ठंडी के दिन में घूमने की सबसे बेहतरीन जगह

सर्दियों में मनाली बर्फ, एडवेंचर और हिल व्यू के लिए सबसे पसंदीदा जगह है।

शिमला की ठंडी हवा और माल रोड की रौनक सर्दियों में अलग ही मजा देती है।

अगर बर्फबारी और स्कीइंग पसंद है, तो गुलमर्ग सर्दियों की बेस्ट डेस्टिनेशन है।

नैनी झील और ठंडी शामें नैनीताल को रोमांटिक ट्रिप के लिए परफेक्ट बनाती हैं।

मसूरी की पहाड़ियाँ और ठंडा मौसम फैमिली ट्रिप के लिए शानदार विकल्प है।

अगर हल्की ठंड में घूमना चाहते हैं, तो जयपुर सर्दियों में बेस्ट रहता है।

ठंडी सुबह, गंगा आरती और आध्यात्मिक शांति के लिए वाराणसी बेहतरीन जगह है।

कम भीड़, सुहावना मौसम और बजट फ्रेंडली ट्रैवल—सर्दी घूमने का सही समय है।