मेकअप की नहीं होगी जरूरत चेहरे पर लगाएं ये चीजें, नेचुरल ग्लो खुद आएगा
बेसन + हल्दी चेहरे का नेचुरल क्लींजर बेसन और हल्दी त्वचा की गंदगी हटाकर रंगत निखारते हैं।
एलोवेरा जेल नेचुरल मॉइस्चराइज़र एलोवेरा चेहरे पर लगाने से ग्लो और सॉफ्टनेस आती है।
शहद नेचुरल फेशियल शहद त्वचा को पोषण देकर नैचुरल चमक देता है।
नारियल तेल (रात में) डीप नॉरिशमेंट सोने से पहले लगाने पर स्किन सुबह दमकती है।
खीरे का रस डार्क सर्कल्स में राहत खीरा ठंडक देता है और आंखों की थकान कम करता है।