signature)
- विषय/स्ट्रीम (Subject/Stream)
- स्कूल/कॉलेज का नाम और कोड
इसका उद्देश्य छात्रों को एक बार अपनी सारी जानकारी जाँचने का अवसर देना है। अगर कोई गलती हो, तो उसे अंतिम पंजीकरण कार्ड और प्रवेश पत्र बनने से पहले ठीक कर लिया जाए।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार क्यों जरूरी है?
अगर आपके रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई भी गलती रह जाती है, तो आगे चलकर आपको ये समस्याएँ हो सकती हैं-डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि जैसे यदि नाम, जन्मतिथि, विषय या फोटो में कोई त्रुटि है, तो प्रवेश पत्र गलत बना दिया जाएगा। परीक्षा में समस्या गलत जानकारी होने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने या परिणाम प्राप्त करने में समस्या हो सकती है। प्रमाणपत्र में त्रुटि मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त अंकतालिका और प्रमाण पत्र भी गलत विवरण के साथ जारी किए जाएँगे। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय रहते डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करा लें।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कैसे करें?
डमी कार्ड में पाई गई गलतियों को चिह्नित करके अपने स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य को दें। स्कूल/कॉलेज इसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करेंगे। यह सुधार निर्धारित समय सीमा के भीतर करना अनिवार्य है।
Dummy Registration Card डाउनलोड करने का तरीका
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com (मैट्रिक)
या seniorsecondary.biharboardonline.com (इंटर) पर जाएँ। - Dummy Registration Card 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें।
- अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें और सभी डिटेल्स चेक करें।
Dummy Registration Card 2026 Download Link-
अगर आप चाहते हैं की सबसे आसान तरीके से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें तो इस लिंक पर क्लिक करें-
12th Dummy Registration Card | Download |
10th Dummy Registration Card | Download |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | सबका पैसा आया | जल्दी देखें नया लिस्ट