UPSC Result 2025- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक शक्ति दुबे शोर्ष स्थान पर हैं। गुजरात के सायाजी राव विवि, बड़ौदा से बीकॉम-सीए हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर हैं।
1,009 अभ्यर्थी सफल, इनमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं, 11 साल में छठी बार लड़की ने किया टॉप
तीसरे स्थान पर वीआईटी, वेल्लोर से बीटेक डोंगरे अर्चित पराग हैं। बीते 11 वर्ष में यह छठा और पिछले चार साल में तीसरा मौका है जब लड़की ने टॉप किया। दरअसल, 2013 व 2015 परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव हुए थे। इस बार टॉप-25 में 11 लड़कियां और 14 लड़के हैं। कुल चयनित 1,009 अभ्यर्थियों में 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं।
प्रयागराज की शक्ति टॉप; सीतामढ़ी के राजकृष्ण को 8वीं रैंक
यूपीएससी हर वर्ष आईएएस, आईएफएस व आईपीएस सहित अखिल भारतीय सेवा के लिए तीन चरणों में परीक्षा करवाता है। सिविल सेवा (प्री) पिछले साल 16 जून को हुई। इसके लिए 9,92,599 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 5,83,213 ने परीक्षा दी। सितंबर 2024 में मेन्स परीक्षा में 14,627 उम्मीदवार बैठे। इनमें 2,845 इंटरव्यू के लिए बुलाए गए। सफल उम्मीदवारों में से 335 सामान्य, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग से हैं। सफल उम्मीदवारों में 45 दिव्यांग हैं। टॉप 25 अभ्यर्थी आईआईटी, एनआईटी, बीआईटी, जेएनयू, डीयू, इलाहाबाद विवि और बीएचयू जैसे देश के प्रमुख संस्थानों से हैं। पढ़ें पेज 14 व 17 भी
बिहारः सफल लोगों में 6 इंजीनियर, ज्यादातर ने सेल्फ स्टडी से क्रैक की यूपीएससी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में राज्य में सबसे अच्छा 8 वां रैंक सीतामढ़ी के राजकृष्ण झा का रहा। 13वें स्थान पर बक्सर के हेमंत मिश्रा हैं तो 17वें स्थान पर जमुई की संस्कृति हैं। अधिकांश ने सेल्फ स्टडी के बूते सफलता पाई है। इनमें 6 इंजीनियर हैं। एक लॉ, एक सीए और एक डॉक्टर हैं। पांच ने नौकरी करते हुए रैंक हासिल की। नवादा के रवि राज को 182वां रैंक मिला है। हिंदी माध्यम से पास 40 छात्रों में रवि राज (182) दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप-10 में 7 इंजीनियर, 9 का वैकल्पिक विषय ह्यूमैनिटीज
- शक्ति दुबे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पांचवां अटेम्प्ट।
इलाहाबाद विवि से बीएससी, बीएचयू से एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट। वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध। - हर्षिता गोयल हिसार, हरियाणा तीसरा अटेम्प्ट।
सायाजी राव विश्वविद्यालय, बड़ौदा से बीकॉम और सीए किया। वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध। - अर्चित पराग पुणे, महाराष्ट्र तीसरा अटेम्प्ट।
बीआईटी वेल्लोर, तमिलनाडु से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया। वैकल्पिक विषय दर्शनशास्त्र। - शाह मार्गी चिराग अहमदाबाद, गुजरात। 5वां अटेम्प्ट। गुजरात
टेक्नोलॉजिकल विवि से बीई, वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र - आकाश गर्ग
दिल्ली, दूसरा अटेम्प्ट गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विवि, दिल्ली से बीटेक, वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र रहा - कोमल पूनिया
सहारनपुर (यूपी), तीसरा अटेम्पट। टेनी आईपीएस हैं। आईआईटी रुड़की से बीटेक और वैकल्पिक विषय फिजिक्स रखा। - आयुषी वंसल
ग्वालियर (मप्र), तीसरा अटेम्प्ट ट्रेनी आईपीएस हैं। आईआईटी कानपुर से बीटेक, वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र - राजकृष्ण झा
सीतामढ़ी (बिहार), पांचवां अटेम्प्ट। मोतीलाल एनआईटी, प्रयागराज से बीटेक किया, वैकल्पिक विषय भूगोल। - आदित्य विक्रम अग्रवाल
बहादुरगढ़ (हरियाणा), 5वीं अटेम्प्ट, एनआईटी, प्रयागराज से बीटेक, वैकल्पिक विषय एंथ्रोपोलॉजी (मानवशास्त्र) था - मयंक त्रिपाठीः
कनौज (उत्तर प्रदेश), तीसरा अटेम्प्ट। अभी ट्रेनी आईआरएस हैं। हिंदू कॉलेज, डीयू से फिजिक्स में बीएससी किया। वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध थे।
राज कृष्ण हिंदुस्तान लीवर में कार्यरत हैं
सीतामढ़ी अथरी गांव के राज कृष्ण झा ने यूपीएससी में आठवां स्थान हासिल किया है। वे हिंदुस्तान लीवर कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। पित्ता सुनील झा नेपाल के एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं।
हेमंत यूपी के मिर्जापुर में ट्रेनी एसडीएम हैं
बक्सर यूपी के मिर्जापुर में एसडीएम रहते हुए बक्सर के हेमंत ने यूपीएससी में 13वीं रैंक हासिल की है। राजपुर प्रखंड के कुसुरपा के वे मूल निवासी हैं। पिता ओम प्रकाश भभुआ में शिक्षा विभाग में एपीओ हैं।
जमुई की संस्कृति को मिली 17वीं रैंक
जमुई जमुई की संस्कृति त्रिवेदी को 17वीं रैंक मिली है।। संस्कृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, और मार्गदर्शकों को दिया है। पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है।
यूपीएससीः बिहार के सफल छात्र
- विद्यांशु शेखर झा, दरभंगा
- कल्पना रावत, रोहतास
- प्रिंस राज, वैशाली
- विद्यांशु शेखर झा, दरभंगा 59
- कल्पना रावत,रोहतास 76
- प्रिंस राज, वैशाली 141
- रवि राज, नवादा 182
- सुमित कुमार गुप्ता, पूर्णिया 200
- पारस कुमार, जमुई 269
- तन्मय, पटना 346
- सौरभ सिंह, पु.चंपारण 378
- ईशा रानी, जमुई 384
- सौरव सुमन, वैशाली 391
- सुशांत कुमार, सहरसा 405
- डॉ. आदित्य सिंह, सीवान 545
- संजीव कुमार, पू.चंपारण 583
- शिवम कुमार, सहरसा 740
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
बिहार के सरकारी स्कूल अब हो गया मोर्निंग | नया टाइम टेबल देखें
- Bihar Board Matric Inter Exam 2026 Update
- Inter Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2025
- Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2025