नियंत्रण एवं समन्वय Class 10th Biology Chapter -2 {Class 10th Biology Objective}
नियंत्रण एवं समन्वय || Class 10th Biology Objective || Class 10th Science
1. कौन सी अंत: स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर स्थित होती है ?
(A) गोनेड्स
(B) पिट्युटरी
(C) अग्नाशय
(D) एड्रिनल
ANS- (D) एड्रिनल |
2. जीवो में ध्वनी ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग क्या है ?
(A) प्रकाशग्राही
(B) ध्रणग्राहीं
(C) श्रावणग्राही
(D) स्पर्शग्राही
ANS- (C) श्रावणग्राही |
3. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं ?
(A) भाध्ते तने के अग्र भाग पर
(B) बढती जड़ के अग्र भाग पर
(C) फ्लोएम की संवाहिनी नालियों पर
(D) A और B दोनों पर
ANS- (D) A और B दोनों पर |
4. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं ?
(A) अनिषेक फलन
(B) अनिषेक अन्डपी
(C) अग्र प्रभाविकता
(D) इनमे से कोई नही
ANS- (C) अग्र प्रभाविकता |
5. मनुष्य में शारीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
(A) लीवर (यकृत)
(B) अग्नाशय
(C) अंडाशय
(D) एड्रिनल
ANS- (A) लीवर (यकृत) |
6. गवाईटर अथवा घेंघा पनपता हैं ?
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
ANS- (B) आयोडीन की कमी से |
7. ‘थाय्रक्सिन का श्रवण कहाँ होता है ?
(A) थायराइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण
ANS- (A) थायराइड |
8. मानव में डायलेसिस थैली है ?
(A) नेफ्रान
(B) न्यूरान
(C) दोनों
(D) कोई नही
ANS– (A) नेफ्रान |
9. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान करती है उसे क्या कहते हैं ?
(A) ग्राही
(B) प्रभाविक
(C) उत्तरदायित्व
(D) बेचैनी
ANS- (A) ग्राही |
10. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खली स्थान को क्या कहते हैं ?
(A) द्रुमिका
(B) सिनेटिक दरार
(C) एक्सान
(D) आवेग
ANS- (B) सिनेटिक दरार |
11. मस्तिष्क उत्तरदायी होता है ?
(A) सोचने के लिए
(B) ह्रदय स्पंदन के लिए
(C) शारीर का संतुलन बनाने के लिए
(D) उपयुक्त सभी
ANS- (D) उपयुक्त सभी |
12. बहुकोश्किये जीवो में निम्न में से कौन सा समन्वय पाया जाता है ?
(A) रासायनिक समन्वय
(B) तंत्रिका समन्वय
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नही
ANS- (C) उपयुक्त दोनों |
13. तंत्रिका कोशिका कितने प्रकार के होते है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
ANS- (C) 3 |
14. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
(A) मेरुरज्जु में
(B) मस्तिष्क
(C) पेशी उत्तक
(D) इनमे से कोई नही
ANS- (A) मेरुरज्जु में |
15. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहाँ जाता है ?
(A) जनन ग्रंथि
(B) पियूष ग्रंथि
(C) थायराइड ग्रंथि
(D) इनमे से कोई नही
ANS- (A) जनन ग्रंथि |
16. अंत: स्रावी ग्रंथिया होती हैं ?
(A) नलिकाविहीन
(B) नालिकयुक्त
(C) दोनों
(D) कोई नही
ANS- (A) नलिकाविहीन |
17. अग्नाशय द्वारा कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ?
(A) इन्सुलिन
(B) ग्लुकागौन
(C) दोनों
(D) कोई नही
ANS- (C) दोनों |
18. अनुकुंचन गारी किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?
(A) छुई-मुइ पर
(B) घृत कुमारी पर
(C) कैंडुला पर
(D) कैक्टस पर
ANS- (A) छुई-मुइ पर |
19. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?
(A) पाचन तंत्र
(B) परिसंचरण तंत्र
(C) उत्सर्जन तंत्र
(D) श्वसन तंत्र
ANS- (C) उत्सर्जन तंत्र |
20. इन्सुलिन की कमी से कौन सा रोग होता हैं ?
(A) एड्स
(B) बेरी – बेरी
(C) घेंघा
(D) मधुमेह
ANS- (D) मधुमेह |
21. लीडिंग कोशिकाए कहाँ मिलती हैं ?
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) पियूष ग्रंथि में
(D) परावटू ग्रंथि में
ANS- (A) वृषण में |
22. एड्रोजेन क्या है ?
(A) नरलिंग हार्मोन
(B) स्त्रीलिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) पाराथायराइड हार्मोन
ANS– (A) नरलिंग हार्मोन |
23. निम्न में कौन तंत्रिका का एक भाग है ?
(A) मस्तिष्क
(B) रीढ़
(C) रज्जू
(D) ये सभी
ANS- (D) ये सभी |
24. इनमे से कौन सा बुद्धि और चतुराई का केंद्र हैं ?
(A) सेरिबेलम
(B) मेडुला
(C) सेरीब्रम
(D) कापर्स कैलोसम
ANS– (C) सेरीब्रम |
25. इनमे से कौन फल पकाने के लिए उपयुक्त हैं ?
(A) आक्जिन
(B) जिबरेलिंस
(C) एथिलीन
(D) साईटोकाईनिन
ANS– (C) एथिलीन |
26. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
ANS– (A) उपचयन |
1. | प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तन |
2. | मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार |
3. | विधुत |
4. | विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव |
5. | उर्जा के स्रोत |
BSEB LATEST UPDATE – Click Here
नियंत्रण एवं समन्वय Class 10th Biology Objective
27. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c) अनुमस्तिष्क
(d) इनमें से सभी
ANS– (c) अनुमस्तिष्क |
28. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क
(a) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(b) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(c) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है।
(d) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
ANS– (b) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है |
29. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(a) वमन
(b) चबाना
(c) लार आना
(d) हृदय का धड़कना
ANS– (b) चबाना |
30. निम्नलिखित में से कौन ऐच्छिक क्रिया है?
(a) डर जाना
(b) छींक आना
(c) खाना
(d) चौंक जाना
ANS– (c) खाना |
31. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है।
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से
ANS– (b) आयोडीन की कमी से |
32. मानव में डायलिसिस थैली है
(a) नेफ्रॉन
(b) न्यूरॉन
(c) माइटोकॉण्डिया
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS– (a) नेफ्रॉन |
33. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं?
(a) खारा जल में
(b) शुद्ध जल में
(c) गंदा जल में
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS– (b) शुद्ध जल में |
34. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है
(a) टी.बी.
(b) मधुमेह
(c) एनीमिया
(d) उच्च रक्त चाप
ANS– (c) एनीमिया |
35. कौन-सी ग्रंथि अन्तःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों है?
(a) गुर्दा
(b) यकृत
(c) एड्रीनल
(d) अग्नाशय
ANS– (d) अग्नाशय |
36. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि है।
(a) मेडुला
(b) एड्रिनल
(c) थाइरॉइड
(d) पिट्यूटरी
ANS– (d) पिट्यूटरी |
37. पौधों में समन्वय होता है
(a) रासायनिक विधि के द्वारा
(b) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
(c) कोशिकांग के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS– (a) रासायनिक विधि के द्वारा |
38. जैविक क्रियाओं के बीच समुचित समायोजन हेतु तंत्रों का एक साझा कार्य करना कहलाता है
(a) नियंत्रण
(b) समन्वय
(c) समन्वय तथा नियंत्रण
(d) उद्दीपन
ANS– (b) समन्वय |
39. निस्सल कणिकाएँ पाई जाती हैं।
(a) नेफ्रॉन में
(b) न्यूरॉन में
(c) न्यूक्लियस में
(d) नॉब्स में
ANS– (b) न्यूरॉन में |
40. उच्च स्तरीय जंतुओं में तंत्रिका तंत्र का निर्माण होता है
(a) मस्तिष्क के द्वारा
(b) मेरुरज्जु द्वारा
(c) विभिन्न प्रकार के तंत्रिकाओं द्वारा
(d) इनमें सभी द्वारा
ANS– (d) इनमें सभी द्वारा |
41. रक्त में कैल्सियम की मात्रा का नियंत्रण निम्नांकित में किस अंतःस्रावी ग्रंथि द्वारा होता है?
(a) एड्रीनल.
(b) थाइरॉइड
(c) पाराथाइरॉइड
(d) अंडाशय
ANS– (c) पाराथाइरॉइड |
42. वृषण द्वारा स्रावित हॉर्मोन को कहते हैं।
(a) टेस्टोस्टेरॉन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) प्रोलेक्टीन
ANS– (a) टेस्टोस्टेरॉन |
43. निम्नांकित फाइटोहॉर्मोन्स में किसे फल पकानेवाला हॉर्मोन कहा जाता है?
(a) ऐबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) ऑक्सिन
(d) साइटोकाइनिन
ANS– (b) एथिलीन |
44. कलियों की वृद्धि और बीजों के अंकुरण को रोकनेवाला हॉर्मोन है
(a) ऐबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) जिबरेलिन्स
(d) इनमें कोई नहीं
ANS– (a) ऐबसिसिक एसिड |
45. निम्नलिखित में कौन-सा पादप हॉर्मोन है?
(a) इंसुलिन
(b) थाइरॉक्सीन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) साइटोकाइनिन
ANS– (d) साइटोकाइनिन |
46. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है?
(a) ऑक्जिन की तरह
(b) जिबरेलिंस की तरह
(c) साइटोकाइनिन की तरह
(d) वृद्धिरोधक
ANS– (d) वृद्धिरोधक |
47. बीजरहित पौधों के उत्पादक में ये सहायक होते हैं
(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्जिन
(c) जिबरेलिन्स
(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
ANS– (d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों |
48. मस्तिष्क का कौन-सा भाग हृदय-स्पंदन तथा श्वसन गति की गति को नियंत्रित करता है?
(a) सेरीब्रम
(b) मेडुला
(c) सेरीबेलम
(d) डाइनसेफलॉन
ANS– (b) मेडुला |
49 . हाइड्रा में क्या नहीं पाया जाता है?
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c) मुख
(d) स्पर्शक
ANS– (a) मस्तिष्क |
50. ADH हॉर्मोन कौन सावित करता है?
(a) थाइराइड
(b) पीयूष
(c) अण्डाशय
(d) वृषण
ANS– (b) पीयूष |
51. निम्नलिखित में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है?
(a) मिठाई देखकर मुँह में पानी आना
(b) छींक का आना
(c) आँखों का झपकना
(d) इनमें सभी
ANS– (d) इनमें सभी |
52. जब पौधों पर प्रकाश पड़ता है तो ऑक्सिन का विसरण प्ररोह के किस भाग की ओर होता है?
(a) छायावाले भाग की ओर
(b) प्रकाशवाले भाग की ओर
(c) स्तंभ-शीर्ष की ओर
(d) इनमें सभी ओर
ANS– (a) छायावाले भाग की ओर |