सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक को फ्री किताबें - इस दिन से मिलेगा
BSEB UPDATE

सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक को फ्री किताबें – इस दिन से मिलेगा

सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक को फ्री किताबें – इस दिन से मिलेगा:-सरकारी स्कूलों में बच्चों को अगले सत्र से किताबों के साथ अभ्यास पुस्तिका भी दी जाएगी। विभाग की ओर से पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को किताबों के साथ अभ्यास पुस्तिका देने की योजना तैयार की गई है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही कलरिंग का अभ्यास भी बच्चे कर सकेंगे। अभ्यास पुस्तिका में बच्चों को उत्तर लिखने होंगे, जिससे उनकी प्रैक्टिकल समझ बेहतर होगी। स्कूलों में अभ्यास पुस्तिका की भी नियमित जांच की जाएगी।

शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा में लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इसके तहत अगले सत्र में समय पर बच्चों को किताब उपलब्ध कराने के साथ ही अभ्यास पुस्तिका देने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश नए सत्र में हर हाल में लागू करना होगा।

सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही बच्चों को किताबें वितरित की जाएंगी, ताकि वे वार्षिक परीक्षा से पहले कम से कम 2-3 बार पूरे सिलेबस का अच्छे से रिवीजन कर सकें। पूर्व के वर्षों में सत्र शुरू होने के 4-5 महीने बाद तक अधिकतर बच्चे किताबों का इंतजार ही करते थे।

वहीं, इस बार पढ़ाई के तौर-तरीकों में भी बदलाव किया गया है। बच्चों को रटवाने की बजाय समझाकर पढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे वे परीक्षा में पूछे गए किसी भी तरह के घुमावदार प्रश्नों के सही जवाब दे सकें। इसको देखते हुए अभ्यास पुस्तिका दी जा रही है।

पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को इस सत्र में समय पर किताबें उपलब्ध कराने को लेकर विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। किताबों की छपाई शुरू हो गई है। फरवरी के अंत तक छपाई पूरी हो जाएगी। वहीं, मार्च के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में किताबें पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक एक-तिहाई जिलों में किताबें पहुंच चुकी हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह तक प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में किताबें भेजने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे 1 अप्रैल को नए सत्र के पहले दिन ही छात्रों के बीच किताबों का वितरण किया जा सके।

कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को कंप्यूटर की किताबें दी जाएंगी, जिसमें कंप्यूटर चलाने और उसकी अन्य जानकारियां शामिल होंगी। यह पहल बिहार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और छात्रों में कंप्यूटर की समझ को विकसित करने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया जा रहा है। किताबी शिक्षा के साथ ही छठी कक्षा के बाद से ही कंप्यूटर की पढ़ाई को लेकर भी विभाग की अोर से पहल की गई है। इसके तहत 6ठी से 8वीं के बच्चों के लिए कंप्यूटर की किताब तैयार कराई जा रही है।

राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (नौवीं से 12वीं) के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क किताबें देने की तैयारी है। इसके लिए किताबों का मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है। सभी विषयों की किताबें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में तैयार की गयी हैं। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम की ओर से किताबों की छपाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसपर शिक्षा विभाग की अनुमति ली जा रही है। शिक्षा विभाग की अनुमति मिलने के बाद इस पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद किताबों की छपाई शुरू कर दी जाएगी।

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के नौवीं से 12 वीं के बच्चों को निःशुल्क किताबें देने पर अंतिम मुहर लगने ल पर 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभमिलेगा। इन बच्चों के लिए किताबें इस तरह से तैयार की गयी हैं, जिसमें पन्ना पलटने पर बायीं ओर अंग्रेजी तो दाहिने पेज पर हिन्दी भाषा में पाठ लिखे होंगे।

राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों में अंग्रेजी की भी बेहतर समझ हो, इसी मकसद से दोनों ही भाषाओं में किताबें तैयार की गयी हैं। ताकि, 12 वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों को सहूलियत हो।

पहली से आठवीं कक्षा की तर्ज पर नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को भी निःशुल्क किताबें देने की तैयारी है। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। संबंधित पदाधिकारी बताते हैं कि इस पर अंतिम फैसला होता है तो बिहार देश का पहला राज्य होगा, जहां माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के बच्चों को भी निःशुल्क किताबें दी जाएंगी।

  • कैबिनेट की स्वीकृति के बाद छपाई शुरू कर दी जाएगी
  • पाठ्य पुस्तक प्रकाश निगम ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव
  • नौवीं से 12वीं की सभी किताबों का मॉड्यूल तैयार कर लिया गया
WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *