बिहार के सरकारी स्कूल में बड़ा बदलाव | मासिक परीक्षा शुरू | ऑनलाइन हाजरी
EDUCATIONAL NEWS

बिहार के सरकारी स्कूल में बड़ा बदलाव | मासिक परीक्षा शुरू | ऑनलाइन हाजरी

बिहार के सरकारी स्कूल में बड़ा बदलाव | मासिक परीक्षा शुरू | ऑनलाइन हाजरी:-सरकारी स्कूलों में 9वीं व 11वीं की पहली त्रैमासिक परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। समिति ने जिले में उत्तर पुस्तिका भेज दी है, जिसका वितरण 2 व 3 जून को किया जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सभी माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि डीएन हाई स्कूल से उत्तर पुस्तिका खुद या अपने प्रतिनिधि को भेजकर प्राप्त कर लें। 2 व 3 जून को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। डीईओ ने कहा है कि जिले के सभी इंटर व मैट्रिक संस्थान के प्रधान फर्स्ट टर्म की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका का उठान करते समय वर्ग 9 और 11 की छात्र संख्या प्राधिकृत पत्र पर इंटर-मैट्रिक समिति कोड के साथ दर्ज करेंगे। इससे प्रश्न पत्र प्राप्त होते ही परीक्षा कराई जा सकेगी।

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही साथ बच्चों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन हाजिरी बनाने की शुरुआत अगले माह यानी गर्मी की छुट्टी के बाद से शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए जिले के पांच स्कूलों का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है. इन स्कूलों में टैब के माध्यम से केवल कक्षा तीन के बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की शुरुआत कर दी गयी है. ऑनलाइन हाजिरी बनाने के साथ ही इस प्रोजेक्ट को विस्तार देने के साथ ही बच्चों पर नजर बनाये रखने के लिए प्रतिदिन बच्चों की तीन बार ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी. शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को टैब मुहैया कराने के बाद प्रतिदिन तीन बार बच्चों की सामूहिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी.

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार जिन स्कूलों को टैब मुहैया कराया जायेगा. वहां के बच्चों की तीन बार ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी. क्लास टीचर्स अपने क्लास के बच्चों की तस्वीर सामूहिक रूप से अलग-अलग समय पर तीन बार फोटो खींच कर इ-शिक्षाकोष पर अपलोड करेंगे, पहली बार क्लासरूम में बैठे बच्चों की फोटो मॉर्निंग असेंबली के बाद खींची जायेगी. दूसरी तस्वीर लंच ब्रेक के बाद व तीसरी तस्वीर छुट्टी से पहले वाली घंटी में क्लास टीचर्स खींचेंगे.

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अगले महीने से जैविक खेती और बागबानी के गुर सिखाने के लिए स्कूलों में पौधरोपण अभियान शुरू किया जायेगा. जिले के 313 वैसे स्कूल जहां पोषण वाटिका तैयार की गयी वहां स्कूली बच्चे पौधरोपण अभियान के तहत मौसमी सब्जियां उगायेंगे. बच्चों को इसकी जानकारी भी दी जायेगी. मौसम के अनुसार सब्जियों के पौधे लगाने को लेकर अलग-अलग महीने के अनुसार प्लानटिंग चार्ट पहले ही जारी कर दिया गया था. प्लानिंग चार्ट में खरीफ, रबी और जायद में सब्जियां उगाने के लिये जानकारी साझा की गयी है.

अगले महीने से खरीफ क्रॉप उगाने की बारिकियां बच्चों को सिखायी जायेगी. अगले महीने से स्कूलों में चलाये जाने वाले पौधरोपण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जायेगा. इसके तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड से कम से कम एक और अधिक से अधिक पांच स्कूलों का चयन किया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों और प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा.

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

71वीं बीपीएससी में 1250 पद | 30 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा

BSEB Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *