इंटर परीक्षा 2025 के छात्र भी फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन
BSEB UPDATE

इंटर परीक्षा 2025 के छात्र भी फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन

इंटर परीक्षा 2025 के छात्र भी फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) अब 11वीं पास आउट छात्र-छात्राओं को भी निःशुल्क कोचिंग का लाभ देगा। जो छात्र-छात्राएं 2025 में इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, समिति के निःशुल्क कोचिंग में तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 28 मार्च तक https://coaching. biharboardonline.com/index पर जाकर छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में आयोजित जेईई व नीट की प्रतियोगिता परीक्षा तथा इंटर के वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होंगे। ये परीक्षार्थी चयन के बाद समिति द्वारा जेईई, नीट के लिए संचालित प्रथम बैच (2023-25) के साथ एक वर्षीय कोर्स में शिक्षण प्राप्त करेंगे। इसमें ऐसे विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करना बेहतर होगा, जो विगत एक वर्ष में किसी भी कोचिंग संस्था से अथवा ऑनलाइन रूप से इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हों।

इच्छुक विद्यार्थी 100 रुपये आवेदन शुल्क साथ 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। चयनित जो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में अन्य विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उन्हें 12वीं में पटना के संबंधित प्लस टू विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा। छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल तथा छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में चयनित छात्रों को बेहतर शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जाएगा।

सत्र 2024- 25 में फर्जी नामांकन रोकने के लिए विद्यालयों को नजर रखनी होगी। इस बाबत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। केवल उन्हीं छात्रों का दाखिला संबंधित विद्यालयों में हो जिसके लिए वो इच्छुक हों। केवल डीबीटी या मुफ्त में पुस्तक लेने के लालच में जो छात्र नामांकन कराना चाहते हैं, उन्हें रोकना होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिन कागजी अभिलेख को देखने की बात कही है उसमें से किसी एक यानी जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल या मिड वाइफ पंजी, आंगनबाड़ी अभिलेख, अभिभावक या माता-पिता द्वारा दिया गया घोषणा पत्र शामिल है। निदेशालय ने विद्यालयों को यह भी निर्देश दिया है कि फर्जी नामांकन रोकने के लिए उक्त कागजों के अतिरिक्त छात्रों के आधार कार्ड पर भी नामांकन लिया जा सकता है।

छात्रों के आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था प्रत्येक प्रखंड के दो-दो माध्यमिक विद्यालयों में निशुल्क विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। उच्चतर कक्षा में नामांकन के दौरान अभिभावक को भी बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जाए और पिछली कक्षा का परीक्षा परिणाम की भी चर्चा अभिभावक से की जाए। अगले सत्र के लिए नामांकन 31 मार्च तक कर लेना है। एक अप्रैल से कक्षाएं शुरू होगी।

सत्र 2023-24 में कुल 23.97 लाख छात्रों के नाम काटे गए थे। इनमें से मात्र 3.98 लाख ही दुबारा छात्रों ने आवेदन देकर नाम लिखवाया था। करीब 20 लाख छात्रों के नाम काटे जाने के बाद भी उन छात्रों ने डीईओ या प्राचार्यों से संपर्क तक नहीं किया।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8 और 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *