बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | नामांकन में बडा़ बदलाव | जल्दी देखें

By: arcarrierpoint

On: Monday, June 30, 2025 9:04 PM

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | नामांकन में बडा़ बदलाव | जल्दी देखें
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | नामांकन में बडा़ बदलाव | जल्दी देखें:-सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन के लिए तिथि अंतिम रूप से विस्तारित की गई है।

अतः प्रथम चयन सूची में चयनित सभी विद्यार्थी अब अंतिम रूप से विस्तारित तिथि दिनांक 03.07.2025 तक अपने आवंटित +2 विद्यालय में नामांकन लेंगे।

नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर उपलब्ध है।

+2 विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर प्रतिदिन ऑनलाईन अपडेट करेंगे।

प्रथम चयन सूची के अनुसार नामांकन हेतु अंतिम रूप से विस्तारित तिथि :-दिनांक 03.07.2025 तक
शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net में Login कर सीट update किए जाने की अंतिम तिथि :-दिनांक 04.07.2025 तक
  • उक्त अवधि के दौरान नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों के आवंटित सीट को रिक्त (Vacant) घोषित कर दिया जायेगा और उनका नाम OFSS वेबसाईट से स्वतः हट जायेगा।
  • जो भी सीटें खाली रह जाएंगी, उसे दूसरे विद्यार्थियों को द्वितीय चयन सूची में आवंटित कर दिया जाएगा।

राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन अब तीन जुलाई तक होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इससे पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 28 जून थी, जिसे बढ़ा कर तीन जुलाई कर दिया गया है. मेरिट लिस्ट चार जून को ही जारी की गयी थी. एडमिशन 28 जून तक होना था.

लेकिन स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहने के कारण 22 जून तक एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी. एडमिशन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो पायी थी. नामांकित सूची में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित शिक्षण संस्थान और उनके प्राचार्य पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. नामांकन की प्रकिया के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://ofssbihar.net पर प्राप्त की जा सकती है. कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर-0612-2230009 पर संपर्क किया जा सकता है.

ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, https://ofssbihar.net) पोर्टल पर जाकर स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रथम चयन सूची के आधार पर संबंधित विद्यार्थी को आवंटित शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेना होगा. अगर कोई आवेदक आवंटित संस्थान में एडमिशन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2025-27 में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जायेगा. आगे जो सूची जारी की जायेगी उसमें भी नाम नहीं रहेगा.

वैसे संस्थानों में, जहां 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहां से उन्होंने 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है) का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए प्राथमिकता दी गयी है.

पहली लिस्ट में स्कूल आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे. बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं,

वे पहले संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को तीन जुलाई के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है.

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

कक्षा 1 से 12वीं के बच्चों का ऑनलाइन हाजरी बनेगा | बिहार में खुला सरकारी कोचिंग सेंटर

BSEB Update

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment