जमीन सर्वे शुरू- जिले में जमीन सर्वे के लिए गांव का सीमांकन शुरू हो रहा है। पुराने सीमा का सत्यापन कर जमीन की नापी और नक्शा बनाने का काम शुरू होगा।
अबतक 1,111 मौजा का खतियान और दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड
इस दौरान सरकार गांवों में अपनी जमीन भी खोजेगी। गैरमजरूआ आम, गैर मजरूआ मालिक, कैसरे हिंद, बकाश्त भूमि, भू-दान, भू-हदबंदी, बासगीत पर्चा की भूमि, बंदोबस्ती पर्चा की भूमि, वक्फ बोर्ड और धार्मिक न्यास की भूमि का सर्वे सरकार के नाम पर होगा। जिले के सभी 23 अंचलाधिकारियों ने सर्वे कार्यालय को अपने-अपने अंचल के सरकारी जमीन का दस्तावेज उपलब्ध कराया है।
जमीन सर्वे… सरकार गांवों में अपनी जमीन भी खोजेगी, गांव के सीमांकन का काम शुरू
अधिकारियों के मुताबिक सर्वे टीम द्वारा आम लोगों के जमीन के साथ सरकारी जमीन की नापी कर नक्शा बनाया जाएगा। यदि सरकारी जमीन पर कब्जा होगा तो नक्शा के साथ तैयार होने वाले दस्तावेज में अंकित किया जाएगा। इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने पर सरकार के द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
अबतक 4.02 लाख आवेदन आया
जिले में जमीन सर्वे के लिए अबतक 4,02,645 आवेदन आया है। इसमें 3,22,944 आवेदन को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इधर, आम लोगों और सर्वे टीम की सहुलियत के लिए सर्वे कार्यालय के द्वारा 1,111 मौजा का खतियान व दस्तावेज अपलोड करने का काम पूरा लिया गया है।
सर्वे के लिए 4,02,645 लोगों ने दिया आवेदन, इसमें 3,22,944 अपलोड
ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्य जारी
अभी सर्वे के लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन लेने का कार्य जारी है। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक आवेदन जमा करने का समय निर्धारित किया था। लेकिन, सरकार के द्वारा अभी तक पोर्टल बंद नहीं किया गया है। बंदोबस्त पदाधिकारी पटना सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय नीरज कुमार सेठ ने पटना जिले के लोगों से घर बैठे ऑन लाइन आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऑन लाइन आवेदन करने में असमर्थ है वे ऑफ लाइन के माध्यम से शिविर कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।
इस भूमि का सर्वे सरकार के नाम होगा
1- गैरमजरूआ आम
2- गैर मजरूआ मालिक
3- कैसरे हिंद
4- बकाश्त भूमि
5- भू-दान
6-भू-हदबंदी
7- बासगीत पर्चा की भूमि
8- बंदोबस्ती पर्चा की भूमि
9- वक्फ बोर्ड की भूमि
10- धार्मिक न्यास की भूमि
बढ़ी जनसंख्खा के कारण खाता व खेसरा नंबर की संख्या बढ़ेगी
जमीन सर्वे के दौरान खतियान में खाताधारक का नाम बदल जाएगा। कारण, सर्वे कर्मियों द्वारा रजिस्टर वन तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही खाता और खेसरा नंबर पूरी तरह से नया हो जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक पुराने खतियान बनने के समय जनसंख्या कम होने के कारण खाता संख्या और खेसरा नंबर कम था। जनसंख्या बढ़ने के बाद पारिवारिक बंटवारा हुआ है। परिवार की संख्या बढ़ने से खाता नंबर और खेसरा नंबर की संख्या बढ़ेगी।
जिले में 1300 मौजा, सर्वे जारी
पटना जिले के 1300 मौजा में सर्वे चल रहा है। जिले में कुल राजस्व ग्राम की संख्या 1511 हैं। इनमें 41 राजस्व ग्राम टोपो लैंड का हिस्सा है। 170 राजस्व ग्राम नगर निकाय का हिस्सा है। गांव से बाहर रहने वाले लोग वेबसाइट https://dirs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑन लाइन सर्वे के लिए आवेदन दे सकते हैं। यदि दस्तावेज में कोई कमी होगी तो सर्वे अधिकारियों के द्वारा अंचल कार्यालय से दस्तावेज मंगाकर सर्वे का कार्य पूरा करेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
बिहार के सरकारी स्कूल अब हो गया मोर्निंग | नया टाइम टेबल देखें
BSEB Update
- Bihar Board Matric Inter Exam 2026 Update
- Inter Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2025
- Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2025
- कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट कल 29 मार्च को दोपहर में
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट कल होगा जारी -28 मार्च को
- इंटर परीक्षा टॉपर लिस्ट देखें | मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को
- बिहार बोर्ड ने जारी किया ऑफिसियल डेट- कल आएगा रिजल्ट
- इंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्त | टॉपर लिस्ट जारी | एक क्लिक में देखें