इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू | प्रश्नपत्र और परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी
BSEB UPDATE

इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू | प्रश्नपत्र और परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी

इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू | प्रश्नपत्र और परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित होगी। परीक्षा 20 जनवरी तक होगी।

किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र-छात्राएं नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612- 2232227, 2232257 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही परीक्षा केंद्र (गृह केंद्र) होंगे और संस्थान के प्रधान केंद्राधीक्षक के दायित्व में होंगे। परीक्षा में उपयोग होने वाली सामग्री सभी जिलों को भेज दी गई है।

इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से है, लेकिन बुधवार तक 11 केंद्र परीक्षा संबंधित सामग्री नहीं ले गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूल-कॉलेजों से जवाब मांगा है।

प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रश्नपत्र, कॉपी समेत उपस्थिति पत्रक आदि भेजे गए हैं। स्कूलों-कॉलेजों को मंगलवार को ही परीक्षा सामग्री ले जाने का समय दिया गया था। बुधवार तक 11 केन्द्र परीक्षा सामग्री लेने नहीं पहुंचे।

राममनोहर लोहिया कॉलेज, एसआरपीएस स्कूल जैतपुर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कांटा, जनता सीनियर सेकेंड्री स्कूल, हाईस्कूल कांटा, गोड़ीगामा अपग्रेड स्कूल, पारू रामचन्द्रपुर अपग्रेड स्कूल, औराई उर्दू मा.वि., जसौली मोतीपुर मा.वि., अपग्रेड हाईस्कूल देवरिया कोठी, अपग्रेड हाईस्कूल कटारू से जवाब मांगा गया है।

एक फरवरी से इंटर व 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने जा रही है. परीक्षा कदाचारमुक्त हो, इसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए अपील प्रकाशित की जायेगी. कदाचार मुक्त अपील की छायाप्रति केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर चस्पा करेंगे. कदाचार न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी बांट दी गयी है.

परीक्षा केंद्र के बाहर की व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तथा परीक्षा केंद्र के भीतर की व्यवस्था के लिए केंद्राधीक्षक एवं उनके साथ शामिल कर्मी की सामूहिक जिम्मेदारी होगी. कदाचार की स्थिति में नकल करने वाले परीक्षार्थियों एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ-साथ परीक्षा व्यवस्था में जुड़े सभी कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जायेगा और दोषियों को दंडित किया जायेगा. सामूहिक कदाचार होने पर नियमानुसार उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जायेगी.

बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा में केंद्राधीक्षक का दायित्व किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में नहीं देंगे. केंद्राधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र पर आगंतुक का हस्ताक्षर लेंगे. परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति जोनल, सुपर जोनल अधिकारी, राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी से विजिटर रजिस्टर पर भ्रमण के दौरान टिप्पणी प्राप्त करेंगे.

सहायक केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पाली में परीक्षा में सम्मिलित 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों की पहचान उनके एडमिट कार्ड, उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर पर मुद्रित फोटो से स्वयं करेंगे, वीक्षक ओएमआर उत्तर पत्रक व उत्तरपुस्तिका पर किये गये हस्ताक्षर और छात्र के द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक व उत्तरपुस्तिका में निर्देशित स्थान पर दिये गये निर्देश के अनुसार प्रश्न-पत्र क्रमांक एवं प्रश्न पत्र के सेट कोड सही-सही अंकित की गयी है या नहीं, को सूक्ष्मतापूर्वक देखेंगे.

प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक एवं एक कमरे में न्यूनतम दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक करेंगे. चार वीक्षकों पर एक रिलीवर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे. रिलीवरों की ड्यूटी चार्ट में स्पष्ट रूप से कमरे की संख्या अंकित की जायेगी.

केंद्राधीक्षक अपने केंद्र पर वरीयता के आधार पर उप केंद्राधीक्षक के रूप में अपने विद्यालय के वरीय सहायक शिक्षक की नियुक्ति करेंगे. उप केंद्राधीक्षक और केंद्राधीक्षक की सहमति से वीक्षण कार्य के लिए प्रत्येक पाली में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. केंद्राधीक्षक एवं उप केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

पांच सौ तक परीक्षार्थी वाले केंद्र पर एक सहायक केंद्राधीक्षक, पांच सौ से एक हजार परीक्षार्थी पर दो सहायक केंद्राधीक्षक एवं एक हजार से अधिक परीक्षार्थी पर तीन सहायक केंद्राधीक्षक की नियुक्ति की जायेगी, परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जब तक कि परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती है, परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर ही शौचालय जाने की अनुमति होगी.

12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025
सभी विषयों का प्रश्नपत्र
यहां से देखें
WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

Result

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *