प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ने से अनेकों लाभ
हनुमान चालीसा पढ़ने से मन को शांति और बुरी शक्ति से छुटकारा मिलता है
हनुमान जी के कृपा से हमें आत्मावल और शहंशाह की शक्ति प्राप्त होती है
नियमित पाठ सेपरिवार में सुख शांति सफलता और धन की बरसात होती है
रोजाना पाठ से स्वास्थ्य लाभ औरबुराई हमारे पास नहीं रहती
हनुमान जी के नाम जब से बुरी शक्तियों हमारे आसपास भी नहीं होती
कैसे करें पाठ सही तरीके से
सुबह में स्नान के बाद,शांत मन से लाल आसन पर बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ें।
जो शुद्ध मन से हनुमान जी की जाप करता है उसे पर सदैव हनुमान जी का कृपा बना रहता है