पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 में नामांकन सत्र 2024-28
BSEB UPDATE

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 में नामांकन सत्र 2024-28

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 में नामांकन सत्र 2024-28:-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-28 में चार वर्षीय स्नातक च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में नामांकन प्रक्रिया 2 मई से प्रारंभ हो जाएगी। इसकी तैयारी विवि में की जा रही है। पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5500 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे। व्यवसायिक कोर्स में नियमित रूप से तीन वर्षीय वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत साथ-साथ आवेदन लिए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 30 जून तक खत्म कर करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ होगी। चार जुलाई से कक्षाएं चलने लगेगी|

छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि अंकों के आधार पर कटऑफ तय करते हुए नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन में नई आरक्षण नियमावली के तहत 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में घोषित कैलेंडर के अनुसार ही नामांकन लिए जाएंगे। पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से 25 अप्रैल से आरंभ होंगे।

इसमें ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ से लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर कॉलेजों में नामांकन होंगे। नामांकन प्रक्रिया जून में खत्म हो जाएंगी। जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे।

विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित चार राउंड की नामांकन प्रक्रिया होगी। इसके बाद जिन-जिन महाविद्यालयों में सीटें बची होंगी, वहां नामांकन प्रक्रिया मॉपअप राउंड से होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से ही समय निश्चित किए जाएंगे। इसके बाद कॉलेज खाली सीटों के विरुद्ध आवेदन लेकर कटऑफ के अनुसार नामांकन लेंगे।

कला26286
विज्ञान 20080
कॉमर्स एकाउंट6335
कॉमर्स कॉरपोरेट112
कला7196
विज्ञान4761
कॉमर्स एकाउंट941
कॉमर्स कॉरपोरेट00
कला12845
विज्ञान8970
कॉमर्स एकाउंट5410
कॉमर्स कॉरपोरेट160
कला13105
विज्ञान9486
कॉमर्स एकाउंट3700
कॉमर्स कॉरपोरेट00

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता

BSEB UPDATE

ADMISSION

SCHOLARSHIP


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *