घर बैठे करें ये काम | लाखों कमाने का अवसर | सरकार से मिलेगा ₹40 लाख
DAILY NEWS

घर बैठे करें ये काम | लाखों कमाने का अवसर | सरकार से मिलेगा ₹40 लाख

घर बैठे करें ये काम | लाखों कमाने का अवसर | सरकार से मिलेगा ₹40 लाख:-इनकम सोर्सेस आपके लंबे अनुभव के कारण बिना ज्यादा श्रम और निवेश के हो सकती है आय

सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड लोगों के लिए भी कमाई के विकल्प बंद नहीं होते। अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का इस्तेमाल कर सीनियर्स घर में बैठकर भी पैसे कमा सकते हैं। बिजनेस के कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिनके जरिए बिना ज्यादा श्रम और निवेश के नियमित आय बनी रहेगी। इससे उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता भी मिलेगी।

जानते हैं ऐसे ही पांच तरीकों के बारे में, जिन्हें अपनाकर सीनियर सिटीजन अपनी कमाई बरकरार रख सकते हैं…

क्या करेंः अगर आपको पढ़ाने में रुचि है तो ट्यूशन लेना कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है। आप अनअकेडमी, यूडेमी जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा लें।

कैसे करेंः यूडेमी की वेबसाइट पर जाकर आप अपना कोर्स अपलोड करें, जितने लोग कोर्स खरीदेंगे उतनी उतनी कमाई होगी। अनअकेडमी एजुकेटर के जरिए ऑनलाइन कोचिंग ले ले सकते हैं। होम ट्यूशन का विकल्प भी है।

होम ट्यूटर्स की मासिक आय प्रति स्टूडेंट 2 से 5 हजार रुपए तक होती है। ऑनलाइन ट्यूटर का औसत चार्ज 300 रु. प्रति घंटे रहता है। यूडेमी पर जितने कोर्स सेल होंगे, उतनी राशि मिलेगी।

क्या करेंः अपने अनुभव व विशेषज्ञता का लाभ अन्य कंपनियों व लोगों को दें।

कैसे करेंः विज्ञान, फाइनेंस, बैंकिंग, टैक्स जैसे क्षेत्रों में दक्ष सीनियर्स Naukri.com, LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल बनाएं। कई एनजीओ और कंपनियां ऐसे रिटायर्ड लोगों की तलाश में रहती हैं। टैक्स गणना, आइडिया जनरेशन जैसे फ्रीलांस काम भी कर सकते हैं।

फ्रीलांस कामों के लिए आप चार्ज स्वयं तय कर सकते हैं। वहीं कंपनियां काम के आधार पर 10 हजार से लेकर लाखों रुपए का अनुबंध कर सकती हैं|

क्या करेंः अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आपके लिए घर बैठे कमाई के विकल्प खुले हैं।

कैसे करेंः supplier.meesho.com, seller. flipkart.com पर जाएं। यहां अपने आर्ट या क्राफ्ट आयटम्स, कीमत आदि रजिस्टर करें। इसके अलावा Craftsvilla, Amazon Karigar, व्हाट्सएप बिजनेस, फेसबुक से भी आप अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

आप जितने आयटम्स बेचोगे, उतनी कमाई होगी। मीशो अपने सेलर से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेती है। अन्य प्लेटफॉर्म पर 5-15% तक चार्ज संभव है।

क्या करें यदि आपकी अकादमिक योग्यता 10वीं है तो बीमा पॉलिसी बेचने का काम करें।

कैसे करेंः square Insurance, LIC जैसी बीमा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर POSP पर खुद को रजिस्टर्ड करें। 15 घंटे की ट्रेनिंग के बाद POSP लाइसेंस मिलेगा। इसके बाद आप पॉलिसी बेच सकेंगे। आप अन्य बीमा कंपनियों से भी इसी तरह से जुड़ सकते हैं।

आमतौर पर एक पॉलिसी पर 5-25% तक कमीशन मिलता है। योग्यता 10वीं पास होना ही है। आपके पास आधार, पैन, बैंक होना चाहिए।

क्या करेंः अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं तो फूड डिलीवरी कर भी कमा सकते हैं।

कैसे करेंः जोमैटो के पार्टनर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं। वहां रेस्तरां का नाम, पता जैसी डिटेल्स भरें। इसके बाद वेरिफिकेशन होगा। इसमें 4-5 दिन का समय लग सकता है। स्विगी से जुड़ने के लिए भी प्रक्रिया ऐसी ही है। आप टिफफिट, माई फूडी जैसे प्लेटफॉर्म से भी जुड़ सकते हैं।

जितने ज्यादा ऑर्डर होंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी। प्लेटफॉर्म ऑर्डर पर 20-25% शुल्क लेते हैं। लेते हैं। FSSAI का लाइसेंस, पैन, आधार रखना भी जरूरी

मुर्गी पालन योजना

बिहार सरकार ने मुर्गी पालन को बढ़ावा देने और ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुर्गी पालन योजना शुरू की है। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मौके बढ़ाना है।

राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए इसे शुरू किया है। इससे गांवों में आर्थिक मजबूती भी आएगी। इस योजना से स्थानीय स्तर पर अंडा-मांस की आपूर्ति के लिए मार्केट बनाया जाएगा।

इस योजना के तहत बायलर व लेयर मुर्गी पालन के लिए 3 से 40 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा। साथ ही कम ब्याज पर बैंक से लोन भी लिया जा सकता है|

  • 3000 10 लाख 30/40%
  • 5000 48 लाख 30/40%
  • 10000-98 लाख 30/40%

इस योजना के तहत लाभ के लिए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • योजना का लाभ लेने के लिए जमीन होना जरूरी है।
  • आवेदकों के पास बैंक एकाउंट, पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लगान रसीद, एलपीसी, लीज करारनामा, नक्शा आदि लगेगा। इसके अलावा, वित्तीय प्रमाण बैंक पासबुक या एफडी जिसमें योजना की राशि भेजी जा सकेगी।
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

अपना पैसा यहाँ करें निवेश | मिलेगा करोड़ों का रिटर्न

BSEB Update

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *