अपार कार्ड के बिना नहीं होगा एडमिशन और ना ही मिलेगी नौकरी - यहाँ से बनवाये अपार कार्ड
BSEB UPDATE

अपार कार्ड के बिना नहीं होगा एडमिशन और ना ही मिलेगी नौकरी – यहाँ से बनवाये अपार कार्ड

अपार कार्ड के बिना नहीं होगा एडमिशन और ना ही मिलेगी नौकरी – यहाँ से बनवाये अपार कार्ड:-स्कूलों पर सख्ती के बाद अपार कार्ड बनाने में तेजी आई है। पहले जहां राज्य में एक दिन में औसतन 36 से 40 हजार अपार कार्ड बनाए जा रहे थे। वहीं अब इसकी संख्या 90 हजार तक पहुंच गई है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आये हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 13 फरवरी तक करीब एक करोड़ आठ लाख 30 हजार बच्चों का अपार कार्ड बना लिया गया था। मालूम हो कि राज्यभर के 97442 सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ रहे एक करोड़ 85 लाख 51 हजार 807 बच्चों का अपार कार्ड बनना है। अब भी 70 लाख से अधिक बच्चों का अपार कार्ड बनना बाकी है। परिषद ने कहा है कि जो स्कूल अपार कार्ड बनाने में बेहतर कार्य करेंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा|

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आंकड़े के अनुसार हर दिन राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूल से औसतन 10 से 12 हजार अपार कार्ड बनाने के आवेदन आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार केवल 13 फरवरी को राज्यभर के स्कूलों से 12289 अपार कार्ड के लिए आवेदन आए थे।

अपार आईडी एक खास तरह का अल्फान्यूमेरिक कार्ड है जो एक छात्र से जुड़ा होता है। यह डिजिलॉकर इकोसिस्टम तक पहुंचने के लिए एक प्रवेश द्वार होगा जो छात्रों की सभी शैक्षणिक गितिविधियों व शैक्षणिक जीवन की सभी उपलब्धियों व स्वास्थ्य कार्ड जैसी जानकारियों को डिजिटल रूप से स्टोर करेगा।

  • ■ शैक्षणिक रिकॉड तक आसानी तक होगी पहुंच
  • ■ प्रगति को डिजिटली देख सकेंगे बच्चे
  • ■ गलत दस्तावेज के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ा पर लगाम लगेगा
  • ■ सुरक्षित रहेंगे शैक्षणिक रिकॉर्ड
  • ■ नियोक्ता आसानी से अपार संख्या से एक क्लिक में सभी जानकारी इकह्वा कर पाएंगे
  • ■ बच्चों को सीधे सरकारी योजनाओं का मिल सकेगा लाभ
  • ■ 70 लाख से अधिक बच्चों का अब भी अपार कार्ड बनना है बाकी
  • ■ राज्यभर के 97442 स्कूलों में 1.85 करोड़ बच्चे हैं नामांकित APAAR
  • ■ इनमें से एक करोड़ आठ लाख बच्चों का बन चुका है अपार कार्ड

सभी स्कूलों को कक्षावार प्रत्येक विद्यार्थी का प्रोग्रेशन एंट्री अपडेट करना है। स्कूलों की ओर से अपार आईडी बनाने की धीमी गति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 15 दिसंबर तक विद्यार्थियों की अपार आईडी कार्ड बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

वन नेशन वन आईडी की तर्ज पर विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी तैयार की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए अपार आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। अपार आईडी में विद्यार्थियों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा। परमानेंट २ एजुकेशन नंबर (पीईएन) की तर्ज पर तैयार की जा रही अपार आईडी को आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। अपार आईडी की मदद से विद्यार्थी की पूरी एकेडमिक डिटेल आसानी जा रही अपार आईडी को आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। अपार आईडी की मदद से किसी भी विद्यार्थी की पूरी एकेडमिक डिटेल आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक किया जा सकेगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अपार आईडी के माध्यम से रोजगार व अन्य नौकरियों में सेवायोजक को आसानी होगी। अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों के सभी डिटेल आसानी से देखे जा सकेंगे। इसके लिए अलग से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। इस आईडी की मदद से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का आकलन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नौकरी में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी। अपार आईडी की मदद से पढ़ाई छोड़ देने वाले ड्रॉपआउट बच्चों को भी चिह्नित करने में आसानी होगी।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

इंटर मैट्रिक परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू – मार्च में ही रिजल्ट

BSEB Update

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *