UPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कौन सा परीक्षा कब होगा
EDUCATIONAL NEWS

UPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कौन सा परीक्षा कब होगा

UPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कौन सा परीक्षा कब होगा:-संघ लोक सेवा आयोग ने (यूपीएससी) ने 2026 में होने वाली विभिन्न नियुक्ति परीक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया है। आयोग 24 मई 2026 को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी हो जाएगी।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। तीन फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 21 अगस्त 2026 से शुरू हो जाएगी। परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी। यूपीएससी 2026 के लिए भर्ती प्रक्रिया परीक्षाओं और भर्ती परीक्षणों के लिए दो दिन आरक्षित रखा गया है। 10 जनवरी और 17 जनवरी को आरक्षित तिथि रखा गया था। एनडीए और एनए व सीडीएस परीक्षा (1) 2026 के लिए आवेदन 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन 30 दिसंबर तक कर सकते हैं।

परीक्षा का नामअधिसूचना की तिथिआवेदन की अंतिम तिथिपरीक्षा प्रारंभ होने की तिथि
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि10 जनवरी 2026
यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि17 जनवरी 2026
संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक) परीक्षा 20263 सितंबर23 दिसंबर8 फरवरी 2026
इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 202617 सितंबर7 अक्टूबर28 जून 2026
सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई24 दिसंबर13 जनवरी8 अप्रैल 2026
सीआईएसएफ एसी एलडीसीई-202603 दिसंबर13 जनवरी8 अप्रैल 2026
सीआईएसएफ एसी परीक्षा17 दिसंबर23 दिसंबर2 अगस्त 2026
एनडीए/एनए (2) परीक्षा3 जून1 जुलाई13 सितंबर 2026
सीडीएस (2) परीक्षा3 जून1 जुलाई13 सितंबर 2026
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 202614 जनवरी3 फरवरी24 मई 2026
भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 202614 जनवरी3 फरवरी24 मई 2026
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 202618 सितंबर 2026
भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 202622 नवंबर 2026
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)11 फरवरी3 मार्च21 जून 2026
यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि24 जून 2026
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा 202618 फरवरी10 मार्च26 जून 2026
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 202611 मार्च31 मार्च26 जून 2026
यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित9 अगस्त 2026
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 202613 दिसंबर 2026
एनडीए और एनए परीक्षा (द्वितीय) 202620 मई9 जून
सीडीएस परीक्षा (II) 2026-20 मई20 मई9 जून
एसओ/स्टेनो परीक्षा (2026)
भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा 2026
26 सितंबर
10 अक्टूबर
31 अक्टूबर
22 नवंबर
एसओ, स्टेनो (जीडी-बी, जीडी-1) एलडीसीइ16 सितंबर6 अक्टूबर12 दिसंबर 2026
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *