रात में मुंह में लौंग रखने के फायदे
क्यों रखें लौंग रात में?
आयुर्वेद में लौंग को शक्तिशाली औषधि माना गया है
दांत दर्द से राहत
लौंग का तेल दांतों के दर्द और सूजन में तुरंत आराम देता है
मुंह की बदबू दूर
रातभर लौंग रखने से सांस की दुर्गंध खत्म होती है
पाचन तंत्र मजबूत
सुबह पेट साफ और गैस की समस्या कम
इम्यूनिटी बढ़ाए
लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं
सर्दी-खांसी में लाभ
रात में लौंग रखने से गले की खराश में आराम
नींद बेहतर होती है
लौंग की खुशबू तनाव कम कर गहरी नींद में मदद करती है