मिस्टर बिस्ट हर घंटे कमाते हैं ₹50 लाख
DAILY NEWS

मिस्टर बिस्ट हर घंटे कमाते हैं ₹50 लाख जानिए इनके सफलता की राज

मिस्टर बिस्ट हर घंटे कमाते हैं ₹50 लाख – जून 2024, 26 वर्ष के अमेरिकी यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया कि उन्होंने भारतीय संगीत कंपनी टी-सीरीज के सर्वाधिक सब्स्क्राइबर वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उस समय टी-सीरीज के 26 करोड़ 60 लाख सब्स्क्राइबर थे। उनके इस ट्वीट ने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा दी। क्योंकि टी-सीरीज 2019 से सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाले चैनल के रूप में यूट्यूब पर राज कर रहा था। एक अकेले शख्स ने पूरी कंपनी को पछाड़ दिया था।

हालांकि जिमी डोनाल्डसन, जिन्हें लोग मिस्टर बीस्ट के नाम से जानते हैं, अब इस कंपीटिशन में बहुत आगे निकल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सब्स्क्राइबर्स के मामले में 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन एक समय था यूट्यूब के उनके इस जुनून के लिए मां ने घर से निकाल दिया था। सफल यूट्यूबर बनने के लिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी, जिससे उनकी मां बेहद नाराज हुई थीं। वीडियो बनाने की विशेष शैली के लिए पहचाने जाने वाले मिस्टर बीस्ट अपार संपत्ति के मालिक भी हैं।

अमेरिका में अलग-अलग लोकेशन पर उनके पांच घर हैं। उनके पास टेस्ला की कस्टमाइज कार से लेकर 3 करोड़ की बीएमडब्ल्यू तक है। बटरफ्लाई डोर वाली जर्मन कार बीएमडब्ल्यू i8 उनकी फेवरेट कार है, जिसे उन्होंने बिटकॉइन से खरीदा था। जिमी परोपकारी भी हैं। 2020 में उन्होंने 100 लोगों को करीब 87 करोड़ रुपए दान किए थे। इसके अलावा 2020 में ही हैशटैग (#) टीमट्रीज कैम्पेन के तहत 20 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा किया था।

40 करोड़ सब्स्क्राइबर होने पर यूट्यूब ने उनके लिए विशेष प्ले बटन बनाया है जो पहले किसी यूट्यूबर को नहीं दिया गया

  • जन्म : 7 मई 1998 (27 साल), कंसास, अमेरिका
  • शिक्षा : ग्रीनविले क्रिश्चियन एकेडमी से स्कूली शिक्षा
  • परिवार : मंगेतर थिया बूयसेन
  • संपत्ति : करीब (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार) 8750 करोड़ रुपए

जिमी डोनाल्डसन का जन्म अमेरिका के कंसास में हुआ था। उनकी मां, सुसन डोनाल्डसन एक सिंगल मदर थीं। वे वॉर्डन और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर हैं। जिमी पढ़ाई में औसत थे, लेकिन यूट्यूब और गेमिंग में रुचि रखते थे। 12 साल की उम्र में उन्होंने पहले वीडियो के लिए मां से कैमरा मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। वे इसे समय की बर्बादी मानती थीं।

जिमी ने प्रेमिका थिया बूयसेन के साथ पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी। थिया एक कंटेंट क्रिएटर, गेमर और ह्यूमन कॉग्नीटिव न्यूरोसाइकोलॉजी में मास्टर्स हैं। दोनों की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका में 2022 में हुई थी। दोनों एक द्वीप पर शादी की योजना बना रहे हैं। इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल रहेंगे।

जिमी ने 2012 में यूट्यूब चैनल ‘मिस्टरबीस्ट 6000’ शुरू किया, लेकिन 5 साल तक बड़ी सफलता नहीं मिली। 2017 में उनका ‘काउंटिंग टु 100,000 वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने 40 घंटे तक गिनती की और लाखों व्यूज पाए। आज यूट्यूब पर उनके सर्वाधिक सब्स्क्राइबर हैं। उनकी हर घंटे की कमाई करीब 50 लाख रुपए है।

मिस्टर बीस्ट ने 4 करोड़वें सब्स्क्राइबर को एक साथ 40 कारें दे दी, जिनमें पोर्श से लेकर टेस्ला तक सभी रेंज की कारें थीं। हालांकि उस शख्स को सभी कारें 24 घंटे में दान करनी थीं। बाद में उसे कस्टमाइज टेस्ला कार दी थी। बीस्ट ने अपने 10 करोड़वें सब्स्क्राइबर को आइलैंड गिफ्ट किया था।

मिस्टरबीस्ट के अलावा डोनाल्डसन के चार अन्य यूट्यूब चैनल भी हैं। इनमें बीस्ट फिलेंथ्रोपी (2.8 करोड़ सब्स्क्राइबर), मिस्टरबीस्ट गेमिंग (4.9 करोड़ सब्स्क्राइबर), बीस्ट रिएक्ट्स (3.6 करोड़ सब्स्क्राइबर) और मिस्टरबीस्ट-2 (5.1 करोड़ सब्स्क्राइबर) चैनल हैं। इनके करोड़ों सब्स्क्राइबर्स हैं।

जिमी डोनाल्डसन का बड़ा बिजनेस एम्पायर भी है। फीस्टेबल्स नाम से स्नैक ब्रांड चलाते हैं, जिसका सालाना राजस्व 1750 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मिस्टरबीस्ट लैब खिलौनों की चेन, बीस्ट गेम्स रियलिटी शो और मिस्टरबीस्ट ऑनलाइन स्टोर से वे सालाना करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

बाइक की किमत पर खरिदे कार | ये कार इतना सस्ता मिल रहा है कि बाइक बेच सभी ले रहे कार

कम संसाधन मे रह कर अरबपति कैसे बने? जानिए सुंदर पिचाई से

आ गया टेसला का कार | मात्र इतन रूपये में ये ये फिचर मिल रहा है | टेसला कार अपने से चलने वाली कार

दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना भारत | एक व्यक्ति पर मात्र इतना जमीन पानी और भोजन

इन्हें भी पढ़ें …

इन्हें भी पढ़ें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *