बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | नया लिंक मिला | अब भरें फॉर्म

By: arcarrierpoint

On: Thursday, May 1, 2025 7:40 PM

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | नया लिंक मिला | अब भरें फॉर्म
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | नया लिंक मिला | अब भरें फॉर्म:-विद्यार्थी ने जिस स्कूल से 10वीं पास की वहीं से 11वीं कर सकेंगे। इंटर में नामांकन को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि अब छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हर पंचायत में माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में अपग्रेड किया जा चुका हैं।

इन उच्च माध्यमिक स्कूलों में बीपीएससी परीक्षा के दो चरणों के जरिए शिक्षक भी नियुक्त हो चुके हैं। निदेशक ने बिहार बोर्ड को निर्देश दिया है कि दूसरे स्कूल में सीट खाली रहने पर ही मेधा सूची के आधार पर नामांकन हो सकेगा। दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए 10वीं के स्कूल से स्थानांतरण प्रमाणपत्र भी छात्र-छात्राओं को देना होगा। दूसरी ओर, अब तक सूबे में स्थानांतरण प्रमाणपत्रों की छपाई नहीं हुई है।

ऐसे में दूसरे प्लस टूस्कूल में नामांकन में अभी कठिनाई का अंदेशा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मार्च में ही बोर्ड रिजल्ट निकलने के बावजूद इंटर में नामांकन पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई व जल्द दाखिले का निर्देश दिया है। निदेशक ने हरसंभव मैट्रिक वाले स्कूल में ही इंटर में दाखिला लेने को कहा है।

इंटर में आवेदन की प्रक्रिया एक सप्ताह पहले शुरू की गई है। हिन्दुस्तान ने इस संबंध में दो दिन पहले खबर छापी थी कि 60 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं दूसरे स्कूल में इंटर में नामांकन को लेकर आवेदन दे रहे हैं। जिले में मैट्रिक में इसबार 70 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें रिजल्ट 85 फीसदी से अधिक रहा था।

अभिभावकों ने कहा कि 400 से अधिक प्लस टू स्कूल में नामांकन का निर्देश मिला है। कई स्कूल अब भी ऐसे हैं जो प्लस टू तो हो गए मगर वहां संसाधान और शिक्षकों की कमी है। ऐसे में मनचाहे स्कूल में छात्र नामांकन क्यों नहीं ले सकते। स्कूल प्रभारियों ने कहा कि अबतक स्थानांतरण प्रमाणपत्र विभाग से नहीं आया है।

  • दूसरे स्कूलों में सीट खाली रहने परही मेधा सूची के आधार पर होगा नामांकन
  • छात्रों को दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए देना होगा स्थानांतरण प्रमाणपत्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा इंटर सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड के द्वारा पोर्टल खोल दिया गया है। मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। 12वीं में स्कूलों में दाखिले के लिए कम से कम दस विकल्प का चुनना अनिवार्य है। अधिकतम 20 स्कूलों के विकल्प चुनने हैं।

बोर्ड ने यह निर्देश दिया है कि कॉलेज चयन से पूर्व बोर्ड के द्वारा 2024 में जारी किया कट ऑफ सूची को देख लें। इसके बाद अपने अंकों को देखते हुए नामांकन के लिए स्कूल की प्राथमिकता का चयन करें। अधिकतम 20 विकल्प और कम से कम 10 विकल्प छात्रों को चुनना होगा। आवेदन के साथ ही 350 रुपये आवेदन शुल्क का जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा फॉर्म को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।

बिहार के सरकारी स्कूलों से मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले छात्रों का उसी स्कूल में 11वीं में दाखिला होगा। इसके लिए छात्रों को फिर से आवेदन नहीं करना होगा। दूसरे स्कूलों में दाखिला के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा। दूसरे स्कूलों में नियम के मुताबिक ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

दूसरे स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों का उसके मूल स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा जारी ट्रांसफर प्रमाण पत्र और स्कूल में नामांकन के लिए तैयार मेधा सूची के आधार पर होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र लिखा है। इसके मुताबिक 11वीं नामांकन के लिए समिति द्वारा संचालित ओएफएसएस पर विद्यार्थियों का आवेदन शीघ्र लेने को कहा गया है।

APPLY ONLINECLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

Bihar board class 11th Admission 2025 | 11th Admission online form 2025

BSEB Update

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment