Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024
BSEB UPDATE

Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024

Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024:- बिहार बोर्ड  के आप सभी मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी जो कि, बिहार बोर्ड परीक्षा, 2024 मे बैठने वाले है और बिहार बोर्ड एग्जाम मे टॉप करना चाहते है तो Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024 के तहत बताये जाने वाले सभी बिंदु महत्वपूर्ण है आप कम लिखकर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके बोर्ड परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन कर पायेगे।

  •  Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024?
  • व्याकरण पर विषेश रूप से ध्यान दें
  • सभी प्रश्नो का उत्तर लिखने के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका को स्वंय जाचें
  • कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें
  • कुछ टॉपिक
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

 Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024?

एक नज़र मे पूरा प्रश्न पत्र पढ़ लें परीक्षा शुरु होने से पहले सभी विद्यार्थियो को 10 से लेकर 15 मिनटो का प्रश्न पत्र पढ़ने का समय दिया जायेगा, प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए आपको दिये गये इस समय का सदुपयोग करना होगा और पूरे प्रश्न पत्र को ध्यानपू्र्वक एक नज़र मे पढ़ लेना होगाअन्त आपको साथ ही साथ जो प्रश्न सबसे आसान लगे उस पर आप को टिक मार्क कर लेना होगा।

Board Exam Original Exam Copy OMR Sheet
Board Exam Original Exam Copy OMR Sheet

व्याकरण पर विषेश रूप से ध्यान दें-Bihar Board Exam

गलत रूप से व्याकरण का प्रयोग करना भी कम मार्क्स आने का कारण है। कॉपी जांचकर्ता टीचर अगर कोई वाक्य में व्याकरण का प्रयोग गलत ढंग देखते ही कुछ मार्क्स काट लेता है। इसलिए कोई भी वाक्य को लिखते समय यह ध्यान जरूर रखें कि उसमें कहीं पर व्याकरण का ग़लत इस्तेमाल ना हो।

सभी प्रश्नो का उत्तर लिखने के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका को स्वंय जाचें

  • आपकी परीक्षा मे  समय के अनुसार,  इस गति  से प्रश्नों का उत्तर  देना होगा कि, आपके पास परीक्षा के अन्त मे 10 – 15 मिनट  का समय जरुर बचे,
  •  इस बचे हुए समय में, आपको  अपने लिखें  उत्तर पुस्तिका  का जांच करनी होगी,
  • इस जांच प्रक्रिया में, आपको यह देखना होगा कि, आपके  प्रश्न संख्या व उत्तर संख्या सही लिखा है या नहीं, उत्तर मे कोई मत्वपूर्ण बिंदु छूट तो नहीं गया, निष्कर्ष लिखना रह तो नहीं गया आदि और
  • अन्त में, यदि कहीं पर कुछ  शेष  रह जाता है तो आपको इस समय में उसे  लिख देना

कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें

ज्यादा काट-कूट करने से कॉपी दिखने में बहुत ही खराब लगता है, कॉपी चेक करने वाले टीचर को कॉपी चेक करने में काफी दिक्कत के सामना करना पड़ता है। कॉपी में ज्यादा काट-कूट करने पर कॉपी चेक करने वाले शिक्षक यह सोच लेता है कि इसे उत्तर सही तरीके से लिखना नहीं आता। ज्यादा काट-कूट करने पर टीचर मार्क्स काट लेता है।

कुछ टॉपिक

  • कॉपी में उत्तर अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें
  • प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ कर ही आंसर लिखें
  • Important Points को Underline जरूर करें
  • व्याकरण पर विषेश रूप से ध्यान दें
  • कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें
  • पेपर लिखते समय बिल्कुल शांत रहे
  • जो प्रश्नों का उत्तर सटीक रूप से मालूम है, उन सभी प्रश्नों को पहले हल करें
  • लाल या हरे पेन का इस्तेमाल कभी ना करें
  • उत्तर में अनिवार्य चित्र को जरूर बनाएं
  • चित्रों को बनाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी ध्यान जरूर रखें:-

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

CLASS 10THEXAM
EXAM ROUTINECLICK HERE
QUESTION PAPERCLICK HERE
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिलेगा सलाना डेढ़ लाख से अधिक आय वालों को Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *