बिहार विश्वविद्यालय में पीजी का परीक्षा फॉर्म भराना शुरू- यहाँ से भरें

By: arcarrierpoint

On: Sunday, December 21, 2025 7:20 PM

बिहार विश्वविद्यालय में पीजी का परीक्षा फॉर्म भराना शुरू- यहाँ से भरें
Google News
Follow Us

बिहार विश्वविद्यालय में पीजी का परीक्षा फॉर्म भराना शुरू- यहाँ से भरें:- बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे स्नातकोत्तर (PG) सत्र के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिहार विश्वविद्यालयों में PG परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है। जिन छात्रों को इस वर्ष PG सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।

यह सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई है, जिसमें फॉर्म भरने की तिथि, आवश्यक दस्तावेज, शुल्क और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल हैं।

बीआरएबीयू ने स्नातक 25-29 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अधिसूचना दी है. 22 दिसंबर से छह जनवरी तक फॉर्म भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने प्राचार्यों से कहा है कि आठ जनवरी की शाम चार बजे तक यूएमआइएस पोर्टल पर सभी का फॉर्म अपडेट करवा दें. इसके बाद नौ जनवरी तक एडमिट – कार्ड सेक्शन में परीक्षा शुल्क जमा करने का रिकॉर्ड व छात्र-छात्राओं की सूची दे दें.

बिहार विश्वविद्यालय के संशोधित परीक्षा कैलेंडर में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 27 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ कारणों से परीक्षा दिसंबर में शुरू नहीं हो सकेगी. जनवरी के दूसरे पखवारे में परीक्षा कराने की योजना है. कॉलेजों को 25 29 में नामांकित छात्र-छात्राओं का विषय पोर्टल पर अपडेट करने के लिए य 19 दिसंबर तक का समय दिया गया था. इससे पहले सीआइए यानी कॉलेज स्तर पर इंटरनल परीक्षा करायी जा चुकी है.

अब सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा होनी है. परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्यों को कहा है कि सीआइए का अंक तैयार रखें. परीक्षा विभाग से इसके लिए लिंक या इ-मेल उपलब्ध कराया जायेगा, उसी पर सीआइए का अंक देना है.

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 के फोर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 23 दिसंबर से छह जनवरी तक कॉलेजों में होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को इसका निर्देश जारी किया है. संगीत को छोड़कर अन्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षा कॉलेजों में ही ली जायेगी.

संबंधित विषय के एक इंटरनल की निगरानी में परीक्षा होगी. वहीं नजदीकी कॉलेज से एक एक्सटर्नल की नियुक्ति करके परीक्षा करायेंगे. उनका अनुमोदन विश्वविद्यालय स्तर से किया जायेगा. वहीं, आठ जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा का अंक परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना है.

राज्य के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा विभाग का मानना है कि स्किलिंग हब के माध्यम से छात्रों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, आरएंडडी सेंटर से शोध एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, जबकि इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त करेंगे। इससे न केवल उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।

उच्च शिक्षा के निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (पटना), नालंदा खुला विश्वविद्यालय (राजगीर), अणुग्रह नारायण सिंह सामाजिक अध्ययन संस्थान (पटना), ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (पटना) और चंद्रगुप्त प्रबंधन एवं मैनेजमेंट संस्थान (पटना) से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश है।

भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उच्च शिक्षा सचिव सम्मेलन के दौरान एनईपी के तहत स्किलिंग हब, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर और इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना एवं संचालन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई थी। सम्मेलन में यह अपेक्षा जताई गई कि राज्यों द्वारा इन महत्वपूर्ण पहलों की प्रगति रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाए।

उच्च शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने संस्थानों में एनईपी के अंतर्गत किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराएं। इसमें विशेष रूप से तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है-स्किलिंग हब की स्थिति, आरएंडडी सेंटर की स्थापना एवं कार्यप्रगति तथा इनक्यूबेशन सेंटर के संचालन से संबंधित विवरण।

जिन विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में इन योजनाओं के अंतर्गत कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, वे वर्तमान स्थिति के साथ अब तक की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दें। वहीं जिन संस्थानों में अभी तक इन क्षेत्रों में कोई ठोस पहल नहीं हुई है, उनसे प्रस्तावित कार्य-योजना (एक्शन प्लान) प्रस्तुत करने को कहा गया है, ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके।

पत्र के अंत में निदेशक, उच्च शिक्षा ने सभी संबंधित संस्थानों से समयबद्ध तरीके से सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि राज्य स्तर पर संकलित रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा सके और बिहार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।

  • PG परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
  • सभी संबद्ध कॉलेजों के छात्रों पर लागू
  • अंतिम तिथि के बाद लेट फाइन लग सकता है
  • बिना फॉर्म भरे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं
  • कॉलेज स्तर पर सत्यापन अनिवार्य

निम्नलिखित छात्र PG परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र हैं:

  • PG प्रथम सेमेस्टर के छात्र
  • PG द्वितीय सेमेस्टर के छात्र
  • प्रमोटेड / पूर्व में अनुपस्थित छात्र
  • रेगुलर और पूर्ववर्ती (Ex-Student)

जिन छात्रों का नामांकन विश्वविद्यालय में वैध है, वही छात्र फॉर्म भर सकते हैं।

तिथि विश्वविद्यालय के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

अपने संबंधित विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

होमपेज पर “PG Exam Form / Examination” सेक्शन पर क्लिक करें।

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • रोल नंबर / यूज़र ID
  • पासवर्ड
  • व्यक्तिगत जानकारी
  • विषय / सेमेस्टर चयन
  • परीक्षा केंद्र (यदि विकल्प हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • एडमिट कार्ड / रजिस्ट्रेशन स्लिप
  • Debit Card
  • Credit Card
  • Net Banking

फॉर्म सबमिट कर उसकी हार्ड कॉपी प्रिंट निकाल लें।

  • PG रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पिछली सेमेस्टर की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल ID

PG परीक्षा फॉर्म भरने के बाद छात्रों को:

  • फॉर्म की हार्ड कॉपी
  • शुल्क रसीद
  • दस्तावेज

अपने कॉलेज में जमा करने होंगे।
कॉलेज द्वारा सत्यापन के बाद ही फॉर्म मान्य माना जाएगा।

  • परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं
  • रिजल्ट जारी नहीं होगा
  • एक सेमेस्टर का नुकसान

इसलिए सभी छात्र समय रहते फॉर्म अवश्य भरें।

  • अंतिम तिथि का इंतजार न करें
  • फॉर्म भरने के बाद प्रिंट सुरक्षित रखें
  • कॉलेज से संपर्क बनाए रखें
  • अफवाहों पर ध्यान न दें

बिहार विश्वविद्यालयों में PG परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में सभी पात्र छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर फॉर्म भरें और किसी भी तरह की गलती से बचें। यह परीक्षा आपके शैक्षणिक भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

पर्स में रखें ये चिजें- नहीं होगा पैसों की कमी मकर संक्रांति क्यूँ मनाया जाता है घोड़ा क्यों नहीं बैठ पाता? घोड़ा खड़े खड़े क्यों सोता है शनि है भारी तो आज से करें ये उपाय दही हल्दी चेहरा पर लगाने के चमत्कारी फायदे