हनुमान जी को इलायची चढ़ाने के चमत्कारी लाभ जानिए क्यों मंगलवार और शनिवार को इलायची चढ़ाना माना जाता है अत्यंत शुभ
इलायची का धार्मिक महत्व इलायची को सात्विक, शुद्ध और सुगंधित पदार्थ माना गया है। हनुमान जी को इलायची अर्पित करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
मन की शांति मिलती है इलायची चढ़ाने से मानसिक तनाव कम होता है और मन शांत व स्थिर रहता है।
नकारात्मक शक्तियों से रक्षा मान्यता है कि हनुमान जी को इलायची चढ़ाने से बुरी नजर, डर और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
कर्ज और आर्थिक बाधा में राहत नियमित रूप से इलायची चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याओं में धीरे-धीरे राहत मिलती है।
विवाह और संबंध बाधा में लाभ जिनके विवाह में देरी हो रही हो, उनके लिए यह उपाय शुभ माना जाता है।
कैसे चढ़ाएं इलायची? मंगलवार या शनिवार 5 या 11 हरी इलायची “ॐ हनुमते नमः” मंत्र का जप