गैर आवासीय फ्री कोचिंग 2026 | Free Jee Neet Coaching:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार के सभी योग्य छात्रों के लिए इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) की तैयारी हेतु दो वर्षीय निःशुल्क गैर-आवासीय कोचिंग (2026–2028) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस योजना के तहत राज्य के 9 प्रमंडलीय जिलों में कोचिंग सेंटर चलाए जाएंगे, जहाँ छात्रों को मुफ्त क्लासरूम कोचिंग, स्टडी मटेरियल, मंथली स्कॉलरशिप, डाउट क्लासेस, AC-Classroom और Digital Board जैसी सुविधाएँ पूरी तरह फ्री दी जाएंगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025
गैर आवासीय कोचिंग संस्थान में दाखिले के लिए 30 तक आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेइइ मेन) व मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) की निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग संस्थान में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. आवेदन 30 नवंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
राज्य के नौ प्रमंडलीय जिले पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर मैं संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन लिये जायेंगे, वेबसाइट https://coach-ing.biharboardonline. com/index पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि
आवेदन करते समय विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार नौ प्रमंडलीय जिले में से किसी एक जिले का विकल्प भर सकते हैं. यह कोर्स दो सालों का होगा. यानी 2026 से 2028 तक का होगा. जेइइ मेन और नीट यूजी 2028 की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा तैयारी करायी जायेगी. दो वर्षों तक प्रति माह एक हजार रुपये कर छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को दी जायेगी.
समिति ने कहा है कि
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. बिहार बोर्ड, सीबीएसइ, आइसीएसइ और अन्य बोर्ड के 10वीं वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले वैसे विद्यार्थी जो 11वीं में बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू विद्यालयों में एडमिशन लेने के इच्छुक हों, वो इसमें पढ़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 50 छात्र-छात्राओं अलग-अलग बैच होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
राज्य के 09 प्रमण्डलीय जिलों यथा- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया एवं मुंगेर में ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क गैर आवासीय अनुशिक्षण (Free Non-Residential Coaching) में आवेदन करने हेतु सूचना (Notice)|
दो वर्षीय (Two Years) Course: 2026-2028
*For JEE 2028
*For NEET – 2028
गैर आवासीय अनुशिक्षण (Non-Residential Coaching) की प्रमुख विशेषताएँ
- देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)
- प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह 1,000/- रूपये (एक हजार रूपये) की छात्रवृत्ति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (दो वर्षों) के लिए दी जायेगी
- IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निः शुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
- सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त
- अपने घर के पास रहते हुए तालिका-1 (Table-l) में अंकित जिले के शिक्षण संस्थान में स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में JEE/NEET का निःशुल्क शिक्षण (Teaching)
- तालिका-1 (Table-1) मे अकित अपने Choice के जिले के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामाकन
- प्रतिदिन पढाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था
- JEE NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
Bihar Board Free JEE/NEET Coaching 2026–28: Updated Coaching Centres List
तालिका-1 (Table-l) कोचिंग सेंटर कहां होंगे?
| जिला | शिक्षण संस्थान का नाम एवं पता |
|---|---|
| पटना | राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर। |
| मुजफ्फरपुर | बी०बी० कॉलेजिएट, मोतीझील |
| छपरा | विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ। |
| दरभंगा | जिला स्कूल, लहेरियासराय। |
| सहरसा | जिला स्कूल, समाहरणालय रोड |
| पूर्णिया | जिला स्कूल, नियर मट्टा बाजार |
| भागलपुर | जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग |
| मुंगेर | जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी |
| गया | हरिदास सेमिनरी +2 विद्यालय, सरकारी बस स्टैंड के समीप |
दो वर्षों तक प्रति माह 1 हजार रूपये (कुल 24,000 रूपये) की छात्रवृत्ति
आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 30.11.2025 तक
पात्रता (Eligibility)
BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11 वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया
- सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा संचालित इस निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 30.11.2025 तक निःशुल्क आवेदन करेंगे। अर्थात् विद्यार्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- विद्यार्थी आवेदन करते समय अपनी सुविधानुसार पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहस्सा, पूर्णिया, भागलपुर, गया एवं मुंगेर जिलों में से किसी एक जिले का विकल्प भर सकते हैं।
- निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन कहाँ करें?
https://coaching.biharboardonline.com
आवेदन कब तक?
30 नवंबर 2025 तक
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं का एडमिट कार्ड / रजिस्ट्रेशन
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
फ्री कोचिंग से क्या मिलेगा?
- JEE/NEET का पूरा सिलेबस
- दो साल तक नियमित क्लास
- Doubt-बैच
- टेस्ट सीरीज
- डिजिटल क्लास
- एक्सपर्ट फैकल्टी
- हर महीने ₹1,000 की छात्रवृत्ति
किसको मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
- आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्र
- ग्रामीण और दूरदराज के विद्यार्थी
- नीट/जेईई की कोचिंग अफोर्ड न कर पाने वाले परिवार
IMPORTANT LINK
| Online Apply Link (ऑनलाइन आवेदन) | Click Here |
| Login / Application Status | Click Here |
| Official Notification | Coaching Notice |
| Official Website | Link |
| Helpdesk / Contact Support | हेल्पलाइन नंबर्स: 0612-2232074, 2232257 |
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |


























