बिहार पंचायत चुनाव के तारिखों का हुआ एलान- यहाँ से देखें पूरी लिस्ट

By: arcarrierpoint

On: Thursday, December 18, 2025 7:40 PM

बिहार पंचायत चुनाव के तारिखों का हुआ एलान- यहाँ से देखें पूरी लिस्ट
Google News
Follow Us

बिहार पंचायत चुनाव के तारिखों का हुआ एलान- यहाँ से देखें पूरी लिस्ट:-बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आयोग के अनुसार बिहार पंचायत आम चुनाव 2026 का आयोजन दिसंबर 2026 से पहले कराया जाएगा। चुनाव से पहले सभी पदों का आरक्षण नए सिरे से तय किया जाएगा, ताकि जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।

नीचे चुनाव से जुड़ी अब तक घोषित प्रमुख तारीखें और चरणबद्ध जानकारी सरल सूची के रूप में दी जा रही है—

राज्य में पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 से पहले होगा। चुनाव नए सिरे से आरक्षण निर्धारण के बाद ही कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि तय समय पर सभी पदों के आरक्षण के निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बुधवार को यह ऐलान किया।

पंचायत आम चुनाव 2026 की अवधि और पदों के आरक्षण के संबंध में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। इसके पूर्व राज्य में पंचायत आम चुनाव 2021 में 11 चरणों में कराए गए थे। निर्वाचित पदधारकों ने दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2022 के पहले सप्ताह तक शपथ ग्रहण किया था।

पंचायतीराज अधिनियम के तहत सभी पदधारकों के कार्यकाल पूरा होने के पहले आम चुनाव कराया जाना जरूरी है। ऐसे में आगामी पंचायत आम चुनाव, 2026 कार्यकाल समाप्ति यानि दिसंबर, 2026 के पहले ससमय संपन्न कराए जाएंगे। इससे पहले नए सिरे से आरक्षण का निर्धारण कर लिया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में पंचायत आम चुनाव मल्टी पोस्ट ईवीएम से कराए जाएंगे। इसमें सभी पदों ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए मतदान मल्टी पोस्ट ईवीएम से होंगे। इस संबंध में पहले ही राज्य सरकार द्वारा नीतिगत निर्णय लिया गया है।

इस बार चुनाव से पहले जहां पर जिस कोटि के प्रत्याशियों के लिए 2021 में पद आरक्षित थे, उसे समाप्त कर जनगणना के आधार पर नये सिरे से आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।

  • त्रिस्तरीय पंचायतों में पदों का आरक्षण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को उसकी जनसंख्या के अनुपात में दिया जाता है।
  • अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत है तो वहां उस कोटि के पदों का आरक्षण भी 25 प्रतिशत होगा।
  • शेष पदों में करीब 20 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के खाते में जाएंगे।
  • पदों का आरक्षण जिला दंडाधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जायेगा।
  • किसी भी ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों का आरक्षण उनके कुल पदों की संख्या के आधार पर तय होगा।
  • मुखिया के पदों का आरक्षण एक पंचायत समिति के अंदर आने वाले ग्राम पंचायतों पर निर्धारित होगा।
  • पंचायत समिति सदस्यों का आरक्षण उस पंचायत समिति के कुल सदस्यों के आधार पर घोषित होगा।
  • प्रखंड प्रमुख पद का आरक्षण हर जिले में उनके कुल पदों की संख्या का 50 प्रतिशत होगा।
  • जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण हर जिले में उनकी कुल संख्या को आधार मानकर किया जाएगा। यह कुल पदों का 50 प्रतिशत रहेगा।
  • जिला परिषद अध्यक्ष के पदों का आरक्षण राज्य में जिला परिषद अध्यक्षों के कुल पदों का 50 प्रतिशत होगा।

बिहार पंचायतीराज अधिनियम, 2006 की धारा 13, 38, 65 एवं 91 के तहत सभी छह पदों के आरक्षण का कार्य संपन्न किये जाने का प्रावधान है। अधिनियम के प्रावधान के तहत दो क्रमिक चुनाव के बाद पदों का नए सिरे से आरक्षण किया जाना है। आयोग के अनुसार, वर्ष 2016 में पंचायत आम चुनाव के पहले पदों का आरक्षण किया गया था। इसके आधार पर दो क्रमिक पंचायत चुनाव यानी वर्ष 2016 एवं 2021 में कराये गए हैं। इस प्रकार, आगामी पंचायत आम चुनाव, 2026 संपन्न कराये जाने के पहले ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों का आरक्षण का कार्य ससमय किया जाएगा।

  • 2021 सप्ताह से जनवरी तक हुआ था शपथग्रहण
  • 11 चरणों में पिछली बार चुनाव कराए गए थे
  • ढाई लाख से अधिक पदों के लिए होगा चुनाव
  • आयोग ने किया तमाम आशंकाओं को खारिज
  1. चुनाव की समय-सीमा:
    • दिसंबर 2026 से पहले पंचायत आम चुनाव
  2. आरक्षण निर्धारण:
    • चुनाव से पहले सभी पदों पर आरक्षण का निर्धारण
    • जनगणना के आधार पर कोटा तय होगा
  3. मतदान प्रणाली:
    • ईवीएम (Electronic Voting Machine) से मतदान
  4. चरणों की संख्या:
    • चुनाव कई चरणों में कराए जाएंगे (संख्या बाद में घोषित)
  5. मतगणना:
    • अंतिम चरण के मतदान के बाद, तिथि बाद में घोषित

नोट: विस्तृत चरणवार मतदान कार्यक्रम (तारीख/जिले/चरण) अलग से अधिसूचना में जारी किया जाएगा।

  • ग्राम पंचायत सदस्य
  • मुखिया
  • पंचायत समिति सदस्य
  • पंचायत समिति प्रमुख
  • जिला परिषद सदस्य
  • जिला परिषद अध्यक्ष
  • SC/ST को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण
  • पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण
  • महिलाओं के लिए 50% आरक्षण (सभी श्रेणियों में)
  • 2021 के पुराने आरक्षण को समाप्त कर नया निर्धारण
  • 2021 में पंचायत चुनाव 11 चरणों में हुए थे
  • मतदान दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक चला था

राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही—

  • जिला-वार चुनाव कार्यक्रम
  • नामांकन तिथि
  • मतदान चरण
  • मतगणना की तारीख
    की विस्तृत सूची जारी करेगा।

यदि आप प्रत्याशी बनने की तैयारी कर रहे हैं या मतदाता हैं, तो:

  • अपने जिले/पंचायत की जानकारी पर नजर रखें
  • आरक्षण सूची जारी होते ही सत्यापन करें
  • आधिकारिक सूचना केवल राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से ही मानें
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

पर्स में रखें ये चिजें- नहीं होगा पैसों की कमी मकर संक्रांति क्यूँ मनाया जाता है घोड़ा क्यों नहीं बैठ पाता? घोड़ा खड़े खड़े क्यों सोता है शनि है भारी तो आज से करें ये उपाय दही हल्दी चेहरा पर लगाने के चमत्कारी फायदे