मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएट | सबके लिए यहाँ है नौकरी का भरमार- जल्दी करें आवेदन

By: arcarrierpoint

On: Thursday, July 3, 2025 8:45 PM

मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएट | सबके लिए यहाँ है नौकरी का भरमार- जल्दी करें आवेदन
Google News
Follow Us

मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएट | सबके लिए यहाँ है नौकरी का भरमार- जल्दी करें आवेदन:-बिहार के स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर निकली बंपर भर्ती|

भारतीय वायु सेना ने अग्निष्य के जना के तहत अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. अग्निपथ योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को चार वर्ष की अवधि के लिए सैन्य जीवन का अनुभव प्रदान करना है.

11 से 31 जुलाई, 2025

साइंस विथयों के लिए मैथ्स, फिजिक्स एवं अंग्रेजी विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास करनेवाले या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल /इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स ऑटोमोबाइल /कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/आइटी में इंजीनियरिंग का तीन वर्षीय डिप्लोमा या फिर फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास करनेवाले या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करनेवाले आवेदन के पात्र है. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 2005 से 2 जनवरी, 2009 के बीच हुआ हो.

अग्निवीस्वायु पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी ।पीइटी, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के पहले वर्ष 30,000 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 33,000 रुपये, तीसरे वर्ष 36,500 रुपये और चौथे वर्ष 40,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे,

निर्धारित धात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आधेदन कर सकते है.

विवरण देखें: https://agnipathvayu.cdac. in/AV/img/upcom-ing/AGNIVEER VAYU_02-2026.pdf

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयीं/ विभागों/ कार्यालयों एवं विभिन्न संवैधानिक निकायों/ वैधानिक निकायों/ प्राधिकरणों/न्यायाधिकरणों आदि में मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. साथ ही हवलदार के 1075 पदों पर भी आवेदन मांग गये हैं, जो केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीचीआइसी) और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (सीबीएन), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के तहत सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रुप ‘सी’ के नॉन-गैजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल पद हैं.

24 जुलाई, 2025

मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के पात्र है. आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीचीइ) के आधार पर किया जायेगा, वहीं, हवलदार पदों के लिए सीबीई के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीइटी) शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का भी आयोजन होगा.

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में दो भाग सेशन-1 और सेशन 11 शामिल होंगे. सेशन में न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग के 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे. सेशन 11 जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन का होगा, जिसमें दोनों विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे, परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,

अन्य जानकारी के लिए देखें: https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Notice Boards/Notice of_adv_mts_2025.pdf

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका तलाश रहे युवाओं से इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…

इंने अपने स्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने अंतर्गत आनेवाले पब्लिक सेक्टर बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5208 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर बहाली कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस-सीआरपी पीओ/एमटी-एक्सवी परीक्षा के माध्यम से की जायेगी.

21 जुलाई, 2025.

बैंक का नामपदों की संख्या
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)1000
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)700
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)1000
केनरा बैंक (Canara Bank)1000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया500
इंडियन ओवरसीज बैंक450
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)200
पंजाब एंड सिंध बैंक358
कुल पद5208

लिए योग्यता मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 48,480 से 85,920 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.

इन पदों पर चयन के लिए निर्धारित कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस-सीआरपी पीओ/एमटी-एक्सवी में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 अंकों पर आधारित होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.

निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आइबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है.

विवरण देखें: https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Notification_CRP-PO-XV.pdf

WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BPSC के तहत मैट्रिक इंटर और स्नातक पास के लिए बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment