Bihar board class 11th Admission 2025 | 11th Admission online form 2025:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सत्र 2025-2027 में 12वीं (इंटर) स्कूलों में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 24 अप्रैल को बोर्ड के द्वारा पोर्टल खोल दिया जाएगा।
इंटर में नामांकन के लिए 24 से ऑनलाइन आवेदन, 17.50 लाख सीटों पर होगा दाखिला
मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10,006 स्कूलों स्कूलों में 17.50 लाख सीटों पर नामांकन के लिए बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से सेंट्रलाइज्ड नामांकन लिया जाएगा और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
दस हजार स्कूलों में एडमिशन के लिए 3 मई तक भरे जाएंगे फॉर्म
इस मेरिट लिस्ट पर जाकर संबंधित स्कूलों में छात्र या छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट से कॉमन प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या होगी प्रक्रिया, नामांकन के लिए क्या होगा जरूरी
सामान्य आवेदन प्रपत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति की वेबसाइट पर 24 अप्रैल पूर्वाह्न 11 बजे से उपलब्ध रहेगा। सामान्य सूची पत्र (सीपी) में विस्तृत जानकारी है जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ने से इंटर कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी है। किसी भी स्थिति में नामांकन ऑफलाइन नहीं लिया जाएगा। एक मोबाइल नंबर एवं एक ई-मेल आईडी का उपयोग एक ऑनलाइन आवेदन के लिए किया जाएगा।
दूसरे बोर्ड के छात्र भी ले सकते हैं नामांकन
दूसरे बोर्ड के छात्र भी नामांकन ले सकते हैं। ऐसे छात्र अपने अंक विवरणी को पहले से तैयार कर अपने पास रखें। स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आदि को तैयार रखें।
डिग्री कॉलेज में इंटर नहीं
बताते चलें कि राज्य के डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त हो गयी है। इसलिए किसी भी कॉलेज का चयन छात्र नहीं करेंगे। उनका विकल्प उपलब्ध है, उसका ही चयन छात्र करेंगे। स्कूलों को छात्र सावधानी पूर्वक सोच समझ कर चयन करें।
इंटर में नामांकन के लिए आज से पोर्टल पर शुरू होगा आवेदन
इंटर में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से को शुरू हो जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा व समिति ने इंटरमीडिएट में 2025-26 है. सत्र के नामांकन के बाबत गाइडलाइन जारी की दसवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते ने हैं. ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. 437 के प्लस टू स्कूलों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन होगा.
घोषणा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी की गाइडलाइन
नामांकन के लिए इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान का विकल्प चुनना है. कम से क कम 10 और अधिक से अधिक 20 के विकल्प चुन सकते हैं. एक विद्यालय में 2 एक विषय और एक विकल्प माना जायेगा. परीक्षा समिति ने स्पष्ट गाइडलाइन दी है कि 350 रुपये के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया विज्ञान व कॉमर्स संकाय में नामांकन होगा. नामांकन के लिए एससी को 16, एसटी को 0.1 इबीसी को 18, बीसी को 12, पिछड़ा वर्ग महिला 0.3, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10 प्रतिशत आरक्षण है. दिव्यांग कोटि के 5 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगा. विद्यार्थी 24 से 3 मई तक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा.
एडमिशन कमेटी की बैठक में सीट बढ़ाने पर आज फैसला
बीआरएबीयू के नये गेस्ट हाउस में गुरुवार को एडमिशन कमेटी की बैठक होगी. इसमें विवि के हिंदी, जंतु विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, मनोविज्ञान व भूगोल विभाग के अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे. विवि की ओर से स्नातक के करीब आधा दर्जन विषयों में सीट बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जिन विषयों में छात्र-छात्राओं की रुचि घट रही है, उनकी सीटों से कटौती करके अन्य विषयों में जोड़ा जायेगा.
कॉलेज स्तर पर सीट रिवाइज करने का प्रस्ताव है,
जिस पर एडमिशन कमेटी की मंजूरी लेनी है. विवि में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए समय दिया गया है. इसके बाद विवि की ओर से मेरिट लिस्ट के साथ अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया जायेगा. पिछले सत्र में कुछ विषयों में सीट से कई गुना आवेदन हो गया था. इसके चलते एक सत्र के लिए सीट रिवाइज करना पड़ा था. इस साल विवि की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार करने से पहले ही सीट रिवाइज करने की योजना है. इसको लेकर कॉलेजों से भी सुझाव मांगा गया है.
important link
APPLY ONLINE | CLICK HERE |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
IAS बनना है तो टॉपर का ये बात जरूर मानें | UPSC Result 2025
BSEB Update
- बिहार बोर्ड अब साल में चार बार होगा परीक्षा | अप्रैल मासिक परीक्षा का डेट जारी
- Matric Compartmental-Cum Special Exam Routine 2025
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
- Inter Compartmental-Cum Special Exam Routine 2025
- Inter Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar Board Matric Inter Exam 2026 Update
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2025
- Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2025
Scholarship
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि 2025 | ₹50 हजार के लिए इस दिन से आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
- कक्षा 1 से 12वीं तक के सबका बकाया पैसा आया – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब – बस ये काम करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू