नीट यूजी 2024 रिजल्ट - देखिए बिहार के छात्रों का जलवा - Neet Ug Topper list
BSEB UPDATE

नीट यूजी 2024 रिजल्ट – देखिए बिहार के छात्रों का जलवा – Neet Ug Topper list

नीट यूजी 2024 रिजल्ट – नीट यूजी में बिहार के छात्रों का डंका बजा है। इस बार कुल 14 छात्रा और 53 छात्रों ने रैंक एक हासिल किया है। इन सभी को 720 में 720 अंक प्राप्त हुए हैं। इनमें से बिहार के भी चार छात्रों को 720 अंक मिले हैं। इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है। करीब 24 लाख छात्र नीट यूजी में शामिल हुए थे। नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है।

एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट ऑफ भी जारी किया है। इस साल सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ बढ़ गया है। 769222 छात्राओं व 547036 छात्रों ने सफलता हासिल की: स साल 13,16,268 लाख छात्रों ने नीट पास किया है। 547036 छात्र, 769222 छात्राएं और 10 थर्ड जेंडर उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि पिछले साल 11.45 लाख उत्तीर्ण हुए थे। कुल 20.38 लाख ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था। इस बार 2406079 छात्र पंजीकृत हुए हैं। वहीं, परीक्षा में 23,33,297 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 13,16,268 छात्र सफल हुए।

नीट यूजी की परीक्षा पांच मई को आयोजित की गयी थी। रिजल्ट 14 जून को जारी होना था, लेकिन तय समय से 10 दिन पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया। एनटीए ने नीट यूजी की प्रोविजन आंसर की 29 मई को जारी की थी। इसके बाद उम्मीदवारों को इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए एक जून तक का समय दिया गया था। एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की, उसके तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल नीट यूजी के लिए रिकॉर्ड 23.50 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था

इस साल नीट यूजी का कटऑफ में वृद्धि हुई है। अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बात करें तो कटऑफ 145-129 है। पिछले साल यह 136-107 था। इस साल अनारक्षित, ईडब्लूएस के लिए कटऑफ पसेंटाइल 50 और कटऑफ स्कोर 164 गया है। वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की पसेंटाइल 40 और कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी की पर्सेटाइल 40, कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी की पसेंटाइल 40 वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर, ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पसेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए 40 और कटऑफ स्कोर 145 से 129 रहा। एससी-पीडब्ल्यू की पसेंटाइल 40 कटऑफ स्कोर 145 से 129 व एसटी-पीडब्ल्यूडी के लिए पसेंटाइल 40 व कटऑफ स्कोर 141-129 रहा।

रामदयालुनगर के सिद्धार्थपुरम निवासी दिव्यांश चंद्र ने नीट में सफलता प्राप्त की है. दिव्यांश को कुल 674 अंक मिले हैं. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 12440 और जेनरल ईडब्ल्यूएस रैंक 1447 मिला है. दिव्यांश को भौतिकी में 99.88, रसायनशास्त्र में 98.11 और बायोलॉजी में 98.18 समेत कुल 99.46 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. दिव्यांश के पिता वीरेंद्र सिंह कृषि विभाग में पदाधिकारी और मां डॉ अन्नु कुमारी मनोविज्ञान विभाग में प्राध्यापक हैं. दिव्यांश ने बताया कि स्वाध्याय व निरंतर अध्ययन से बदौलत सफलता मिली. इसमें माता- पिता की भी अहम भूमिका रही.

आमगोला में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ईशा को नीट में सफलता मिली है. ईशा को कुल 99.13 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. ईशा को देशभर में 19895 व ओबीसी कोटि में 8769 वां स्थान मिला है. भौतिकी में 99.13, रसायनशास्त्र में 98.82 और बायोलॉजी में 97.13 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है. ईशा के पिता कृष्णा कुमार किराना दुकान चलाते हैं. वहीं मां गीता पूर्व में निजी स्कूल में शिक्षक रहीं हैं. ईशा प्रो. विजय जायसवाल की भतीजी है. प्रो. जायसवाल ने बताया कि काफी मेहनत के बाद ईशा को सफलता मिली है. इसने परिवार का मान बढ़ाया है.

जीरोमाइल की रहनेवाली आद्या भारद्वाज को नीट की परीक्षा में सफलता मिली है. आद्या को 668 अंक प्राप्त हुए हैं. आद्या ने ऑनलाइन क्लास व सेल्फ स्टडी के बल पर सफलता पायी है. आद्या को भौतिकी में 99.51, रसायनशास्त्र में 97.33 व बायोलॉजी में 99.14 समेत कुल 99.31 परसेंटाइल अंक मिले हैं. सामान्य कोटि में आद्या देश भर में 15699 और कैटगरी रैंक में 6712वें स्थान पर रही. आद्या की मां डॉ भावना प्रसिद्ध साहित्यकार हैं. वहीं पिता डॉ अनिल कुमार सर्जन हैं. बिटिया की सफलता पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया है.

परिश्रम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में बाजी मारी है. संस्थान के टॉपर आयुष कुमार को 691 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं अंजली कुमारी को 660, यशस्विनी जीत को 660, प्रियांशु राज को 655, मयंक कश्यप को 651, समृद्धि राज को 620, लावाण्या प्रिया को 619 और प्रज्ञा सिंह को 601 अंक प्राप्त हुआ है. संस्थान के निदेशक विश्व प्रताप सिंह व अभिषेक चंद्रा ने सफल हुए स्टूडेंट्स की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

गोल इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट 2024 के रिजल्ट में ऑल इंडिया में टॉप रैंकर्स देने की परंपरा को जारी रखते हुये मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्थान की ओर से बताया गया कि इस वर्ष भी नीट में बिहार के अधिकतर टॉपर्स गोल इंस्टिट्यूट के हैं. केशव सौरव समदर्शी ने 715, गौरव कुमार ने 710, शुभम कुमार 710, निखिल कुमार 706, सौरव कुमार 705, सैफ अली 705,

मेहता 702, मो. इर्तजा जावेद 700, शुभ कुमार ने 700 अंक प्राप्त किया है. 715 अंक प्राप्त करने वाले केशव सौरव समदर्शी ने कहा कि गोल संस्थान एक परिवार की तरह केयर किया और क्वालिटी शिक्षण एवं नीट के नये पैटर्न पर आधारित गोल का टेस्ट के द्वारा प्रैक्टिस से भी काफी सहायता मिली है. गोल इंस्टिट्यूट के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के अथक प्रयास, संस्थान के टीम वर्क एवं अभिभावकों का गोल के प्रति विश्वास का प्रतिफल है.

नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी हो गया. मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा. संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि टॉप परफॉमर्स में द्रोण ने कुल 720 अंकों में 715 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 63, प्रियांश ने 710 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 56, शिवनंदन ने 710 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 172, सुरभी ने 700 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 680, संजीव ने 695 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 1047, रजत ने 695 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 1064 एवं सुनिल ने 690 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 1986 हासिल किया है.

जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों के परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली को दिया. जायसवाल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का नीट यूजी का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा उन्हें हताश व निराश नहीं होना चाहिए, मेंटर्स एडुसर्व द्वारा नीट यूजी 2025 के लिए नया टारगेट बैच छह से 13 जून से प्रारंभ किया जायेगा.

एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट पास की है. इस साल करीब 24 लाख बच्चे नीट यूजी में शामिल हुए हैं. नीट यूजी में पास होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कटऑफ भी जारी किया है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ बढ़ा दिया गया है. नीट रिजल्ट में बिहार के स्टूडेंट्स का डंका बजा है. इस बार नीट में कुल 14 महिला उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है और 53 पुरुष उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं 67 स्टूडेंट को रैंक 1 मिला है. इन सभी स्टूडेंट्स को 720 अंक में 720 अंक प्राप्त हुए हैं. इनमें से बिहार के भी चार स्टूडेंट्स डेंट्स को 720 में 720 अंक प्राप्त हुए हैं.

इस साल 13,16,268 स्टूडेंट्स ने नीट पास की है. नीट यूजी में इस बार कुल 5,47,036 छात्र व 7,69,222 छात्राएं और 10 थर्ड जेंडर के विद्यार्थी पास हुए हैं. बता दें कि पिछले साल 11.45 लाख उम्मीदवार पास हुए थे. वहीं कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था. इस बार 24,06,079 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं. वहीं, परीक्षा में 23,33,297 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 13,16,268 स्टूडेंट्स सफल हुए, एनटीए ने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं.

इस साल नीट के लिए रजिस्ट्रेशन में 16.85% की वृद्धि हुई है. इस साल परीक्षा के लिए कुल 24,06,079 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि पिछले साल 20.59 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस साल मेल उम्मीदवारों की संख्या 1029154 जबकि साल 2023 में 889428 थी. नीट परीक्षा में मेल उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में 15.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इस साल फीमेल कैंडिडेट्स की सख्या 1376831 रही है, वहीं 2023 में फीमेल उम्मीदवारों की संख्या 1168411 थी. इस साल नीट परीक्षा में फीमेल उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में 15.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

पटना के मीठापुर के रहने वाले केशव सौरभ समदर्शी ने 715 अंक लाकर ऑल इंडिया 98 रैंक प्राप्त टॉप 100 में जगह बनायी है. यह उनका चौथा प्रयास था. उन्होंने गोल इंस्टीट्यूट में मेडिकल की तैयारी कोचिंग का सहारा लेकर मुकाम हासिल किया है. इनके पिता संजय कुमार बिजनेसमैन और माता गायत्री देवी गृहणी है. वह दो भाई बहन है. इसका श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों देते हैं.

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

CLASS 11TH

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

बिहार पुलिस – सिपाही बहाली परीक्षा का फिर से डेट जारी – पढीए पुरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *