उच्च शिक्षा के लिए ऐसे जुटाएं पैसा- कोई भी कोर्स हो फ्री में करें

By: arcarrierpoint

On: Thursday, November 20, 2025 6:18 PM

उच्च शिक्षा के लिए ऐसे जुटाएं पैसा- कोई भी कोर्स हो फ्री में करें
Google News
Follow Us

उच्च शिक्षा के लिए ऐसे जुटाएं पैसा- कोई भी कोर्स हो फ्री में करें:-भारत में 25 फीसदी से ज्यादा छात्र आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। फीस की बड़ी राशि और सीमित संसाधन उनकी पढ़ाई के रास्ते में सबसे बड़ी दीवार बन जाते हैं। यह सिर्फ व्यक्तिगत नुकसान नहीं, बल्कि देश के लिए युवा प्रतिभा को विकसित करने की चुनौती भी है। इस चुनौती को कैसे पार किया जाए? बता रही हैं रुपाली चतुर्वेदी

शिक्षा मंत्रालय की एआईएसएचई 2021-22 रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 4.33 करोड़ छात्र उच्च शिक्षा का विकल्प अपनाया है। हालांकि, यह केवल योग्य आबादी का 27 फीसदी हिस्सा है। यानी उच्च शिक्षा की इच्छुक और योग्य युवा आबादी का बड़ा हिस्सा कॉलेज या यूनिवर्सिटी हैं। तक पहुंच ही नहीं पाता।

सीईएसएस के अध्ययन के अनुसार, लगभग 36 फीसदी युवा स्कूल पूरा होने के बाद उच्च शिक्षा नहीं ले पाते हैं। समस्या केवल अवसरों की कमी से नहीं जुड़ी है, बल्कि बढ़ते शैक्षणिक खचों की भी है, जो लाखों युवाओं को आगे पढ़ने से रोक देते हैं।

साधारण स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स का सालाना खर्च 50,000 से 2 लाख रुपये तक होता है, जबकि प्रोफेशनल कोर्स, जैसे एमबीए, एमटेक, मेडिकल या लॉ में सालाना 5 से 10 लाख रुपये लग जाते हैं। कुछ नामी संस्थानों में पूरा कोर्स 15 से 30 लाख रुपये तक पहुंच जाता है।

2019 से 23 के दौरान आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से 32,186 छात्र ड्रॉप आउट हुए, जिनमें 52 फीसदी पिछड़े वर्ग के थे और 30 फीसदी ने वित्तीय कठिनाई को मुख्य कारण बताया। आईएनएस ओ रिपोर्ट के अनुसार स्कूल शिक्षा में भी ड्रॉप-आउट का प्रमुख कारण आर्थिक परेशानी है, वहीं टियर 2 और 3 के कॉलेजों में हुए शोध बताते हैं कि 40 फीसदी से अधिक छात्र समय पर शुल्क नहीं चुका पाते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों, पिछड़े वर्ग और लड़कियों के लिए स्कूल-कॉलेज से दूरी, संसाधनों की कमी और जानकारी का अभाव भी चुनौती है। इन बाधाओं को पार करने के लिए स्कॉलरशिप, शिक्षा ऋण और डिजिटल प्लेटफॉर्म
का समझदारी से उपयोग कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। सरकारी पहल, जैसे राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान और पीएम स्कॉलरशिप स्कीम इस मार्ग को आसान बनाते हैं।

केंद्र और राज्य सरकारें, साथ ही कई निजी संस्थान, मेधावी छात्रों को ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल और अन्य खचों में मदद करती हैं। जैसे:-

  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी): यह एक ऐसा मंच है, जहां छात्र कई सरकारी छात्रवृत्तियों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं और सभी जरूरी जानकारी पा सकते हैं। वेबसाइट है। scholarships.gov.in
  • इंस्पायर स्कॉलरशिप : मेधावी छात्रों को विज्ञान में उच्च शिक्षा और शोध के लिए वित्तीय सहायता देती है। online-inspire.gov.in
  • एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप: एमटेक और एमई जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक खचों में आर्थिक सहायता देती है। aicte.gov.in
  • नेट जेआरएफ/सीएसआईआर फेलोशिपः उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए शोधार्थियों को मासिक स्टाइपेंड देते हैं।
  • राज्य स्तरीय स्कॉलरशिपः जैसे उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना (scholarship.up.gov.in), हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा छात्रवृत्ति योजना (techedu.hp.gov.in), हरियाणा राज्य मेरिटोरियस इंसेटिव स्कीम (harchhatravratti.higheredu hry.ac.in), बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (pmsonline.bih.nic.in) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (medhasoft.bihar.gov.in)

एक ही फॉर्म से कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। (pmvidyalaxmi.co.in) कम आय वाले परिवारों को व्याज सब्सिडी भी मिलती है। केंद्र सरकार की क्रेडिट गारंटी फंड स्कोम फॉर एजुकेशन लोन छात्रों को बिना गारंटी शिक्षा लोन दिलाने में मदद मिलती है।

एचडीएफसी क्रेडिला, इन क्रेड जैसी वित्तीय संस्थाएं देश विदेश में पढ़ाई के लिए लोन देती हैं। तकनीकी कोर्स में अप्रूवल आसान होता है, जबकि मानविकी या रिसर्च कोर्स के लिए अक्सर को एप्लिकेंट या सिक्योरिटी की जरूरत होती है।

आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय विश्वविद्यालय शोधार्थियों को स्टाइपेंड देते हैं। कई संस्थान मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप से फीस में छूट देते हैं, जबकि कुछ निजी कॉलेज बिना व्याज वाली ईएमआई के जरिए फीस किस्तों में जमा करने की सुविधा देते हैं।

  • रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप scholarships.reliancefoundation.org
  • आदित्य बिड़ला adityabirlascholars.net
  • एसबीआई स्कॉलरशिप sbiashascholar ship.co.in
  • विद्यासारथी स्कॉलरशिप (vidyasaarathi.co.in)

स्वयं (यूजीसी / एआईसीटीई), एनपीटेल, पीएमकेवीवाई, इग्नू अन्य ओपन यूनिवर्सिटी ऐसे मंच हैं, जहां से छात्र अब मुफ्त या कम शुल्क वाले ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से तकनीकी और रोजगार उन्मुख उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल या राज्य की वेबसाइट पर मौके आमतौर से जुलाई से नवंबर के बीच खुलते हैं। राज्य सरकार की योजनाओं और एनजीओ, जैसे टाटा ट्रस्ट, आदित्य बिरला स्कॉलरशिप से अपडेट रहकर आर्थिक मदद का लाभ उठाएं। पहले शर्ते व नियम ध्यान से पढ़ें। किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

मेकअप की नहीं होगी जरूरत- चेहरे पर लगाए ये चिजें रात में मुंह में लौंग रखने के फायदे यहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता बड्स – 199 में शादी में फिजूल खर्च ऐसे रोके हनुमान जी को इलायची चढाने के लाभ