अपने फोन में ये सेटिंग करें ऑन- आपका मोबाइल हो जाएगा स्मार्ट

By: arcarrierpoint

On: Saturday, November 15, 2025 6:45 PM

अपने फोन में ये सेटिंग करें ऑन- आपका मोबाइल हो जाएगा स्मार्ट
Google News
Follow Us

अपने फोन में ये सेटिंग करें ऑन- आपका मोबाइल हो जाएगा स्मार्ट:-नया स्मार्टफोन खरीदा है, तो सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना जरूरी है। ये बदलाव आपके फोन की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को दमदार बनाते हैं। हम ऐसी कुछ जरूरी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने नए फोन का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ जरूरी सेटिंग्स एक-एक करके समझें

नए फोन में मजबूत स्क्रीन लॉक जैसे पिन, पासवर्ड, पैटर्न, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक सेट करें। Find My Device फीचर सक्रिय कर दें, ताकि फोन खो जाने पर तलाशने में आसानी हो या आप डाटा सुरक्षित तरीके से डिलीट कर सकें।

ईमेल, बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट्स में ‘टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन’ सेटिंग को सक्रिय करें। यह पासवर्ड के अलावा एक और कोड मांगता है, जिससे अकाउंट हैक होने का खतरा कम हो जाता है।

स्मार्टफोन को सुरक्षित और सुचारू रखने के लिए ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑन करें। इससे नया सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पैच अपने आप इंस्टॉल हो जाते हैं, जिससे फोन हमेशा अपडेट और सुरक्षित रहेगा। सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में ‘ऑटो’ को सक्रिय करें। यह फोन को हैकिंग और एप क्रैश जैसी समस्याओं से बचाता है।

नए फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए बैटरी सेवर मोड ऑन करें और ज्यादा बैटरी खपत करने वालेएप्स की बैकग्राउंड गतिविधियों को सीमित करें। स्क्रीन की ब्राइटनेस को बहुत अधिक न रखें, यह बैटरी ज्यादा खर्च करती है। जीपीएस और लोकेशन सेटिंग्स को केवल जरूरत के समय ऑन रखें। इससे बैटरी बचती है और जल्दी चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती।

हर फोन में कुछ डिफॉल्ट एप्स पहले से इंस्टॉल रहते हैं, जैसे ब्राउजर या मैसेजिंग एप। आप सेटिंग्स में जाकर इन्हें अपनी पसंद के एप से बदल सकते हैं और गैर-जरूरी एप का नोटिफिकेशन बंद करके फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं। ऑफिशियल एप स्टोर से एप्स डाउनलोड करें। अन्य स्रोतों से डाउनलोड किए गए एप्स में वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं, जो फोन की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं।

अपने डाटा का बैकअप क्लाउड में रखें, ताकि किसी भी परेशानी में आपका महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहे। इससे फोन की स्टोरेज भी खाली रहती है और डाटा खोने का डर नहीं रहता।

पब्लिक वाई-फाई या असुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट करते समय सावधान रहें। संवेदनशील काम, जैसे बैंकिंग आदि के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करें और हमेशा भरोसेमंद नेटवर्क का ही चयन करें

अंतिम सलाह

अगर आप ऊपर बताई गई सेटिंग्स ऑन कर लेते हैं, तो—

  • आपका फोन पहले से तेज़ होगा
  • बैटरी ज्यादा चलेगी
  • फोन सुरक्षित रहेगा
  • प्राइवेसी मजबूत होगी

BSEB Update

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

मेकअप की नहीं होगी जरूरत- चेहरे पर लगाए ये चिजें रात में मुंह में लौंग रखने के फायदे यहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता बड्स – 199 में शादी में फिजूल खर्च ऐसे रोके हनुमान जी को इलायची चढाने के लाभ