इंटर पास छात्र छात्राओं को मिलेगा इतना राशि | लड़का लड़की सबको मिलेगा | जल्दी देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के टॉप-5 छात्रों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुनी करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बढ़ी हुई पुरस्कार राशि, लैपटॉप, प्रशस्ति-पत्र और मेडल दिया जायेगा.
इंटर में जितने छात्राओं को मिलेगा ₹25000 फर्स्ट सेकंड या थर्ड तीनों को मिलेगा राशिफल|
टॉपर छात्रों की पुरस्कार राशि हुई दोगुनी
बोर्ड ने छात्रों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में की बढ़ोतरी, लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा
राशि का नया निर्धारण
समिति के अनुसार, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को दो लाख रुपये की नकद राशि मिलेगी, जो पहले एक लाख रुपये थी. इसी तरह, द्वितीय स्थान के लिए 1.5 लाख रुपये (पहले 75,000 रुपये) और तृतीय स्थान के लिए एक लाख रुपये (पहले 50,000 रुपये) निधर्धारित किये गये हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले छात्रों को 30,000 रुपये (पहले 15,000 रुपये) की राशि प्रदान की जायेगी.
तीन दिसंबर को होगा सम्मान समारोह:-
बिहार बोर्ड की ओर से सभी पुरस्कार विजेताओं को तीन दिसबर को विशेष सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. बिहार बोर्ड के इस फैसले से मेधावी छात्रों का मनोचल बढ़ेगा और वे भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए और अधिक प्रेरित होंगे.
छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी, 1500 के स्थान पर अब मिलेंगे 2500 रुपये
अब देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह छात्रवृत्ति’ की राशि भी बढ़ा दी गयी है. अब टॉप-5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह की जगह 2,500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी, यह छात्रवृत्ति तीन साल तक स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन लेने वाले छात्रों को मिलेगी. तकनीकी शिक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए चार से पांच वर्ष तक यह सहायता जारी रहेगी.
कंपार्टमेंटल परीक्षा दे परिणाम में कर सकते हैं सुधार
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. अगर इस बार किसी छात्र को इससे कम अंक आया है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपने परिणाम में सुधार.
टॉपर्स का इनाम दोगुना, अब दो लाख मिलेंगे
इंटर में सबसे अधिक वाणिज्य संकाय में 94.77 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। इसमें 34821 में से 32999 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 22379 प्रथम, 9191 द्वितीय और 1429 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में 6,33,896 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 389262 छात्र व 244634 छात्राएं थीं।
सबसे अधिक कॉमर्स से 94.77 प्रतिशत, साइंस में 89.66 और आर्ट्स में 82.75 प्रतिशत उत्तीर्ण
इनमें से 329163 परीक्षार्थी प्रथम, 231457 द्वितीय और 7710 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में 568330 परीक्षार्थी यानी 89.66 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। कला संकाय में 611365 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 230096 छात्र और 381269 छात्राएं हैं। 156937 परीक्षार्थी प्रथम, 266300 द्वितीय और 82647 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कला में 505884 यानी 82.75 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
टॉपर्स का इनाम दोगुना
बिहार बोर्ड ने टॉपर्स का इनाम दोगुना कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि एक लाख से बढ़ाकर टॉपर को अब दो लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरे स्थान को डेढ़ लाख, तीसरे स्थान को एक लाख, चौथे और पांचवे स्थान को 30 हजार रुपाए दिए जाएंगे। साथ ही पुरस्कृत विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिया जाएगा।
छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ेगी
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि के द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को दी जाने वाली ‘बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति’ की राशि भी इस वर्ष से बढ़ाई जा रही है। तीनों संकाय के टॉप पांच छात्र-छात्रा को प्रतिमाह 1500 की जगह अब 2500 रुपए मिलेंगे। यह राशि राज्य या केंद्र सरकार मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ाई के लिए प्रति माह दी जाएगी।
इंटर का रिजल्ट जारी करते शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव एस सिद्धार्थ, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ।
इंटर का रिजल्ट मूल्यांकन के सिर्फ 27 दिनों के भीतर जारी किया गया है। परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हुई थी और 27 फरवरी से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभहुआ। 25 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 68 लाख कॉपियों और 68 लाख ओएमआर शीट्स का मूल्यांकन इस दौरान किया गया। यही वजह है कि लगातार सातवें वर्ष बिहार बोर्ड ने सबसे तेज और पहले रिजल्ट देने का रिकार्ड देश में बनाया है। हालांकि सॉफ्टवेयर का प्रयोग 2020 से रिजल्ट में हो रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि
परीक्षा व्यवस्था में किए गए तकनीक आधारित सुधारों और मल्टीपल इनोवेशन से यह सफलता मिल रही है। इंटर में प्री-प्रिंटेड कॉपी (बारकोड और लिथोकोड का प्रयोग) और ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों के फोटो की व्यवस्था की गई है।
कई नए कंप्यूटराइज्ड फॉर्मेट्स, बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रवृष्टि मूल्यांकन केंद्रों से सीधे कंप्यूटर के माध्यम से की गई। सभी विषयों में प्रश्न पत्रों के 10 सेट कराया गया था। विद्यार्थियों को यूनिक आईडी जारी किया गया था।
स्क्रूिटिनी, कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा के लिए 1 से 8 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, रिजल्ट 31 मई तक
रिजल्ट से जो छात्र-छात्राएं संतुष्ट नहीं हैं वे 1 से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपील कर सकते हैं। वहीं कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा के लिए भी 1 से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसका रिजल्ट भी 31 मई तक हर हाल में जारी कर दिया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं का सत्र बर्बाद नहीं हो और इसी वर्ष वे स्नातक में नामांकन ले सकेंगे
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आपके खाते में भेजा गया। एक क्लिक में देखें
BSEB Update
- इंटर परीक्षा टॉपर लिस्ट देखें | मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2025
- बिहार बोर्ड ने जारी किया ऑफिसियल डेट- कल आएगा रिजल्ट
- इंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्त | टॉपर लिस्ट जारी | एक क्लिक में देखें
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कल – रॉल कोड रॉल नम्बर रखो तैयार
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर टॉपर लिस्ट 2025 | मैट्रिक इंटर का मार्कशीट तैयार- रिजल्ट इस दिन
- 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें
- मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू | टॉपर के पास जा रहा है कॉल – लिस्ट देखें
- कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र – एक क्लिक में देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 तैयार- इस दिन आएगा
Scholarship
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि 2025 | ₹50 हजार के लिए इस दिन से आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
- कक्षा 1 से 12वीं तक के सबका बकाया पैसा आया – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब – बस ये काम करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
Result
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 जारी – यंहा से करें चेक
- BSEB Class 12th Result 2025 – यंहा से देखें
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 का लिंक खुला- एक क्लिक में देखें
- हिन्दी माध्यम और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बन रहे हैं बीपीएससी टॉपर
- 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें