Class 10th Biology Objective
Uncategorized

जैव प्रक्रम Class 10th Biology Objective

Biology Chapter -1 जैव प्रक्रम {Class 10th Biology Objective}

जैव प्रक्रम || Class 10th Biology Objective || Class 10th Science

1. पौधों में जाइलम द्वारा पदार्थो का स्थान्तरण होता है ? 

(A) निचे की ओर 

(B) ऊपर की ओर 

(C) ऊपर एवं निचे की ओर 

(D) इनमे से कोई नही 

ANS- (B) ऊपर की ओर 

2. मनुष्य में उत्सर्जी अंग है ?

(A) रक्त 

(B) स्वेद ग्रंथि  

(C) वृक्क 

(D) अग्नासय 

ANS- (C) वृक्क 

3. वृक्क की क्रियात्मक इकाई निम्न में कौन है ?

(A) कार्टेस्क 

(B) नेफ्रान 

(C) पेल्विस 

(D) मेडूला 

ANS- (B) नेफ्रान 

4. विभिन्न क्रियाओ के फलस्वरूप बने हानिकारक पदार्थ को शरीर से बहार निकलने के तंत्र को कहते है ?

(A) पाचन तंत्र 

(B) तंत्रिका तंत्र 

(C) परिसंचरण तंत्र 

(D) उत्सर्जन तंत्र 

ANS- (D) उत्सर्जन तंत्र 

5. एक क्रित्रिक वृक्क नाइट्रोजनी अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से किस क्रिया द्वारा निकलती है ?

(A) पुनरावशोषण 

(B) निस्यन्दन 

(C) आस्तर 

(D) अपोहन

ANS- (D) अपोहन

6. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?

(A) मनुष्य में 

(B) पुरुष में 

(C) काक्रोच में 

(D) स्त्री में 

ANS- (C) काक्रोच में 

7. हरितलवक – 

(A) खाम्भोतक कोशिका में पाए जाते है 

(B) स्पंजी कोशिका में पाए जाते है 

(C) त्वचा कोशिका में पाए जाते है 

(D) इनमे से कोई नही 

ANS- (A) खाम्भोतक कोशिका में पाए जाते है 

8. हरे पौधे में पोषण की कौन सी विधि है ?

(A) प्राणी सम्भोजी 

(B) परपोषी 

(C) परजीवी 

(D) स्वपोषी 

ANS- (D) स्वपोषी 

9. प्रकाश संस्लेषण के लिए निम्न में कौन से कच्चे पदार्थ की अवश्यकता नही है ?

(A) कार्बनडाइ आक्साइड 

(B) आक्सीजन 

(C) जल 

(D) क्लोरोफिल 

ANS- (B) आक्सीजन 

10. कुटपाद किसमें पाया जाता है ?

(A) पैरामिशियम 

(B) युग्लिना 

(C) अमीबा 

(D) कोई नही 

ANS- (C) अमीबा 




11. प्रकाश – संश्लेषण होता है ?

(A) रत में 

(B) दिन में 

(C) रात – दिन 

(D) शुबह – शाम 

ANS- (B) दिन में 

12. क्लोरोफिल वर्णक का रंग कैसा होता है ?

(A) हरा 

(B) नीला 

(C) लाल 

(D) सफ़ेद 

ANS(A) हरा 

13. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है ?

(A) टी. बी. 

(B) मधुमेह 

(C) एनीमिया 

(D) उच्च रक्तचाप 

ANS(C) एनीमिया 

14. कवक में पोषण की कौन सी विधि है ?

(A) स्वपोषी 

(B) मृतजीवी 

(C) सीमभोजी 

(D) कोई नही

ANS- (B) मृतजीवी 

15. आक्जीन है – 

(A) वसा 

(B) एंजाइम 

(C) हार्मोन 

(D) कार्बोहाइड्रेट 

ANS- (C) हार्मोन 

16. स्वपोषी पोषण के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) क्लोरोफिल 

(B) सूर्य का प्रकाश 

(C) जल 

(D) इनमे से सभी 

ANS- (D) इनमे से सभी 

17. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में आक्सीजन बहार निकलता है ?

(A) जल से 

(B) H2O से 

(C) ग्लूकोज से  

(D) कोई नही 

ANS- (A) जल से 

18. मैगनेशियम पाया जाता है ?

(A) क्लोरोफिल में 

(B) लाल रक्त कण में 

(C) वर्णी लावक में 

(D) श्वेत रक्त कण में 

ANS- (A) क्लोरोफिल में 

19. शरीर की सबसे छोटी रक्तवाहिनी क्या है ?

(A) धमनी 

(B) कोशिका 

(C) शिरा 

(D) वैनाकेव 

ANS- (D) वैनाकेव 

20. पौधों में रसारोहन होता है ?

(A) कैमिम्बियम 

(B) कर्टेस्क 

(C) जाईलम 

(D) फ्लोयम 

ANS- (D) फ्लोयम 



21. सैविक का स्राव होता है ?

(A) लार ग्रंथि से 

(B) छोटी अंत के द्वारा 

(C) अग्नाशय के द्वारा 

(D) यकृत के द्वारा 

ANS- (B) छोटी अंत के द्वारा 

22. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का एक उपोत्पादक है ?

(A) पानी 

(B) दुध 

(C) ग्लूकोज 

(D) लवक 

ANS- (C) ग्लूकोज 

23. मानव ह्रदय में पाए जाते है ?

(A) तिन वेश्म 

(B) चार वेश्म 

(C) पांच वेश्म 

(D) दो वेश्म 

ANS- (B) चार वेश्म 

24. पादप में फ्लोयम संवाहक होता है ?

(A) भोजन 

(B) एमिनो अम्ल 

(C) जल 

(D) भूमि 

ANS- (A) भोजन 

25. रक्षी कोशिका कहाँ पाई जाती है ?

(A) जड़ में 

(B) पत्तियों में 

(C) फुल में 

(D) फल में 

ANS- (B) पत्तियों में 




S.N. पाठ का नाम 
1. प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तनतत्वों का वर्गीकरण
2. मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसारClass 10th Biology Objective
3. विधुततत्वों का वर्गीकरण
4. विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव Class 10th Biology Objective
5. उर्जा के स्रोतClass 10th Biology Objective

Class 10th Biology Objective BSEB LATEST UPDATE  – Click Here 

जैव प्रक्रम Class 10th Biology Objective

26.पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?
(a) शिरा
(b) रंध्र
(c) मध्यशिरा
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (b) रंध्र

27. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है
(a) 5X पर
(b) 10X पर
(c) 25X पर
(d) 45X पर

ANS- (b) 10X पर

28 . रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्तं का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?
(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(c) प्लेट लैट्स
(d) लसीका

ANS- (d) लसीका

29. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
(a) फेफड़ों द्वारा
(b) निलय द्वारा
(c) आलिंदों द्वारा
(d) इनमें सभी

ANS- (b) निलय द्वारा

30 . पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(a) जल का वहन के लिए
(b) भोजन का वहन के लिए
(c) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन का वहन के लिए

ANS- (a) जल का वहन के लिए




31. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है?
(a) ADP
(b) ATP
(c) DTP
(d) PDP

ANS- (b) ATP

32. आहारनाल का सबसे लंबा भाग है
(a) ग्रसनी
(b) छोटी आँत
(c) आमाशय
(d) ग्रास नली

ANS- (b) छोटी आँत

33. द्विखण्डन होता है
(a) अमीबा में
(b) पैरामैशियम में
(c) लीशमैनिया में
(d) इनमें से सभी

ANS- (a) अमीबा में

34. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) (a) और (b) दोनों।
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (b) अवायवीय

35. हरे पौधे कहलाते हैं
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) आहार-श्रृंखला

ANS-(a) उत्पादक

36. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) इनमें से सभी

ANS- (d) इनमें से सभी

37. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है?
(a) 30.5 kJ/mol
(b) 305 kJ/mol
(c) 3.5 kJ/mol
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (c) 3.5 kJ/mol

38. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(a) संयोजन क्रिया
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) अपघटन
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (b) प्रकाश संश्लेषण

39 . मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(a) दो
(b) आठ
(c) एक
(d) चार

ANS- (d) चार

40 . मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग- 
(a) 120 mm Hg
(b) 150 mm Hg
(c) 90 mm Hg
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS- (a) 120 mm Hg



41. यकृत से निम्न में कौन-सा रस निकलता है?
(a) लार रस
(b) जठर रस
(c) पित्त रस
(d) आंत्र रस

ANS- (c) पित्त रस

42. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है
(a) हिमोडायलिसिस
(b) डायलाइसेट
(c) सेलोफेन
(d) डायलाइजर

ANS- (a) हिमोडायलिसिस

43. सामान्यतः ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेट में निम्नांकित में कौन उपस्थित नहीं होता है?
(a) ग्लूकोस.
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) ऐमीनो अम्ल
(d) ऐल्ब्युमिन

ANS- (d) ऐल्ब्युमिन

44. जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) पोषण
(d) परिवहन

ANS(b) उत्सर्जन

45. वृक्क की भीतरी नतोदर सतह जहाँ से वृक्क-धमनी वृक्क में प्रवेश करती है तथा वृक्क-शिरा बाहर निकलती है, को क्या कहते हैं?
(a) प्रांतस्थ भाग
(b) अंतस्थ भाग
(c) हाइलम
(d) हेनले का चाप

ANS- (c) हाइलम

46. निम्नलिखित में कौन प्रोटीन एवं ऐमीनो अम्ल के विखंडन से बनता
(a) यूरिक अम्ल
(b) अमोनिया
(c) यूरिया
(d) इनमें सभी

ANS(d) इनमें सभी

47. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?
(a) बबूल
(b) कनेर
(c) पीपल
(d) चीड़

ANS- (d) चीड़

48. मूल रोम पाये जाते हैं?
(a) जड़ में
(b) तना में
(c) दोनों में
(d) कोई नहीं

ANS- (a) जड़ में

49. मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किससे होता है?
(a) वृक्क
(b) त्वचा
(c) फेफड़ा
(d) यकृत

ANS(c) फेफड़ा

50. परागनलिका का बीजाण्ड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है?
(a) एंजाइम
(b) रसायन
(c) प्लाज्मा
(d) रसायन अनुवर्तन

ANS(d) रसायन अनुवर्तन

51. मांसाहारी जंतुओं की छोटी आंत की लंबाई शाकाहारी जंतु की तुलना में
(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) एकसमान होती है
(d) इनमें कोई नहीं

ANS-  (a) कम होती है



One Reply to “जैव प्रक्रम Class 10th Biology Objective

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *