Class 10th Biology जनन
Uncategorized

जीव जनन कैसे करते है Class 10th Biology Objective

जीव जनन कैसे करते है Class 10th Biology Chapter -3 {Class 10th Biology Objective}

जीव जनन कैसे करते है || Class 10th Biology Objective || Class 10th Science

1. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?

(a) पत्तियों द्वारा

(b) फूलों द्वारा

(c) तना द्वारा

(d) कोई नहीं 

ANS- (b) फूलों द्वारा

2. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है-

(a) अण्डाशय

(b) गर्भाशय

(C) शुक्रवाहिका

(d) डिम्बवाहिनी

ANS- (C) शुक्रवाहिका

3. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते है- 

(a) किण्वन

(b) बौनापन

(c) मधुमेह

(d) कोई नहीं

ANS(d) कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन, एकलिंगी पादप का उदाहरण है?

(a) सरसों

(b) गुड़हल

(c) पपीता

(d) मटर

ANS- (c) पपीता

5. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है?

(a) अमीबा

(b) यीस्ट

(c) मलेरिया

(d) पैरामीशियम

ANS- (b) यीस्ट

6. फूलों में नर प्रजनन अंग होता है-

(a) पुंकेसर

(b) अडंप

(c) वर्तिकान

(d) वर्तिका

ANS- (a) पुंकेसर

7. द्विखण्डन होता है-

(a) अमीबा

(b) पैरामिशियम

(c) लीशमैनिया में

(d) कोई नहीं

ANS- (a) अमीबा

8. निम्न में से किस जीव में बहु-विखंडन होता है?

(a) अमीबा

(b) हाइड्रा

(c) मलेरिया परजीवी

(d) यीस्ट

ANS- (c) मलेरिया परजीवी

9. ब्रायोफाइलम के कौन-से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है-

(a) पत्तियाँ

(b) जड़

(c) तना

(d) फूल

ANS(a) पत्तियाँ

10. मानव-मादा में निषेचन होता है-

(a) गर्भाशय में

(b) अंडाशय में

(c) योनि में

(d) फैलोपियन नलिका में

ANS- (d) फैलोपियन नलिका में





11. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है-

(a) पोदीने में

(b) हल्दी में

(c) अदरक में

(d) सभी में

ANS- (d) सभी में

12. खंडन द्वारा जनन होता है-

(a) मेंढक में

(b) टिड्डे में

(c) सितारा मछली में

(d) कौए में

ANS- (c) सितारा मछली में

13. कायिक प्रवर्धन सम्भव है-

(a) जड़ द्वारा

(b) तना द्वारा

(c) पत्ती द्वारा

(d) उपरोक्त सभी द्वारा

ANS- (d) उपरोक्त सभी द्वारा

14.तने पर अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती –

(a) पोदीने में

(b) आलू में

(c) ब्रायोफिलम में

(d) सभी में

ANS- (b) आलू में

15. मुकुलन द्वारा अलैगिक जनन होता है-

(a) हाइड्रा में

(b) मटर में

(c) शैवाल में

(d) प्लाज्मोडियम में

ANS(a) हाइड्रा में

16. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

(a) अमीबा में

(b) यीष्ट में

(c) प्लाज्मोडियम में

(d) लेस्मानिया में

ANS- (b) यीष्ट में

17. निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?

(a) अंडाशय

(b) गर्भाशय

(C) शुक्र वाहिका

(d) डिम्ब वाहिनी

ANS(C) शुक्र वाहिका

18. परागकाश में होते है-

(a) बाह्य दल

(b) अंडाशय

(c) अंडप

(d) परागकण

ANS(d) परागकण

19. गतिशील जनन कोशिका को नर युग्मक तथा जिस जनन कोशिका मेंभोजन का भण्डार संचित होता है। उसे क्या कहते हैं?

(a) जननांग

(b) उभयलिंगी

(c) परागकण

(d) मादा युग्मक

ANS- (d) मादा युग्मक



20. एड्स रोग का प्रमुख कारण है-

(a) असुरक्षित यौन सर्पक

(b) खून की कमी

(c) विटामिन की कमी

(d) पोषण की कमी

ANS- (a) असुरक्षित यौन सर्पक

21. पंखुड़ियों का रंग अधिकतर-

(a) पीला होता है

(b) हरा होता है

(c) लाल होता है

(d) सफेद होता है

ANS(b) हरा होता है

22. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(a) पुंकेसर

(b) स्त्रीकेसर

(c) अंडाशय

(d) बीज 

ANS- (c) अंडाशय

23.  भ्रूण के जिस भाग से तना, पत्तियाँ बनती हैं, उसे-

(a) मूलांकुर कहते हैं

(b) प्रांकुर कहते हैं

(c) प्ररोह तंत्र कहते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

ANS(b) प्रांकुर कहते हैं

24. एकल जीवों में प्रजनन की विधि है-

(a) खंडन

(b) विखंडन

(c) बीजाणु समासंघ

(d) ये सभी

ANS- (d) ये सभी

25. लैंगिक जनन में आवश्यकता होती है-

(a) केवल नर जननांग

(b) केवल स्त्री जननांग

(C) नर एवं स्त्री जननांग दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (C) नर एवं स्त्री जननांग दोनों

26, पुंकेसर पुष्प का कौन-सा जननांग है ?

(a) नर

(b) स्त्री

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

ANS(a) नर

27. पुरुषां में यौवनारंभ के लक्षण हैं-

(a) दाढ़ी एवं मूंछ का उगना

(b) कंठ का फूटना

(c) मांसपेशियों में उभार आना .

(d) ये सभी

ANS(d) ये सभी

28. स्त्रियों में यौवनारंभ के लक्षण हैं-

(a) स्तनों की वृद्धि

(b) नितम्बों का उभरना

(c) रजोधर्म का प्रारंभ

(d) ये सभी

ANS(d) ये सभी

29. मनुष्यों में नरजननांग निम्नलिखित में से कौन है

(a) वृषण

(b) शुक्रवाहिका

(c) मूत्रमार्ग

(d) ये सभी

ANS- (d) ये सभी

30. शुक्राणुओं का मोचन कहाँ होता है- 

(a) अधिवृषण

(b) शुक्रवाहिका

(c) वृषण

(d) शुक्राशय

ANS(b) शुक्रवाहिका



31. स्त्रियों में अंडाशय की संख्या कितनी हाती-

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

ANS- (b) 2

32. मनुष्य में निषेचन के फलस्वरूप बनता है ?

(a) भ्रूण 

(b) बीजाणु 

(c) युग्मनज 

(d) कोई नही 

ANS- (c) युग्मनज 

33. वृषण में बने शुक्राणु संचित होते हैं-

(a) शुक्राशय में

(b) अधिवृषण में

(c) शुक्रवाहिका में

(d) मूत्रमार्ग में

ANS(b) अधिवृषण में

34. वैसे परिवर्तन जो जीवों के नियंत्रण से बाहर होते हैं, कहलाते हैं-

(a) टकराना

(b) क्षमता

(c) निकेत

(d) परिवर्तन

ANS- (c) निकेत

35. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है :

(a) पपीता

(b) सरसों

(c) उड़हुल

(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (a) पपीता

36. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?

(a) 12

(b) 18

(c) 24

(d) 30

ANS- (a) 12

37. शुक्राणु का निर्माण होता है :

(a) वृषण में

(b) गर्भाशय में

(c) अंडाशय में

(d) इनमें सभी में

ANS(a) वृषण में

38. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है :-

(a) पुरुष में

(b) स्त्री में

(c) पुरुष और स्त्री दोनों में

(d) किसी में नहीं

ANS(b) स्त्री में

39. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) कायिक प्रवर्धन

(b) बीजाणु समासंघ

(c)  मुकुलन

(d) विखंडन

ANS- (c)  मुकुलन

40. पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है?

(a) बाह्यदल

(b) पंखुड़ी

(c) पुंकेसर

(d) स्त्रीकेसर

ANS(c) पुंकेसर





41. गन्ना, गुलाब एवं अंगूर के कृषि में किस जनन विधि का उपयोग किया जाता है?

(a) मुकुलन विधि का

(b) कायिक विधि का

(c) खण्डन विधि का

(d) विखण्डन विधि का

ANS- (b) कायिक विधि का

42. मादा जनन तंत्र में दोनों अण्डवाहिकाएं संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना का निर्माण करता है, जिसे कहते है :

(a) ग्रीवा

(b) योनि

(c) गर्भाशय

(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (c) गर्भाशय

43. माँ के रूधिर से पोषण मिलता है:

(a) भ्रूण को

(b) गर्भाशय को

(c) ग्रीवा को

(d) शुक्राणु को

ANS- (c) ग्रीवा को

44. मानव मादा में गर्भकाल का समय होता है?

(a) 9 माह

(b) 10 माह

(c) 12 माह

(d) 8 माह

ANS- (a) 9 माह

45. ऋतुस्राव या रजोधर्म का समय होता है:

(a) 2 से 8 दिन

(b) 3 से 9 दिन

(c) 4 से 10 दिन

(d) 5 से 11 दिन

ANS(a) 2 से 8 दिन

46. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है ?

(a) बीज

(b) भ्रूण

(c) खून का थक्का

(d) इनमें सभी

ANS- (b) भ्रूण

47. वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीव अपने जैसी संतानों की उत्पत्ति करते है,कहलाता है:

(a) जनन

(b) डायाफ्राम

(c) निषेचन

(d) भ्रूण

ANS- (a) जनन

48. जनन कितने प्रकार से होता है :

(a) दो 

(b) तीन

(c) चार

(d) एक

ANS(a) दो 

49. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है?

(a) विखंडन

(b) मुकुलन

(c) बीजाणुजनन

(d) इनमें सभी

ANS- (d) इनमें सभी

50. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?

(a) मुकुलन में

(b) विखंडन में

(c) अपखंडन में

(d) बीजाणुजनन में

ANS- (a) मुकुलन में




1. प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तननियंत्रण एवं समन्वय
2. मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसारClass 10th Biology Objective
3. विधुतनियंत्रण एवं समन्वय
4. विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव Class 10th Biology Objective
5. उर्जा के स्रोतClass 10th Biology Objective

Class 10th Biology Objective BSEB LATEST UPDATE  – Click Here 

जीव जनन कैसे करते है Class 10th Biology Objective

2 Replies to “जीव जनन कैसे करते है Class 10th Biology Objective

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *