इंटर का कॉपी जांच समाप्त - कुछ दिनों में आयेगा रिजल्ट
BSEB UPDATE Class - 12th

इंटर का कॉपी जांच समाप्त – कुछ दिनों में आयेगा रिजल्ट

इंटर का कॉपी जांच समाप्त – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चार मार्च को पूरा हो जाएगा। इस बार मूल्यांकन कार्य में अधिक शिक्षक लगाये गये थे। इसके कारण कई विषयों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है।

अंग्रेजी व हिंदी की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त नहीं हुआ है। साइंस व आर्ट्स के कुछ विषयों का मूल्यांकन कार्य बाकी है। समिति ने कहा है कि हर हाल में तय समय पर मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लेना होगा। मूल्यांकन कार्य 24 फरवरी से शुरू हुआ था। अगर कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी रहता है तो छह या सात मार्च तक हर हाल में मूल्यांकन कार्य समाप्त करना होगा।

वहीं, 11 मार्च से टॉपर के इंटरव्यू की तैयारी समिति की ओर से की जा रही है। मूल्यांकन कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। मूल्यांकन समाप्त होने के बाद अंक सत्यापन होगा। इसके बाद टॉपर का इंटरव्यू 11 मार्च से किया जाना संभावित है।

साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट पर मुहर लगेगी। इंटर का रिजल्ट 20 मार्च तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। मूल्यांकन केंद्रों पर प्राप्तांक की ऑनलाइन इंट्री सेम डे करायी जा रही है। इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

जिले में 400 से अधिक परीक्षकों पर प्राथमिकी होगी। इसके लिए इंटर और मैट्रिक कॉपी जांच में योगदान नहीं देने वाले परीक्षकों की सूची बोर्ड को भेजी गई है। इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच जिले में छह केन्द्रों पर चल रही है। इंटर कॉपियों की जांच में एक सप्ताह बाद भी योगदान नहीं देने वाले परीक्षकों की सूची अभी पहले चरण में भेजी गई है। इसके साथ ही मैट्रिक मूल्यांकन केन्द्रों पर भी योगदान नही हैन करत परीक्षकों की सूची मांगी गई है।

इंटर कॉपी जांच की सुस्ती पर बोर्ड ने सख्ती करते हुए मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के डीईओ से ऐसे परीक्षकों की संख्या व नाम-पते के साथ रिपोर्ट मांगी थी। बोर्ड ने मूल्यांकन केन्द्रवार परीक्षकों का नाम मांगा था, जिसके बाद रविवार को सूची भेजी गई है। जिले में मूल्यांकन केन्द्रों पर योगदान नहीं देने वाले में अधिकांश कॉलेज के शिक्षक हैं। इंटर कॉपी जांच में छह मूल्यांकन केन्द्रों पर 1100 परीक्षक लगाए गए हैं, जिसमें 279 ने योगदान नहीं दिया। इस वजह से कॉपी जांच की रफ्तार धीमी है।

मैट्रिक कॉपी जांच में 30 फीसदी से अधिक परीक्षक नहीं पहुंचेः जिले में मैट्रिक कॉपी जांच के लिए छह मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर रविवार तक 30 फीसदी से अधिक परीक्षक नहीं पहुंचे थे। डीईओ ने कहा कि इन सभी परीक्षकों का नाम बोर्ड को भेज दिया गया है।

  • चैपमैन बालिका स्कूलः 199 में 150 ने दिया योगदान
  • आरडीएस कॉलेज : 183 में 141 ने योगदान दिया
  • रामेश्वर कॉलेज : 141 में 110 ने दिया योगदान
  • मारवाड़ी हाईस्कूल : 198 में 146 ने दिया योगदान
  • बीबी कॉलेजिएट : 205 में 158 ने ही दिया योगदान
  • डीएन हाईस्कूल : 174 में 116 ने योगदान दिया

कॉपी जांच का सोमवार को अंतिम दिन है। जिले में अभी भी 60 हजार से अधिक कॉपियां बची हुई हैं। रविवार को अधिकतर केन्द्रों पर 200-300 कॉपियों की ही जांच हो सकी। बिहार बोर्ड की ओर से रविवार को ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन करने के कारण केन्द्रों पर अंक अपलोड की प्रक्रिया नहीं हो सकी। कहीं 10 तो कहीं 12 हजार कॉपियां जांचने को अभी मूल्यांकन केन्द्रों पर बची हुई हैं। जिले से रविवार तक की इंटर कॉपी जांच की रिपोर्ट भेजी गई है। 4 मार्च तक इंटर की सभी कॉपियां जांच लेने का टास्क है। जिले में छह मूल्यांकन केन्द्रों पर अलग-अलग विषयों में 293356 कॉपियां भेजी गई हैं। इनमें 217730 कॉपियां जांची गई, जिनमें अंक अपलोड 214528 का ही हुआ है। केन्द्राधीक्षकों ने कहा कि रविवार को बोर्ड की ओर से ही पोर्टल बंद रखा गया था, जिस कारण मार्क्स पोस्टिंग नहीं हो सकी।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

इंटर में सबको मिल रहा है 10 अंक ग्रेस- कॉपी मूल्यांकन लगभग समाप्त

BSEB UPDATE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

ADMISSION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *