HMPV virus से क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? क्या रद्द होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा:-चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) संक्रमण के मामले अपने देश में भी सामने आये है. अब तक देश में 8 बच्चों में संक्रमण पाया गया है. इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसके और भी मामले दिखें, लेकिन थोड़ी एहतियात व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर इसके खतरे को टाला सकता है. इस समय किसी को सर्दी-खांसी हो तो वे विशेष ध्यान रखें. एचएमपीवी से जुड़े सवालों के बारे में बता रहे हैं हमारे विशेषज्ञ|
क्या फिर से लॉकडाउन लग सकता है?
भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है की इस वायरस से रोकथाम के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ हॉस्पिटल में पर्याप्त बेड की व्यवस्था भी किया जा रहा है।
अभी लॉकडाउन लगने की कोई भी स्थिति नहीं है। और यह वायरस ठंड के साथ सक्रिय होता है। अर्थात की जैसे-जैसे ठंड का मौसम जाएगा । वैसे- वैसे इस वायरस का प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा। उसके साथ-साथ यह कोरोना के जैसा खतरनाक भी नहीं है।
बोर्ड परीक्षा पर इस वायरस का कितना असर पड़ेगा?
बोर्ड परीक्षा पर इस वायरस का कोई असर नहीं होगा। एचएमपीवी वायरस के वजह से किसी भी बोर्ड परीक्षा की खास कर बिहार बोर्ड के मैट्रिक इंटर बोर्ड एग्जाम की तारीखों में बदलाव नहीं किया जाएगा।
अतः मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह किसी भी अफवाह से दूर रह कर अपनी परीक्षा की तैयारी करें। आपका परीक्षा निर्धारित समय पर जो रूटीन आया है। उसी के अनुसार होगा।
क्या बोर्ड परीक्षा इसके वजह से आगे बढ़ाया जा सकता है?
इसके साथ-साथ सभी बोर्ड की परीक्षाएं ससमय संचालित होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
हालांकि इस वायरस से जागरूकता और सतर्कता अपनाना जरूरी है। आईए इस वायरस के लक्षण प्रभाव और बचाव के उपाय के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। ताकि आप किसी भी अफवाह से दूर रह कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर पाए।
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस
आमतौर पर वायरस दो प्रकार के होते हैं- ने डीएनए व आरएनए, डीएनए वायरस स्थिर में होते हैं, जिसमें कोई बदलाव नाहीं होता है. वहीं, आरएनए वायरस में म्यूटेशन होता रहता है. एथएमपीवी एक आरएनए वायरस है, जी न्यूमीविरिडे फैमिली से संबंधित है. यह वसन तंत्र से संबंधित इन्फेक्शन को जन्म देता है. इसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ, सर्दी- खांसी और बखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं. चीन में यह वायरस तेजी से फैल रहा है और बच्चों व बूढ़ों को प्रभावित कर रहा है. सीडीसी हर की रिपोर्ट के अनुसार, एचएमपीवी से संक्रमित रस बच्चों में निमोनिया, बुखार, खांसी और सदीं बेसार जैसी समस्याएं ज्यादा आती हैं.
कैसे होता है इस वायरस का प्रसार
- खासने व छोकने से निकलने वाले डॉपलेटस (साथ) से.
- आपसी संपर्क, जैसे-छूने, हाथ मिलाने आदि से. संक्रमित वस्तुओं को छूने के बाद मुंह, नाक या आंख को छूने से.
क्या है इस वायरस के प्रमुख खतरे
निमोनिया
बच्चों-बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग इस वायरस के संक्रमण की वजह से निमोनिया के शिकार हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में फेफड़ों में सूजन हो जाती है और सांस लेने में तकलीफ, घबराहट और शरीर में ऑक्सीजन की कमी जैसी दिक्कते सामने आ सकती है.
ब्रॉन्काइटिस
यह भी सांसों से जुड़ी हुई बीमारी है, जो इस वायरस के कारण हो सकती है. ब्रॉन्काइटिस की वजह से सांस की नली में सूजन व गले में जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इससे खांसी, ज्यादा बलगम बनने जैसी समस्याएं ज्यादा होती है, इस स्थिति में सांस लेने की समस्या कई बार इतनी बढ़ सकती है कि पीड़ित व्यक्ति को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ सकता है|
एचएमपीवी को लेकर मेडिकल कॉलेज में बनेगा 25 बेड का वार्ड
एचएमपीवी वायरस को लेकर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 25 बेड का वार्ड बनाया जायेगा। इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने दी। बताया कि एचएमपीवी वायरस को ले सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार वार्ड बनाया जा रहा है। मेडिकल के अलावा सदर अस्पताल और पीएचसी में भी अलग वार्ड बनाये जायेंगे।
सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार की जा रही तैयारी, सीएस ने अस्पतालों को भेजा पत्र
सीएस डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड को एचएमपीवी वार्ड बनाया जायेगा। पीएचसी में भी डेंगू वार्ड को ही एचएमपीवी वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। बताया कि जिले में अब तक इस बीमारी का एक भी मरीज नहीं मिला है। एसकेएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले सर्दी-खांसी और सांस के मरीजों पर विशेष नजर रखी जायेगी। इस बारे में बुधवार को सभी विभागध्यक्षों के साथ बैठक भी बुलाई गई है।
सांस के रोगियों की बनेगी रोज रिपोर्ट
एसकेएमसीएच अधीक्षक और सीएस ने हर दिन सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। सीएस ने इस बारे में सदर अस्पताल अधीक्षक से लेकर पीएचसी प्रभारी तक सभी को पत्र भेज दिया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी निर्देश दिया है कि सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों का डाटा रोज आईडीएसपी पोर्टल पर अपडेट किया जाये। बता दें कि एसकेएमसीएच में कई महीनों से सांस की बीमारी से ग्रसित मरीजों की रिपोर्टिंग बंद है।
इमर्जेंसी में आने वाले सांस के मरीजों पर रहेगी विशेष नजर
विभाग ने मांगा सांस रोगियों के लिए अभियान का ब्योरा सांस के रोगियों के लिए पिछले वर्ष चलाये गये अभियान का ब्योरा स्वास्थ्य विभाग ने तलब किया है। यह अभियान 2023 नवंबर से 2024 फरवरी तक चलाया गया था। विभाग का कहना है कि इस अभियान की रिपोर्ट अब तक किसी जिले ने नहीं दी है। विभाग ने जल्द से जल्द इस अभियान की रिपोर्ट मांगी है। जिलों को अपनी रिपोर्ट में पांच वर्ष से कम के कितने बच्चों में सांस की बीमारी मिली है, इसकी जानकारी देनी है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
आधार कार्ड से घर बैठे मिल रहा है लोन | एक क्लिक में पैसा आपके खाते में
BSEB Update
- इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार
- एचएमपीवी (HMPV) वायरस का बोर्ड परीक्षा पर क्या होगा असर ? क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र जारी- परीक्षा सेंटर 2025 भी तैयार
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा केंद्र तैयार | ऐसे करें तैयारी | अंतिम टिप्स
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर तैयार- बच्चे हुए समय में ऐसे करें पढाई
Scholarship
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
- बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति का भरमार | जल्दी करें आवेदन
Result
- हिन्दी माध्यम और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बन रहे हैं बीपीएससी टॉपर
- 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड