कक्षा 11वीं नामांकन के लिए अब 26 तक करें आवेदन
BSEB UPDATE

कक्षा 11वीं नामांकन के लिए अब 26 तक करें आवेदन

कक्षा 11वीं नामांकन के लिए अब 26 तक करें आवेदन- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) इंटरमीडिएट प्लस टू में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक निर्धारित थी। अब 21 से 26 अप्रैल तक एक और मौका दिया गया है। इंटरस्तरीय संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए ओएफएसएस वेबसाइट (www. ofssbihar.org) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद तिथि में विस्तारित नहीं की जायेगी। आवेदन भरने में किसी प्रकार की जानकारी या समस्या आने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट कक्षा के लिये नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को समिति की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 144/2024 द्वारा सूचित किया गया है कि Online Facilitation System for Students (OFSS) के माध्यम से इंटरमीडिएट कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं अन्य केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाईन नामांकन किया जा रहा है। इन इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए दिनांक 11.04.2024 से 20.04.2024 तक ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसे अन्तिम रूप से दिनांक 21.04.2024 से 26.04.2024 तक विस्तारित किया जाता है।

TYPEOFSS INTER ADMISSION
BOARD NAMEBSEB PATNA
CLASS 11 TH ADMISSIONI.A.,I.Sc.,I.Com.
SESSION2024-26
ONLINE FEE₹350
Online Apply Started On11-04-2024
Last Date For Apply26-04-2024

अतएव इंटरमीडिएट में नामांकन के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2024-2026 के लिए OFSS वेबसाईट www.ofssbihar.org के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि दिनांक-26.04.2024 निर्धारित की गयी है। इस निर्धारित अवधि में सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन भरना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 26.04.2024 के बाद तिथि का विस्तार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाईन नामांकन के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा एक मोबाइल एप द्वारा तैयार किया गया है, जो कि Google Play Store पर OFSS नाम से उपलब्ध है। इस एप का इस्तेमाल Android Smart Phone पर किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से विद्यार्थी – ऑनलाईन आवेदन से संबंधित सूचनाओं एवं अन्य जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य आवेदन प्रपत्र Common Application Form (CAF) भरने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के त्वरित निदान के – लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के हेल्पसेंटर 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

OFSS 11 TH ADMISSIONIMPORTANT LINK
APPLY ONLINELINK1 || LINK2
STUDENTS LOGIN CLICK HERE
FORGOT PASSWORD CLICK HERE
COMMON PROSPECTSDOWNLOAD
COLLEGE WISE SEATVIEW
LIST OF VASUDHA KENDRAVIEW
OFFICIAL NOTIFICATIONDOWNLOAD
COLLEGE WISE CUT OFF MARKSVIEW
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता

ADMISSION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *