Medium Brush Stroke
घर में जूता-चप्पल पहनकर घुसना क्यों है गलत?
धार्मिक दृष्टि से अशुभ
घर को मंदिर माना जाता है। जूते-चप्पल पहनकर प्रवेश करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
वास्तु शास्त्र क्या कहता है?
जूते-चप्पल के साथ घर में प्रवेश करने से वास्तु दोष और धन हानि के योग बनते हैं।
बीमारियों का कारण
जूते-चप्पल के जरिए कीटाणु, बैक्टीरिया और गंदगी सीधे घर में पहुंचती है।
सबसे ज्यादा
असर इन्हें होता है
फर्श पर खेलते बच्चे और बुजुर्ग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं।
घर की पॉजिटिव
एनर्जी बनी रहती है
जूते बाहर रखने से घर का वातावरण शांत और सकारात्मक रहता है।
ये आसान उपाय
दरवाजे के बाहर शू-रैक रखें
घर में अलग चप्पल रखें
बच्चों को शुरू से सिखाएं