मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का परीक्षा सेंटर लिस्ट जारी- यहाँ से देखें कहाँ होगा आपका परीक्षा
BSEB UPDATE

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का परीक्षा सेंटर लिस्ट जारी- यहाँ से देखें कहाँ होगा आपका परीक्षा

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का परीक्षा सेंटर लिस्ट जारी- यहाँ से देखें कहाँ होगा आपका परीक्षा:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा इस बार की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 का आयोजन पहली बार राज्य के सबसे बड़े अत्याधुनिक सुविधायुक्त परीक्षा केंद्र ‘बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में आयोजित की जाएगी। इसकी कैपेसिटी 19 हजार है।

13 हजार छात्र-छात्राओं की ऑफलाइन परीक्षा एक साथ यहां एक पाली में हो सकती है। दो पालियों में 26 हजार छात्र-छात्राएं एक बार में परीक्षा दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त 7 हजार विद्यार्थियों की ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली जा सकती है। जैसे सक्षमता परीक्षा या एस-टीईटी की ऑनलाइन परीक्षा यहां आयोजित की जा सकती है। वहीं वैसे स्कूल या कॉलेज जहां परीक्षा की वजह से परेशानी होती है, वहां पर की परीक्षाएं यहां ऑफलाइन आयोजित की जा सकती है।

44 बड़े परीक्षा हॉल, एक हॉल में एक बार में 300 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं: यहां 44 बड़े परीक्षा हॉल हैं। 300 परीक्षार्थी प्रति हॉल में एक बार में परीक्षा दे सकते हैं। यहां एक्लेटर, लिफ्ट, परीक्षा अधिकारियों के लिए कमरे, सीसीटीवी के साथ कंट्रोल रूम, जैमर, बैग स्कैनर व फिरिस्किंग तथा दिव्यांग छात्रों के लिए व्हील चेयर की
सुविधा है। उक्त परीक्षा में चूंकि इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकते हैं, इससे फायदा यह होगा कि राजधानी के स्कूल-कॉलेजों पर से परीक्षा कराने का भार कम होगा। ऑनलाइन परीक्षाएं जब शुरू हो जायेंगी, तो अभी जो प्राइवेट संस्थाओं पर निर्भरता है, वह कम होंगी। परीक्षाओं में पारदर्शिता रहेगी।

कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त केंद्र का उद्घाटन किया था। यहां बिहार बोर्ड के अलावा प्रतियोगिता परीक्षाएं व अन्य किसी भी तरह की परीक्षा के लिए ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरू की जायेगी। फिलहाल यहां ऑफलाइन बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। फर्स्ट फेज का काम पूरा है और सेकेंड फेज का काम भी करीब-करीब पूरा हो चुका है। जल्द ही पूरा परिसर परीक्षा के लिए प्रयोग किया जा सकेगा।

अभी हाल में यहां एक-दो ऑफलाइन परीक्षाएं हुई हैं। अभी सिर्फ ऑफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। जल्द ही ऑनलाइन परीक्षाएं भी शुरू होंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा भवन को काफी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है। वहां सभी तरह की जरूरी सुविधाएं हैं। मैट्रिक व इंटर की 2025 में होने वाली परीक्षाएं पहली बार यहां आयोजित की जायेंगी।

इसके अतिरिक्त जो भी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्था यहां परीक्षा कराना चाहते हैं वे केंद्र के प्रबंधक मोबाइल संख्या 7634086643 अथवा बापू परीक्षा परिसर के हेल्पलाइन नंबर-0612-2310060 से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही ई-मेल helpdeskbapuparisari@gmail.com पर अनुरोध भेज सकते हैं। जल्द ही उसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जायेगी। फिलहाल फोन पर बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए केंद्र चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फ़रवरी 2025 में संभावित इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के लिए जिला केंद्र चयन समिति ने कुल 131 परीक्षा केंद्रों का चयन कर अनुमोदित सूची बिहार बोर्ड को भेजा है।

इसमें इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र चयनित किए गए हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के केंद्रों की संख्या 52 है। इस बार अनुमंडल मुख्यालयों के अतिरिक्त आस-पास के करीब 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थाओं में भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। जिला केंद्र चयन समिति ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में कुल 131 केंद्रों की अनुमोदित सूची बोर्ड को भेज दी है। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय बोर्ड को लेना है। लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले से भेजी गई सूची पर ही बोर्ड की सहमति की मुहर लगेगी।

जिले में संचालित अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। सरकारी व निजी उच्च व मध्य विद्यालयों में ही अधिकांश परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त संबद्धता प्राप्त डिग्री व निजी क्षेत्र के व्यवसायिक पाठ्यक्रम वाले शैक्षणिक संस्थानों में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं। अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने व परीक्षाओं में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ने से इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के केंद्रों में इजाफा हुआ है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में इस बार जहां 40-42 हजार परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है।

सर्वाधिक केंद्र जिला मुख्यालय बेतिया में ही बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट के लिए चयनित कुल 79 परीक्षा केंद्रों में जिला मुख्यालय बेतिया में 56 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 तथा नरकटियागंज में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिए चयनित कुल 52 केंद्रों में जिला मुख्यालय बेतिया में कुल 28 केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेधा दिवस समारोह 2024 का आयोजन 3 दिसंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर किया जाएगा।

इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के 75 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें इंटर के तीनों संकाय में टॉप पांच में 24 विद्यार्थी तो मैट्रिक के टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें इंटर में विज्ञान में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप पांच में आठ व आर्ट्स के टॉप पांच में पांच विद्यार्थी शामिल हैं।

मैट्रिक में राज्यभर में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले विद्यार्थियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाना है। इस मौके पर पर शिक्षा विभाग व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे और विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बोर्ड ने कहा है कि इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के बेहतर संचालन में बेहतर योगदान देने वाले जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

चौथा- पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10- 10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।

इंटर में वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक-एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थानप्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें अपने आगे की पढ़ाई को बेहतर ढंग से जारी रखने के लिए लैपटॉप, किंडल इ बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

RESULT

ADMIT CARD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *